उदय कोटक, अशोक खड़े समेत 4 बिजनेस लीडर को मिला पद्म पुरस्कार; बैंकिंग, सोलर व इंजीनियरिंग सेक्टर से नाता

पद्म पुरस्कार 2026 का ऐलान कर दिया गया है. ट्रेड एंड इंडस्ट्री कैटेगरी से इस पुरस्कार के लिए उदय कोटक, अशोक खड़े और सत्यनारायण नुवाल के नाम शामिल हैं. वहीं, टी. टी. जगन्नाथन को मरणोपरांत यह सम्मान दिया जायेगा. इन उद्योगपतियों को बैंकिंग, मैन्युफैक्चरिंग और औद्योगिक विकास में अहम योगदान के लिए पद्म पुरस्कार से नवाजा जाएगा.

उदय कोटक, अशोक खड़े समेत 4 बिजनेस लीडर को मिला पद्म पुरस्कार; बैंकिंग, सोलर व इंजीनियरिंग सेक्टर से नाता
4 बिजनेसमैन को मिलेगा पद्म पुरस्कार

पद्म पुरस्कार 2026 का ऐलान कर दिया गया है. ट्रेड एंड इंडस्ट्री कैटेगरी से देश के उद्योग जगत की जानी-मानी हस्तियों उदय कोटक, अशोक खड़े, सत्यनारायण नुवाल और मरणोपरांत टी. टी. जगन्नाथन को पुरस्कार दिया गया है. इन सभी उद्योगपतियों और उद्यमियों को देश की अर्थव्यवस्था, बैंकिंग, सोलर, मैन्युफैक्चरिंग और औद्योगिक विकास में अहम योगदान के लिए पद्म पुरस्कार से नवाजा गया. इस सूची में मरणोपरांत सम्मान पाने वाले टी. टी. जगन्नाथन का नाम भी शामिल है, जिन्हें उनके दीर्घकालिक इंडस्ट्रियल योगदान के लिए यह सम्मान दिया गया.
1 / 5
उदय कोटक, अशोक खड़े समेत 4 बिजनेस लीडर को मिला पद्म पुरस्कार; बैंकिंग, सोलर व इंजीनियरिंग सेक्टर से नाता
उदय कोटक — पद्म भूषण (ट्रेड एंड इंडस्ट्री)

उदय कोटक भारत के प्रमुख बैंकर और कोटक महिंद्रा बैंक के संस्थापक हैं. उन्होंने एक नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी को देश के अग्रणी प्राइवेट सेक्टर बैंकों में बदल दिया . भारतीय बैंकिंग और फाइनेंशियल सर्विसेज सेक्टर में उनके योगदान को व्यापक रूप से सराहा जाता है. वे RBI और सरकार की कई उच्चस्तरीय समितियों में भी अहम भूमिका निभा चुके हैं. फाइनेंशियल इन्क्लूजन और कैपिटल मार्केट्स के विकास में उनका योगदान उल्लेखनीय माना जाता है.


2 / 5
उदय कोटक, अशोक खड़े समेत 4 बिजनेस लीडर को मिला पद्म पुरस्कार; बैंकिंग, सोलर व इंजीनियरिंग सेक्टर से नाता
अशोक खड़े — पद्म श्री (ट्रेड एंड इंडस्ट्री)

अशोक खड़े महाराष्ट्र के औद्योगिक क्षेत्र से जुड़े प्रमुख उद्यमियों में शामिल हैं. उन्होंने मैन्युफैक्चरिंग और ट्रेड सेक्टर में लंबे समय तक योगदान दिया है. DAS Offshore) के एमडी के रूप में उन्होंने तेल और गैस क्षेत्र (Oil & Gas Sector) के बुनियादी ढांचे के निर्माण में बड़ा योगदान दिया है. MSME सेक्टर के विकास और स्थानीय उद्योगों को बढ़ावा देने में उनकी भूमिका मानी जाती है. रोजगार सृजन और क्षेत्रीय औद्योगिक विकास में उनका योगदान उल्लेखनीय रहा है. इंडस्ट्री एसोसिएशनों के जरिए उन्होंने नीति स्तर पर भी सक्रिय भूमिका निभाई है.

3 / 5
उदय कोटक, अशोक खड़े समेत 4 बिजनेस लीडर को मिला पद्म पुरस्कार; बैंकिंग, सोलर व इंजीनियरिंग सेक्टर से नाता
सत्यनारायण नुवाल — पद्म श्री (ट्रेड एंड इंडस्ट्री)

सत्यनारायण नुवाल को उद्यमिता और औद्योगिक विस्तार में योगदान के लिए पद्म श्री से सम्मानित किया जायेगा. उन्होंने मैन्युफैक्चरिंग और ट्रेड से जुड़े व्यवसायों के विकास में अहम भूमिका निभाई है. नुवाल सोलर इंडस्ट्रीज इंडिया के चेयरमैन हैं. क्षेत्रीय सप्लाई चेन और लोकल इंडस्ट्री इकोसिस्टम को मजबूत करने में उनका योगदान माना जाता है. उन्होंने रोजगार के अवसर बढ़ाने में भी भूमिका निभाई है. उनके लंबे औद्योगिक योगदान के चलते उन्हें यह सम्मान दिया गया है.
4 / 5
उदय कोटक, अशोक खड़े समेत 4 बिजनेस लीडर को मिला पद्म पुरस्कार; बैंकिंग, सोलर व इंजीनियरिंग सेक्टर से नाता
टी. टी. जगन्नाथन (मरणोपरांत) — पद्म श्री (ट्रेड एंड इंडस्ट्री)

टी. टी. जगन्नाथन भारतीय उद्योग जगत में एक सम्मानित नाम रहे हैं. उन्होंने हेवी इंजीनियरिंग और इंडस्ट्रियल मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में महत्वपूर्ण योगदान दिया. उन्हें रसोई घरों में ‘प्रेशर कुकर’ को लोकप्रिय बनाने के लिए जाना जाता है. ‘प्रेस्टीज’ ब्रांड के जरिए उन्होंने आम घरों तक पहुंच बनाई थी. उनके नेतृत्व में कंपनी ने तकनीकी नवाचार और उत्पादन क्षमता के विस्तार पर काम किया. उन्हें भारत के रसोई घरों में ‘प्रेशर कुकर’ को लोकप्रिय बनाने के लिए जाना जाता है. ‘प्रेस्टीज’ ब्रांड के जरिए उन्होंने भारतीय मध्यम वर्ग के जीवन को आसान बनाया वे दीर्घकालिक निवेश और मजबूत औद्योगिक आधार के समर्थक रहे. उनके निधन के बाद उन्हें मरणोपरांत पद्म श्री से सम्मानित किया जायेगा.
5 / 5