Umang Shukla

Umang Shukla

SEBI ने डिफॉल्टर ब्रोकर Karvy Stock Broking Ltd (KSBL) के निवेशकों के लिए अपने दावे दायर करने की समय सीमा बढ़ाकर 31 दिसंबर 2025 कर दी है. अब इस नई तारीख के सामने आने से निवेशकों को राहत मिलेगी क्योंकि जिन्होंने किसी कारणों के चलते अब तक दावा दायर नहीं किया था उन्हें नया मौका मिला है. दरअसल दावा दायर करने की आखिरी डेट जून 2025 में बीत चुकी है और नई समय सीमा से आना राहत की खबर मानी जा रही है.