Economic Survey 2026: IND-US ट्रेड डील इस साल होने की उम्मीद, FY-27 में 6.8-7.2 % रहेगी GDP ग्रोथ रेट; कंट्रोल में है महंगाई
इकनॉमिक सर्वे 2026 के अनुसार भारत की अर्थव्यवस्था वैश्विक अनिश्चितताओं और भू-राजनीतिक तनाव के बावजूद मजबूत बनी हुई है. वित्त वर्ष 2027 में GDP ग्रोथ 6.8 से 7.2 प्रतिशत रहने का अनुमान है. भारत अब दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है. निवेश और मैन्युफैक्चरिंग से ग्रोथ को बल मिला है.
Economic Survey 2026: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज संसद में इकोनॉमिक सर्वे 2026 पेश किया. सर्वे के मुताबिक भारत का जीडीपी ग्रोथ रेट वित्त वर्ष 2027 के लिए 6.8 से 7.2 फीसदी तक रहने का अनुमान है. बढ़ते वैश्विक भू-राजनीतिक तनाव के बावजूद यह आंकड़ा पॉजिटिव माना जा रहा है. सरकार का अनुमान है कि आने वाले वर्षों में देश की आर्थिक रफ्तार ऊंची बनी रहेगी. निवेश और मैन्युफैक्चरिंग से ग्रोथ को सपोर्ट मिल रहा है. भारत अब दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है. हालांकि ग्लोबल ट्रेड और करेंसी से जुड़ी चुनौतियां बनी हुई हैं.
2027 में मजबूत ग्रोथ का अनुमान
इकोनॉमिक सर्वे के अनुसार वित्त वर्ष 2027 में भारत की अर्थव्यवस्था 6.8-7.2% की रेट से बढ़ सकती है. सरकार को उम्मीद है कि पूरे साल की रियल ग्रोथ 7 फीसदी से अधिक रहेगी. घरेलू मांग और निवेश से ग्रोथ को सपोर्ट मिल रहा है.
चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना भारत
सर्वे में बताया गया है कि भारत अब अमेरिका चीन और जर्मनी के बाद दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है. हाल ही में भारत ने जापान को पीछे छोड़ा है. यह उपलब्धि लंबे समय से चल रहे आर्थिक सुधारों का नतीजा मानी जा रही है. सरकार का लक्ष्य है कि भारत को आने वाले वर्षों में और मजबूत बनाया जाए.
वित्त वर्ष 2026 में ग्रोथ ने बढ़ाई रफ्तार
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक वित्त वर्ष 2026 में इकोनॉमिक ग्रोथ बेहतर रही है. दूसरी तिमाही में जीडीपी ग्रोथ छह तिमाहियों के हाई लेवल पर पहुंची. निवेश और मैन्युफैक्चरिंग में तेजी से आर्थिक गति को बल मिला. साल की पहली छमाही में अर्थव्यवस्था ने मजबूत प्रदर्शन किया है.
ये भी पढ़ें- 100 अमृत भारत ट्रेनें, सीनियर सिटीजन को टिकट में छूट, कमाई-खर्च का बैलेंस बना चैलेंज, बजट में दिखेगा रोडमैप?
महंगाई और ब्याज दरों से मिली राहत
कम महंगाई के चलते केंद्रीय बैंक ने ब्याज दरों में कटौती की है. इससे कर्ज और बिजली की मांग में सुधार देखने को मिला. क्रेडिट ग्रोथ बढ़ने से इंडस्ट्रीज को भी फायदा हुआ है. यह स्थिति इकोनॉमिक एक्टिविटी को आगे बढ़ाने में मददगार रही है.
टैरिफ की चुनौती और ट्रेड डील
भारत और अमेरिका के बीच अभी तक कोई व्यापार समझौता नहीं हो पाया है. सर्वे 2025-26 के मुताबिक अमेरिका के साथ ट्रेड एग्रीमेंट के लिए चल रही बातचीत इस साल खत्म होने की उम्मीद है. अमेरिका की ओर से लगाए गए हाई टैरिफ का असर टेक्सटाइल और जेम्स ज्वेलरी जैसे सेक्टर पर पड़ा है. इसके बावजूद भारत की ग्रोथ रफ्तार बनी रही. सरकार का कहना है कि नीतिगत सुधारों ने इस असर को काफी हद तक संभाला है.
Latest Stories
100 अमृत भारत ट्रेनें, सीनियर सिटीजन को टिकट में छूट, कमाई-खर्च का बैलेंस बना चैलेंज, बजट में दिखेगा रोडमैप?
Budget 2026: दुनिया भर में युद्ध का साया, इस बार ऑल टाइम हाई पर पहुंचेगा डिफेंस बजट, हाई टेक युद्ध प्रणाली पर होगा फोकस
Economic Survey 2026: आज जारी होगा इकोनॉमिक सर्वे, पेश होगी देश की अर्थव्यवस्था की पूरी रिपोर्ट; यहां देखें लाइव
