Vishal Mega Mart में आएगी 42% की रैली, ICICI Securities ने कहा- ‘खरीदो’; जानें क्यों चढ़ेगा स्टॉक
29 जनवरी को बाजार में Vishal Mega Mart का शेयर हल्की तेजी के साथ करीब 120 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था. पिछले एक हफ्ते में शेयर में हल्की कमजोरी देखने को मिली है, जबकि पिछले तीन महीनों में करीब 18 प्रतिशत की गिरावट आई है. हालांकि एक साल के आधार पर शेयर करीब 18 प्रतिशत की बढ़त दिखा चुका है.
Vishal Mega Mart के Q3 FY26 नतीजों में मजबूत ग्रोथ देखने को मिली है. इस तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 17 प्रतिशत बढ़कर करीब 3,670 करोड़ रुपये रहा. यह बढ़त मुख्य रूप से समान स्टोर बिक्री ग्रोथ यानी SSSG के 6.1 प्रतिशत रहने और नए स्टोर खुलने की वजह से आई. अब ब्रोकरेज फर्म ICICI Securities ने Vishal Mega Mart पर अपनी BUY रेटिंग बरकरार रखी है. ब्रोकरेज ने शेयर का टारगेट प्राइस 175 रुपये तय किया है, जबकि मौजूदा बाजार भाव करीब 120 रुपये के आसपास है. इस हिसाब से शेयर में करीब 42 प्रतिशत तक की तेजी की संभावना जताई गई है.
बढ़ रहा नेटवर्क
कंपनी ने इस तिमाही में कुल 29 नए स्टोर जोड़े और एक भी स्टोर बंद नहीं किया. इसके साथ ही Vishal Mega Mart का नेटवर्क बढ़कर 517 शहरों में 771 स्टोर तक पहुंच गया है. औसत स्टोर साइज करीब 17,100 वर्ग फीट के आसपास स्थिर रहा. कंपनी की रणनीति के मुताबिक ज्यादातर विस्तार टियर 2 और टियर 3 शहरों में किया जा रहा है, जहां करीब 74 प्रतिशत स्टोर मौजूद हैं. इससे मिडिल क्लास और वैल्यू सेगमेंट के ग्राहकों को टारगेट करने में मदद मिल रही है.
बेहतर लागत नियंत्रण से मार्जिन में सुधार
ब्रोकरेज के मुताबिक कंपनी का ग्रॉस मार्जिन सालाना आधार पर लगभग 29.1 प्रतिशत पर स्थिर रहा. हालांकि लागत नियंत्रण की वजह से EBITDA में अच्छी बढ़त देखने को मिली. एडजस्टेड EBITDA करीब 18.8 प्रतिशत बढ़कर 470 करोड़ रुपये तक पहुंच गया, जबकि मार्जिन 12.8 प्रतिशत रहा. वहीं रिपोर्टेड EBITDA में करीब 19.8 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई और यह करीब 610 करोड़ रुपये रहा. कंपनी का एडजस्टेड शुद्ध मुनाफा भी करीब 17.5 प्रतिशत बढ़कर 320 करोड़ रुपये के आसपास रहा. इससे साफ है कि Vishal Mega Mart ऑपरेशनल लेवल पर लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रही है.
शेयरों की चाल
29 जनवरी को बाजार में Vishal Mega Mart का शेयर हल्की तेजी के साथ करीब 120 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था. पिछले एक हफ्ते में शेयर में हल्की कमजोरी देखने को मिली है, जबकि पिछले तीन महीनों में करीब 18 प्रतिशत की गिरावट आई है. हालांकि एक साल के आधार पर शेयर करीब 18 प्रतिशत की बढ़त दिखा चुका है.
इसे भी पढ़ें- गोली की रफ्तार से भागा ये छोटू शेयर! तिमाही नतीजों से मिला बूस्ट, कर्ज लगभग जीरो, भाव ₹100 से कम
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
कैश की ढेर पर बैठी हैं ये तीन कंपनियां, ना के बराबर कर्ज, मजबूत है फंडामेंटल्स, LIC-Coal India भी लिस्ट में शामिल
50 रुपये से सस्ते इस शेयर में तूफानी तेजी, 10% उछाल के साथ लगा अपर सर्किट, 3 दिन में 29% चढ़ा
India-EU FTA से इन 3 स्टॉक्स को मिलेगा बूस्ट, 12% से 0% हुई टैरिफ; 5 साल में 500% तक का रिटर्न, रखें नजर
