बाजार गिरकर खुला, निफ्टी 25300 के नीचे, मेटल शेयरों में रैली; डॉलर के मुकाबले रुपया 92 पार

निफ्टी पर एलएंडटी, हिंडाल्को, ओएनजीसी, कोल इंडिया और जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयरों में खरीदारी देखने को मिली. वहीं मारुति सुजुकी, डॉ. रेड्डीज लैब्स, टाइटन कंपनी, एशियन पेंट्स और इंटरग्लोब एविएशन के शेयर दबाव में रहे. अगर सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो मेटल शेयरों में शानदार रैली देखने को मिली. इसके अलावा, गुरुवार को भारतीय रुपया डॉलर के मुकाबले रिकॉर्ड निचले स्तर पर खुला. रुपया 91.99 प्रति डॉलर पर खुला और शुरुआती कारोबार में 92 के स्तर को भी पार कर गया.

शेयर मार्केट Image Credit: Tv9 Network & Canva

Stock Market Opening Bell: ग्लोबल मार्केट से कमजोर संकेतों के बीच गुरुवार, 29 जनवरी को भारतीय शेयर बाजार ने कमजोरी के साथ कारोबार की शुरुआत की. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 248.45 अंक यानी 0.30 फीसदी गिरकर 82,096.23 के स्तर पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 60.80 अंक या 0.24 फीसदी टूटकर 25,281.95 पर कारोबार करता नजर आया. अगर एडवांस-डिक्लाइन की बात करें तो 1,334 शेयरों में तेजी, 1,070 शेयरों में गिरावट और 166 शेयरों में कोई बदलाव नहीं देखा गया. निफ्टी पर एलएंडटी, हिंडाल्को, ओएनजीसी, कोल इंडिया और जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयरों में खरीदारी देखने को मिली. वहीं मारुति सुजुकी, डॉ. रेड्डीज लैब्स, टाइटन कंपनी, एशियन पेंट्स और इंटरग्लोब एविएशन के शेयर दबाव में रहे. अगर सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो मेटल शेयरों में शानदार रैली देखने को मिली.

रुपये में ऐतिहासिक कमजोरी

गुरुवार को भारतीय रुपया डॉलर के मुकाबले रिकॉर्ड निचले स्तर पर खुला. रुपया 91.99 प्रति डॉलर पर खुला और शुरुआती कारोबार में 92 के स्तर को भी पार कर गया. पिछले सत्र में रुपया 91.79 पर बंद हुआ था. शुरुआती कारोबार में रुपये का दायरा 91.91 से 92.10 प्रति डॉलर के बीच रहा.

हिंडाल्को के शेयरों में तेजी

आज के शुरुआती कारोबार में हिंडाल्को के शेयरों में 1.39 फीसदी की तेजी देखने को मिली थी. इस तेजी के बाद शेयर 1,012 रुपये पर चला गया.

निफ्टी के टॉप गेनर

सोर्स-NSE

निफ्टी के टॉप लूजर

सोर्स-NSE

सेक्टोरल इंडेक्स का हाल

सोर्स-NSE

गिफ्ट निफ्टी में रैली ( 9:10 AM तक )

  • गिफ्ट निफ्टी में 56 अंकों की गिरावट देखने को मिली थी.
  • जापान के निक्केई में 39 अंकों की गिरावट देखने को मिली.
  • हैंग सेंग में करीब 57 अंकों की बढ़त देखने को मिली.
  • सिंगापुर के स्ट्रेट टाइम में 0.02 फीसदी से ज्यादा की कमजोरी देखने को मिली.
  • ताइवान के बाजार में करीब आधा फीसदी की बिकवाली रही थी.
  • कोरियाई बाजार कॉस्पी में 0.74 फीसदी की तेजी देखने को मिली.

बुधवार को कैसा रहा था बाजार?

शेयर बाजार बुधवार, 28 जनवरी को मजबूती के साथ बंद हुआ था. सेंसेक्स 487 अंकों की बढ़त के साथ 82,344 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 167 अंक चढ़कर 25,342 पर बंद हुआ था. हालांकि, कारोबार के दौरान बाजार ऊपरी स्तरों से फिसलता नजर आया था. दिन के हाई से सेंसेक्स करीब 650 अंक और निफ्टी लगभग 185 अंक नीचे आ गया. कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 82,503 का उच्च स्तर छुआ, जबकि निफ्टी ने 25,372 का दिन का हाई बनाया.

इसे भी पढ़ें- ₹3 से ₹65 पार निकला शेयर, FII ने भी लगाया पैसा, अब कंपनी की सोलर सेक्टर में एंट्री, अब आया बड़ा अपडेट

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.