173% तक उछला इन 3 शेयरों का EPS, लिस्ट में ज्वेलरी से लेकर फार्मा तक की कंपनियां, रडार पर रखें स्टॉक्स
लगातार EPS ग्रोथ यह संकेत देती है कि कंपनी लंबे समय में वैल्यू बना रही है, जिससे शेयर की कीमत में भी तेजी आ सकती है. आइए आपको कुछ ऐसे शेयरों के बारे मे बताते हैं, जिन्होंने बीते कुछ समय में जबरदस्त EPS ग्रोथ दिखाई है और निवेशकों की वॉचलिस्ट में शामिल किए जा सकते हैं.
शेयर बाजार में EPS यानी अर्निंग पर शेयर निवेशकों के लिए एक अहम पैमाना होता है. यह बताता है कि कंपनी हर एक शेयर पर कितना मुनाफा कमा रही है. जब EPS बढ़ता है तो इसका मतलब होता है कि कंपनी की कमाई बेहतर हो रही है, ऑपरेशन ज्यादा मजबूत हो रहे हैं और फाइनेंशियल हालत सुधर रही है. लगातार EPS ग्रोथ यह संकेत देती है कि कंपनी लंबे समय में वैल्यू बना रही है, जिससे शेयर की कीमत में भी तेजी आ सकती है. आइए आपको कुछ ऐसे शेयरों के बारे मे बताते हैं, जिन्होंने बीते कुछ समय में जबरदस्त EPS ग्रोथ दिखाई है और निवेशकों की वॉचलिस्ट में शामिल किए जा सकते हैं.
Thangamayil Jewellery
- Thangamayil Jewellery दक्षिण भारत की जानी मानी ज्वेलरी रिटेल चेन है. इसकी शुरुआत मदुरै में एक छोटे स्टोर से हुई थी और आज कंपनी के पास 65 से ज्यादा स्टोर और ऑनलाइन ज्वेलरी प्लेटफॉर्म है. कंपनी गोल्ड, सिल्वर, डायमंड और प्लेटिनम ज्वेलरी बेचती है और इसका बड़ा कारोबार गोल्ड से जुड़ा है.
- Q3FY26 में कंपनी की रेवेन्यू ग्रोथ 113 प्रतिशत रही और बिक्री बढ़कर करीब 2,406 करोड़ रुपये पहुंच गई. नेट प्रॉफिट 119 प्रतिशत बढ़कर 105 करोड़ रुपये हो गया. EPS इस तिमाही में 33.71 रुपये रहा, जो पिछले साल के 15.50 रुपये के मुकाबले करीब 117 प्रतिशत ज्यादा है.
- 29 जनवरी तक इसके शेयरों का भाव 3593.80 रुपये था.
Laurus Labs
- Laurus Labs Limited दवा और API बनाने वाली बड़ी फार्मा कंपनी है. यह कंपनी HIV, डायबिटीज, हार्ट से जुड़ी बीमारियों और कैंसर जैसी थेरेपी के लिए जेनरिक दवाएं और एक्टिव फार्मा इंग्रीडिएंट्स बनाती है. इसके अलावा कंपनी कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरिंग और बायोटेक सॉल्यूशंस भी देती है.
- Q3FY26 में कंपनी की आय 26 प्रतिशत बढ़कर करीब 1,778 करोड़ रुपये रही. वहीं नेट प्रॉफिट में 171 प्रतिशत की तेज उछाल देखने को मिली और मुनाफा 252 करोड़ रुपये तक पहुंच गया. इस तिमाही में EPS 4.66 रुपये रहा, जो पिछले साल के 1.71 रुपये के मुकाबले करीब 173 प्रतिशत ज्यादा है.
- 29 जनवरी तक इसके शेयरों का भाव 999 रुपये था.
MCX
- Multi Commodity Exchange of India यानी MCX देश का बड़ा कमोडिटी डेरिवेटिव्स एक्सचेंज है. यहां बुलियन, मेटल्स, एनर्जी और एग्री कमोडिटीज में ऑनलाइन ट्रेडिंग होती है. MCX ने CME, LME और EEX जैसे ग्लोबल एक्सचेंज के साथ पार्टनरशिप भी की है, जिससे इंटरनेशनल लेवल पर नॉलेज शेयरिंग और इंटीग्रेशन को बढ़ावा मिलता है.
- Q3FY26 में कंपनी की आय 121 प्रतिशत बढ़कर 666 करोड़ रुपये पहुंच गई. नेट प्रॉफिट 151 प्रतिशत उछलकर 401 करोड़ रुपये हो गया. इस दौरान EPS 15.73 रुपये रहा, जो पिछले साल के 6.28 रुपये के मुकाबले करीब 150 प्रतिशत ज्यादा है.
- 29 जनवरी तक इसके शेयरों का भाव 2,593 रुपये था.
इसे भी पढ़ें- गोली की रफ्तार से भागा ये छोटू शेयर! तिमाही नतीजों से मिला बूस्ट, कर्ज लगभग जीरो, भाव ₹100 से कम
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
बाजार गिरकर खुला, निफ्टी 25300 के नीचे, मेटल शेयरों में रैली; डॉलर के मुकाबले रुपया 92 पार
₹3 से ₹65 पार निकला शेयर, FII ने भी लगाया पैसा, अब कंपनी की सोलर सेक्टर में एंट्री, अब आया बड़ा अपडेट
गोली की रफ्तार से भागा ये छोटू शेयर! तिमाही नतीजों से मिला बूस्ट, कर्ज लगभग जीरो, भाव ₹100 से कम
