Swiggy Q3 Results: कंपनी का नेट लॉस बढ़कर 1065 करोड़ रुपये हुआ, रेवेन्यू में 54 फीसदी की बढ़ोतरी
Swiggy Q3 Results: नेट लॉस पिछली तिमाही के मुकाबले कम हुआ है, जो Q2FY26 में 1,092 करोड़ रुपये था, जबकि जुलाई-सितंबर तिमाही में रिपोर्ट किए गए 5,561 करोड़ रुपये की तुलना में टॉपलाइन में तिमाही-दर-तिमाही 11% की बढ़ोतरी हुई है.
स्विगी के वित्तीय नतीजे.
Image Credit: Getty image
Swiggy Q3 Results: फूड डिलीवरी और क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म स्विगी ने गुरुवार को वित्त वर्ष 2025-26 की तीसरी तिमाही के वित्तीय नतीजे जारी कर दिए. दिसंबर की तिमाही में कंपनी का नेट लॉस 1,065 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही के 800 करोड़ रुपये रहा था. यानी दिसंबर की तिमाही में कंपनी का घाटा बढ़ा है.
रेवेन्यू में इजाफा
रेवेन्यू के मामले में कंपनी ने पिछले फाइनेंशियल ईयर की इसी अवधि के 3,993 करोड़ रुपये की तुलना में ऑपरेशनल कंसोलिडेटेड रेवेन्यू में 54 फीसदी की सालाना बढ़ोतरी के साथ 6,148 करोड़ रुपये की रिपोर्ट दी.
हालांकि, नेट लॉस पिछली तिमाही के मुकाबले कम हुआ है, जो Q2FY26 में 1,092 करोड़ रुपये था, जबकि जुलाई-सितंबर तिमाही में रिपोर्ट किए गए 5,561 करोड़ रुपये की तुलना में टॉपलाइन में तिमाही-दर-तिमाही 11% की बढ़ोतरी हुई है.
स्विगी प्लेटफॉर्म
- प्लेटफॉर्म के एवरेज मंथली ट्रांजैक्टिंग यूजर्स (MTU) में साल-दर-साल 36.8% की बढ़ोतरी हुई और यह 24.3 मिलियन हो गया. यह तिमाही-दर-तिमाही 6% की बढ़ोतरी थी.
- कंसोलिडेटेड एडजस्टेड रेवेन्यू साल-दर-साल 51% बढ़कर 6,431 करोड़ रुपये हो गया, जो तिमाही-दर-तिमाही 9% ज्यादा है.
- B2C GOV के प्रतिशत के रूप में B2C एडजस्टेड EBITDA मार्जिन सालाना आधार पर 16 bps घटकर -3.5% हो गया. इसमें तिमाही आधार पर 15 bps का सुधार हुआ.
- कंसोलिडेटेड एडजस्टेड अर्निंग्स बिफोर इंटरेस्ट, टैक्स, डेप्रिसिएशन और अमोर्टाइजेशन (EBITDA) तिमाही आधार पर 16 करोड़ रुपये घटकर 712 करोड़ रुपये का नुकसान हो गया.
फूड डिलीवरी
- ग्रॉस ऑर्डर वैल्यू (GOV) सालाना आधार पर 20.5% बढ़कर 8,959 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले 3 सालों में सबसे अधिक ग्रोथ रेट है.
- इस तिमाही में MTU ग्रोथ 22% सालाना (+0.9 Mn तिमाही-दर-तिमाही) बढ़कर 18.1 मिलियन हो गई.
- एडजस्टेड EBITDA तिमाही-दर-तिमाही 13.1% बढ़कर 272 करोड़ रुपये हो गया, जबकि एडजस्टेड EBITDA मार्जिन GOV का 3% हो गया (+56bps सालाना, 22ps तिमाही-दर-तिमाही), जो पिछले दो साल में सबसे ज्यादा है.
क्विक कॉमर्स
- GOV सालाना आधार पर 103.2% (+13.0% तिमाही-दर-तिमाही) बढ़कर 7,938 करोड़ रुपये हो गया, यह लगातार चौथा क्वार्टर है जिसमें GOV में 100% से अधि़क की बढ़ोतरी हुई है (सालाना आधार पर) और इस क्वार्टर में 0.8 मिलियन MTU जोड़े गए.
- कंपनी ने 34 डार्कस्टोर जोड़े, जिससे 131 शहरों में कुल 1,136 स्टोर हो गए, और अपने डार्कस्टोर का औसत आकार और बढ़ाया, जिससे एक्टिव डार्कस्टोर एरिया बढ़कर 4.8 मिलियन स्क्वायर फीट हो गया (+95.5% सालाना आधार पर, +4.3% तिमाही-दर-तिमाही).
- AOV सालाना आधार पर 40% बढ़कर 746 रुपये हो गया, जिसका मुख्य कारण नॉन-ग्रोसरी सिलेक्शन का लगातार विस्तार और सभी यूजर ग्रुप में बड़ी खरीदारी का व्यवहार था.
- कंट्रीब्यूशन मार्जिन तिमाही आधार पर 9 bps और सालाना आधार पर 208 bps बढ़कर -2.5% हो गया.
- एडजस्टेड EBITDA मार्जिन तिमाही आधार पर 65 bps बढ़कर -11.4% हो गया, घाटा तिमाही आधार पर 59 करोड़ रुपये बढ़कर 908 करोड़ रुपये हो गया.
Latest Stories
Vedanta Q3 Results: माइनिंग कंपनी का शानदार प्रदर्शन, मुनाफा 61% बढ़कर 5710 करोड़ हुआ, रेवेन्यू 37 फीसदी उछला
फिर लुढ़का रुपया, टच किया 92 का लेवल; कच्चे तेल की कीमत और ग्लोबल टेंशन ने बिगाड़ी चाल
कच्चा तेल 70 डॉलर के पार! जंग की आशंका से डरा बाजार, चार महीने के ऊपरी स्तर पर पहुंचा ब्रेंट क्रूड
