Closing Bell: लगातार तीसरे दिन बाजार में तेजी, सेंसेक्स 198 अंक ऊपर, निफ्टी ने फिर हासिल किया 25400 का स्तर
Closing Bell: हेडलाइन इंडेक्स, सेंसेक्स और निफ्टी 50 में गुरुवार 29 जनवरी को लगातार तीसरे सेशन में बढ़त जारी रही, जब इकोनॉमिक सर्वे 2026 में यह अनुमान लगाया गया कि जियोपॉलिटिकल चुनौतियों के बावजूद भारतीय अर्थव्यवस्था मजबूत बनी रहेगी.
Closing Bell: इस वीकेंड आने वाले यूनियन बजट से पहले गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार खुलने के बाद गिरावट के बाद फिर से ऊपर उठे. बड़े पैमाने पर बिकवाली के कारण सेंसेक्स 637 अंक, या 0.8 फीसदी गिरकर 81,707.94 के इंट्राडे लो पर आ गया, जबकि निफ्टी 50 183 अंक, या 0.7 फीसदी गिरकर 25,159.80 पर आ गया, जो 25,200 के निशान से नीचे चला गया.
29 जनवरी को उतार-चढ़ाव भरे सेशन में भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स लगातार तीसरे सेशन में बढ़त के साथ बंद हुए. निफ्टी मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स मामूली बढ़त के साथ बंद हुए.
सेंसेक्स 221.69 अंक या 0.27 फीसदी बढ़कर 82,566.37 पर और निफ्टी 76.15 अंक या 0.30 फीसदी बढ़कर 25,418.90 पर बंद हुआ. लगभग 1640 शेयरों में तेजी आई, 2424 शेयरों में गिरावट आई और 138 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.
टॉप गेनर्स और लूजर्स
L&T, टाटा स्टील, एटर्नल, एक्सिस बैंक, टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स निफ्टी पर टॉप गेनर में से थे, जबकि लूजर में एशियन पेंट्स, SBI लाइफ इंश्योरेंस, इंटरग्लोब एविएशन, मारुति सुजुकी और टाटा कंज्यूमर शामिल थे.
सेक्टोरल इंडेक्स
सेक्टरों में फार्मा, PSU बैंक, IT, FMCG, ऑटो 0.5-1% नीचे रहे, जबकि मेटल, पावर, एनर्जी, ऑयल एंड गैस 1-3% ऊपर रहे. निफ्टी मेटल टॉप परफॉर्मर रहा, जिसमें 3.07 फीसदी की तेजी आई, इसके बाद निफ्टी PSU बैंक, निफ्टी ऑयल एंड गैस और निफ्टी रियल्टी रहे, जिनमें 1% से 0.67% के बीच बढ़त हुई. दूसरी ओर, निफ्टी हेल्थकेयर सबसे खराब परफॉर्मर रहा, जिसमें 1 फीसदी की गिरावट आई. निफ्टी FMCG, निफ्टी केमिकल्स और निफ्टी फार्मा में भी क्रमशः 1%, 0.88% और 0.81% की गिरावट आई.
हालांकि भू-राजनीतिक तनाव ज्यादा बना हुआ है, लेकिन अमेरिकी डॉलर में लगातार कमजोरी के कारण कीमती और बेस मेटल दोनों की कीमतों में तेजी आई है, जिससे मेटल स्टॉक्स में लगातार चौथे सेशन में तेजी देखने को मिली है.
Latest Stories
चांदी की तेजी ने बढ़ाई इन 2 स्टॉक्स की चमक, बने नोट छापने की मशीन, 3 महीने में 50% तक उछले
कैश की ढेर पर बैठी हैं ये तीन कंपनियां, ना के बराबर कर्ज, मजबूत है फंडामेंटल्स, LIC-Coal India भी लिस्ट में शामिल
Vishal Mega Mart में आएगी 42% की रैली, ICICI Securities ने कहा- ‘खरीदो’; जानें क्यों चढ़ेगा स्टॉक
