HomeStart-upsSuccess Story Of Ceo Of Arista Networks Jayshree Ullal Networth Tops In Hurun India Rich List 2025
सुंदर पिचाई से 5X अमीर है ये भारतीय महिला, सत्या नडेला भी पीछे, 50730 करोड़ का नेटवर्थ, हुरुन रिच लिस्ट में टॉप पर
टेक्नोलॉजी की तेज रफ्तार वाली दुनिया में जयश्री उल्लाल की कहानी सबसे चमकदार उदाहरणों में से एक है. भारतीय मूल की यह महिला न केवल टेक इंडस्ट्री की सबसे प्रभावशाली लीडर हैं, बल्कि 2025 की हुरुन इंडिया रिच लिस्ट में भारतीय मूल के प्रोफेशनल मैनेजर्स में सबसे ऊपर पहुंचकर उन्होंने सत्य नडेला और सुंदर पिचाई जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है. उनकी नेट वर्थ करीब 5.7 बिलियन डॉलर है. अरिस्टा नेटवर्क्स की प्रेसिडेंट और सीईओ के रूप में जयश्री ने एक छोटी स्टार्टअप को क्लाउड नेटवर्किंग का पावरहाउस बना दिया.
जयश्री उल्लाल का जन्म 27 मार्च 1961 को लंदन में हुआ था, लेकिन वे भारतीय मूल की हैं. उनके पिता एक फिजिसिस्ट थे और भारत सरकार के साथ काम करते थे. जब जयश्री सिर्फ चार साल की थीं, परिवार दिल्ली वापस आ गया. यहां उन्होंने जीसस एंड मैरी स्कूल में पढ़ाई की. 16 साल की उम्र में वे अमेरिका चली गईं. वहां सं फ्रांसिस्को स्टेट यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीएस किया और सांता क्लारा यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग मैनेजमेंट में एमएस.
1 / 5
1980 के दशक में जयश्री का करियर शुरू हुआ. उन्होंने फेयरचाइल्ड सेमीकंडक्टर और एएमडी जैसी कंपनियों में इंजीनियरिंग से बिजनेस और मार्केटिंग की ओर रुख किया. फिर उंगरमैन-बास और क्रेसेंडो कम्युनिकेशंस में काम किया. 1993 में सिस्को में जॉइन किया, जहां उन्होंने लैन स्विचिंग बिजनेस को 7 बिलियन डॉलर तक पहुंचाया.
2 / 5
2008 में जयश्री को अरिस्टा नेटवर्क्स का सीईओ बनने का मौका मिला. तब यह एक छोटी स्टार्टअप थी. उनकी लीडरशिप में 2014 में कंपनी पब्लिक हुई और आज क्लाउड नेटवर्किंग में लीडर है. माइक्रोसॉफ्ट, मेटा, अमेजन और गूगल जैसे बड़े क्लाइंट्स उनकी टेक्नोलॉजी पर निर्भर हैं. 2024 में कंपनी का रेवेन्यू 7 बिलियन डॉलर पहुंच गया.
3 / 5
जयश्री के पास अरिस्टा की करीब 3% शेयर्स हैं, जिससे उनकी नेट वर्थ 5.7 बिलियन डॉलर (लगभग 50,730 करोड़) हो गई है. 2025 की हुरुन रिच लिस्ट में वे भारतीय मूल के सबसे अमीर प्रोफेशनल बनीं. यह सफलता सिर्फ पैसे की नहीं, बल्कि प्रभाव की है. जयश्री ने दिखाया कि महिलाएं टेक में टॉप पर पहुंच सकती हैं. हुरुन की रिपोर्ट के अनुसार माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला का नेट वर्थ 9,770 करोड़ रुपये है, जो जयश्री उल्लाल के मुकाबले काफी कम है. वहीं, सुंदर पिचाई ₹5,810 करोड़ के साथ सूची में सातवें स्थान पर हैं.
4 / 5
जयश्री को कई बड़े अवॉर्ड मिले हैं. जैसे 2015 में अर्न्स्ट एंड यंग एंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर, 2018 में बैरन्स की वर्ल्ड्स बेस्ट सीईओ, 2023 में इकोनॉमिक टाइम्स का ग्लोबल इंडियन ऑफ द ईयर और सिलिकॉन वैली की मोस्ट इन्फ्लुएंशियल लिस्ट में जगह.