OnePlus का बड़ा धमाका! 9000 mAh बैटरी वाला नए स्मार्टफोन पर कर रही काम, जानें डिटेल्स

वनप्लस एक बार फिर भारतीय स्मार्टफोन बाजार में बड़ा धमाका करने की तैयारी में है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी नॉर्ड सीरीज के तहत वनप्लस टर्बो नाम से नया स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है, जिसमें 9,000 एमएएच की दमदार बैटरी मिलने की संभावना है. यह अब तक किसी भी वनप्लस फोन में सबसे बड़ी बैटरी हो सकती है.

वनप्लस Image Credit: Pavlo Gonchar/SOPA Images/LightRocket via Getty Images

OnePlus Turbo: भारत के स्मार्टफोन बाजार में वनप्लस एक बार फिर बड़ा दांव खेलने की तैयारी में नजर आ रहा है. कंपनी एक नए स्मार्टफोन पर काम कर रही है, जिसे फिलहाल वनप्लस टर्बो नाम से जाना जा रहा है. खास बात यह है कि इस डिवाइस में 9,000 एमएएच की दमदार बैटरी मिलने की संभावना जताई जा रही है, जो अब तक किसी भी वनप्लस फोन में सबसे बड़ी बैटरी होगी. अगर यह सही साबित होती है, तो यह मिड-रेंज स्मार्टफोन सेगमेंट में बैटरी के मामले में एक नया बेंचमार्क सेट कर सकता है.

भारत में नॉर्ड सीरीज के तहत हो सकता है लॉन्च

हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, वनप्लस टर्बो को सबसे पहले चीन में लॉन्च किया जा सकता है, जबकि भारत में इसे नॉर्ड सीरीज के तहत उतारे जाने की संभावना है. यह कंपनी की पुरानी रणनीति के अनुरूप है, जहां अलग-अलग बाजारों के लिए डिवाइस का नाम बदला जाता है. रिपोर्ट बताती है कि यह फोन मिड-रेंज सेगमेंट में पोजिशन किया जाएगा और उन यूजर्स को टारगेट करेगा, जो परफॉर्मेंस के साथ लंबी बैटरी लाइफ चाहते हैं.

लॉन्च टाइमलाइन पर क्या है संकेत

बताया जा रहा है कि वनप्लस टर्बो को जनवरी 2026 में चीन में पेश किया जा सकता है. इसके बाद भारत समेत अन्य ग्लोबल मार्केट्स में इसकी एंट्री कुछ महीनों बाद हो सकती है. कयास लगाए जा रहे हैं कि कंपनी मार्च 2026 में होने वाले मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस के दौरान इस फोन का ग्लोबल अनाउंसमेंट कर सकती है. हालांकि, वनप्लस की ओर से अभी तक इसे लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.

संभावित स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

लीक्स के मुताबिक, वनप्लस टर्बो में 6.8 इंच का ओएलईडी डिस्प्ले मिल सकता है, जो 1.5के रेजोल्यूशन और 144हर्ट्ज रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा. परफॉर्मेंस के लिए इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7एस जेन 4 प्रोसेसर दिए जाने की उम्मीद है, जिसे अभी तक आधिकारिक तौर पर अनाउंस नहीं किया गया है. अगर यह चिपसेट इस फोन में आता है, तो यह गेमिंग और मल्टीटास्किंग के लिहाज से एक मजबूत विकल्प बन सकता है.

बैटरी बनेगी सबसे बड़ा यूएसपी

9,000 एमएएच की बैटरी के साथ यह फोन भारत में मौजूद वनप्लस 15आर को भी पीछे छोड़ सकता है, जिसमें 7,400 एमएएच की बैटरी दी गई है. हाल ही में वनप्लस चीन के प्रेसिडेंट ली जी लुइस ने चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीबो पर टर्बो सीरीज को लेकर संकेत दिए थे. उन्होंने कहा था कि यह नई सीरीज परफॉर्मेंस, बैटरी लाइफ और गेमिंग पर फोकस करेगी.

यह भी पढ़ें: पब्लिक प्लेस में ब्लूटूथ ऑन रखना पड़ सकता है भारी, साइबर ठगों का शिकार बन रहे स्मार्टफोन यूजर्स, ऐसे रहें सेफ