24 साल की उम्र में मुंबई के इस लड़के ने खड़ा किया ₹62650 करोड़ का साम्राज्य, नेटवर्थ सुनकर उड़ जाएंगे होश

आदित पालीचा, मात्र 24 वर्ष की उम्र में, भारत के सबसे युवा अरबपतियों में से एक हैं. Zepto के सह-संस्थापक और CEO के रूप में, उन्होंने क्विक कॉमर्स को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया. स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी छोड़कर एक साधारण आइडिया को $7 बिलियन वैल्यूएशन वाली कंपनी बनाने की उनकी यात्रा साबित करती है कि मजबूत इरादे से कुछ भी संभव है.

24 साल की उम्र में मुंबई के इस लड़के ने खड़ा किया ₹62650 करोड़ का साम्राज्य, नेटवर्थ सुनकर उड़ जाएंगे होश
2001 में मुंबई में जन्मे आदित ने अपना बचपन दुबई में बिताया. GEMS Modern Academy में पढ़ाई के दौरान वे वैलेडिक्टोरियन बने और IB डिप्लोमा में मैथ्स व कंप्यूटर साइंस में परफेक्ट 45/45 स्कोर हासिल किया. डिप्टी हेड बॉय और डिबेटिंग सोसाइटी के प्रेसिडेंट रहते हुए उन्होंने लीडरशिप की झलक दिखाई. बाद में स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई शुरू की, लेकिन उद्यमिता का जुनून उन्हें आगे बढ़ने से रोक नहीं सका. उनकी यह आधारशिला ने उन्हें तकनीकी और रणनीतिक सोच दी, जो Zepto की सफलता का आधार बनी.
1 / 5
24 साल की उम्र में मुंबई के इस लड़के ने खड़ा किया ₹62650 करोड़ का साम्राज्य, नेटवर्थ सुनकर उड़ जाएंगे होश
कोविड-19 महामारी के दौरान ग्रॉसरी डिलीवरी की समस्याओं को देखते हुए आदित और उनके सह-संस्थापक कैवल्य वोहरा ने प्रयोग शुरू किए. स्टैनफोर्ड की पढ़ाई बीच में छोड़कर उन्होंने पूर्ण रूप से स्टार्टअप पर फोकस किया. यह जोखिम भरा कदम था, लेकिन उनकी दृढ़ता ने इसे सही साबित किया. उन्होंने साबित कर दिया कि डिग्री से ज्यादा विजन मायने रखता है, और सही समय पर बड़ा फैसला जीवन बदल सकता है.
2 / 5
24 साल की उम्र में मुंबई के इस लड़के ने खड़ा किया ₹62650 करोड़ का साम्राज्य, नेटवर्थ सुनकर उड़ जाएंगे होश
2021 में Zepto की शुरुआत एक व्हाट्सएप ग्रुप से हुई, जहां पड़ोसियों के लिए ग्रॉसरी डिलीवरी की जाती थी. फिर डार्क स्टोर्स मॉडल अपनाकर 10 मिनट में डिलीवरी का वादा किया. AI से इन्वेंटरी मैनेजमेंट और रूट ऑप्टिमाइजेशन ने इसे प्रतिस्पर्धियों से आगे रखा. Y Combinator समेत निवेशकों से अरबों डॉलर जुटाकर Zepto भारत की प्रमुख क्विक-कॉमर्स कंपनी बनी.
3 / 5
24 साल की उम्र में मुंबई के इस लड़के ने खड़ा किया ₹62650 करोड़ का साम्राज्य, नेटवर्थ सुनकर उड़ जाएंगे होश
कड़ी कॉम्पिटिशन के बावजूद आदित ने Zepto को मजबूत बनाया. 2025 में कंपनी $7 बिलियन वैल्यूएशन (₹62650 करोड़) तक पहुंची, रोजाना लाखों ऑर्डर प्रोसेस करती है. उन्होंने हाई-परफॉर्मेंस कल्चर बनाया और ऑपरेशनल एफिशिएंसी पर फोकस किया. यह सिखाता है कि असफलताएं सीख का हिस्सा हैं, और लचीलापन से बड़ी बाधाएं पार की जा सकती हैं.
4 / 5
24 साल की उम्र में मुंबई के इस लड़के ने खड़ा किया ₹62650 करोड़ का साम्राज्य, नेटवर्थ सुनकर उड़ जाएंगे होश
2025 में आदित की नेट वर्थ लगभग ₹5,000 करोड़ से अधिक है और वे भारत के सबसे युवा सेल्फ-मेड अरबपतियों में शामिल हैं. Forbes 30 Under 30, Hurun Rich List और India Digital Awards जैसे सम्मान उन्हें मिले.
5 / 5