सर्दियों में फिर लौटा घना कोहरा, लंबी ड्राइव पर निकलने से पहले जानें 6 सेफ्टी टिप्स

घने कोहरा में विजिबिलिटी कम होता है ऐसे में एक आरामदायक यात्रा कब जोखिम भरी बन जाए, इसका अंदाजा नहीं लगता. ऐसे में अगर आप पहाड़ों की ओर जा रहे हैं या लंबी हाईवे ड्राइव की योजना बना रहे हैं, तो कोहरे में सुरक्षित ड्राइविंग की समझ बेहद जरूरी हो जाती है.

सर्दियों में फिर लौटा घना कोहरा, लंबी ड्राइव पर निकलने से पहले जानें 6 सेफ्टी टिप्स
सर्दियों की रोड ट्रिप्स का अपना ही मजा होता है. ठंडी हवा, खूबसूरत नजारे और रास्ते में गर्म चाय के स्टॉप सफर को यादगार बना देते हैं. लेकिन यही सर्दियां ड्राइवर्स के लिए एक बड़ी चुनौती भी लेकर आती हैं, और वह है घना कोहरा. विजिबिलिटी कम होते ही एक आरामदायक यात्रा कब जोखिम भरी बन जाए, इसका अंदाजा नहीं लगता. ऐसे में अगर आप पहाड़ों की ओर जा रहे हैं या लंबी हाईवे ड्राइव की योजना बना रहे हैं, तो कोहरे में सुरक्षित ड्राइविंग की समझ बेहद जरूरी हो जाती है.
1 / 6
सर्दियों में फिर लौटा घना कोहरा, लंबी ड्राइव पर निकलने से पहले जानें 6 सेफ्टी टिप्स
कोहरे में ड्राइव करते समय सड़क के बाएं किनारे बनी सफेद लाइन आपका सबसे भरोसेमंद सहारा बनती है. कम विजिबिलिटी में सड़क का बीच वाला हिस्सा भ्रम पैदा कर सकता है और सामने से आ रहे वाहन की ओर ले जा सकता है. सफेद लाइन को फॉलो करने से गाड़ी अपनी लेन में बनी रहती है, खासकर मोड़ों और घुमावदार रास्तों पर. इसके साथ स्पीड कम रखना भी उतना ही जरूरी है.
2 / 6
सर्दियों में फिर लौटा घना कोहरा, लंबी ड्राइव पर निकलने से पहले जानें 6 सेफ्टी टिप्स
अक्सर ड्राइवर बाहर के कोहरे पर तो ध्यान देते हैं, लेकिन गाड़ी के अंदर शीशों पर जमने वाली भाप को नजरअंदाज कर देते हैं. अंदर की नमी भी उतनी ही खतरनाक हो सकती है. इसलिए डिफॉगर और एयर कंडीशनर का सही इस्तेमाल करें. विंडशील्ड और मिरर साफ रहेंगे तो विजिबिलिटी काफी बेहतर हो जाती है. एक माइक्रोफाइबर कपड़ा साथ रखें, ताकि जरूरत पड़ने पर तुरंत शीशा साफ किया जा सके. वाइपर फ्लूइड लेवल चेक करना भी लंबी ड्राइव से पहले जरूरी है.
3 / 6
सर्दियों में फिर लौटा घना कोहरा, लंबी ड्राइव पर निकलने से पहले जानें 6 सेफ्टी टिप्स
घने कोहरे में आंखों के साथ कानों की भूमिका भी बढ़ जाती है. म्यूजिक की आवाज कम रखें और जरूरत पड़े तो शीशा थोड़ा सा खोल लें. कोहरे में आवाज अलग तरह से ट्रैवल करती है, जिससे हॉर्न या किसी वाहन की आहट पहले सुनाई दे सकती है. खासतौर पर पहाड़ी या संकरी सड़कों पर यह आदत आपको समय रहते सतर्क कर सकती है.
4 / 6
सर्दियों में फिर लौटा घना कोहरा, लंबी ड्राइव पर निकलने से पहले जानें 6 सेफ्टी टिप्स
नेविगेशन ऐप्स मददगार जरूर हैं, लेकिन कोहरे में उन पर पूरी तरह भरोसा करना खतरे से खाली नहीं है. जीपीएस आपको अचानक मोड़, गड्ढे या खड़े वाहन की जानकारी नहीं दे सकता. दिशा के लिए टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करें, लेकिन स्पीड और ध्यान सड़क पर ही रखें. लो विजिबिलिटी में फिजिकल रोड साइन देखना ज्यादा सुरक्षित साबित होता है. अगर कोहरा बहुत ज्यादा घना हो जाए और आगे देख पाना मुश्किल हो, तो किसी सुरक्षित जगह जैसे पेट्रोल पंप या ले-बाय पर रुक जाना समझदारी है. सड़क के बीच में गाड़ी रोकना बेहद खतरनाक हो सकता है. हजार्ड लाइट ऑन रखें और मौसम साफ होने का इंतजार करें. थोड़ा समय गंवाना किसी हादसे से कहीं बेहतर है. अगर आपके पास रिफ्लेक्टिव ट्रायंगल या कोन हैं, तो उन्हें लगाना अतिरिक्त सुरक्षा देता है.
5 / 6
सर्दियों में फिर लौटा घना कोहरा, लंबी ड्राइव पर निकलने से पहले जानें 6 सेफ्टी टिप्स
कोहरे में अचानक लेन बदलना दूसरे ड्राइवर्स को भ्रमित कर सकता है और दुर्घटना का कारण बन सकता है. अपनी लेन में बने रहें और इंडिकेटर का साफ इस्तेमाल करें. अगर विजिबिलिटी बहुत कम है, तो जोखिम भरे मूव की बजाय सुरक्षित जगह पर रुकना ही सही फैसला होता है. मिरर और ब्लाइंड स्पॉट को ध्यान से चेक करें, क्योंकि कोहरे में वाहन अचानक सामने आ सकते हैं.
6 / 6