HomeIndiaThese Are Some Of The Best Road Trips In India
ड्राइविंग का असली टेस्ट लेना है, तो भारत की इन रोड ट्रिप्स को मिस मत कीजिए
देश में हर सौ किलोमीटर बाद सड़क का मिजाज बदल जाता है. कहीं स्मूद हाईवे, कहीं पहाड़ी मोड़, कहीं रेगिस्तान की लंबी सीधी लाइनें और कहीं समुद्र के साथ चलती सड़क. यही बदलाव भारत की रोड ट्रिप्स को खास बनाते हैं.
ड्राइविंग सिर्फ गाड़ी चलाना नहीं सिखाती, बल्कि धैर्य, निर्णय और सड़क को पहले पढ़ने की कला भी सिखाती है. भारत जैसे देश में हर सौ किलोमीटर बाद सड़क का मिजाज बदल जाता है. कहीं स्मूद हाईवे, कहीं पहाड़ी मोड़, कहीं रेगिस्तान की लंबी सीधी लाइनें और कहीं समुद्र के साथ चलती सड़क. यही बदलाव भारत की रोड ट्रिप्स को खास बनाते हैं.
1 / 6
Maharashtra To Goa (600 km, 2 to 3 Days): कोंकण कोस्ट ड्राइव वो सफर है जिससे लोग अनजाने में सफर से प्यार कर बैठते हैं. NH 66 हरियाली, मछुआरों के गांव और समुद्र की झलकियों के बीच से गुजरता है. यह ड्राइव जल्दबाजी की नहीं है. इसमें थोड़ा चलिए, चाय पर रुके, फिर आगे बढ़िए. Ratnagiri, Sindhudurg और गोवा की ओर बढ़ते हुए यह सफर मन को शांत कर देता है.
2 / 6
Manali To Spiti Valley Road Trip: यह रोड ट्रिप ड्राइवर की असली परीक्षा लेती है. Manali से Spiti Valley तक का सफर जंगलों से शुरू होकर ऊंचे ठंडे रेगिस्तान में खत्म होता है. तंग सड़कें, ऊंचाई और सन्नाटा हर फैसले को अहम बना देते हैं. यह ड्राइव आत्मविश्वास और अनुशासन सिखाती है.
3 / 6
Leh Ladakh Circuit Road Trip: लेह से शुरू होकर पंगोंग झील, खारदुंग ला और नुब्रा वैली तक यह सर्किट ड्राइव किसी और ही दुनिया में ले जाता है. पतली हवा आपको धीमा चलने पर मजबूर करती है. यहां ड्राइविंग सिर्फ कौशल नहीं, सम्मान भी मांगती है.
4 / 6
Delhi To Jaipur Via Alwar: यह ड्राइव साबित करती है कि मजेदार रोड ट्रिप के लिए एक्सट्रीम इलाका जरूरी नहीं है. अरावली रेंज की पहाड़ियों से गुजरती सड़कें, सरिस्का और सिलीसेढ़ झील इस सफर को सुकून भरा बना देती हैं.
5 / 6
Jaisalmer To Jodhpur: जैसलमेर से जोधपुर तक सड़कें लंबी और शांत हैं. सूर्योदय और सूर्यास्त इस सफर की असली पहचान हैं. रात को खुला आसमान इसे अविस्मरणीय बना देता है.