‘पुष्पा-2’ प्रीमियर हादसे में अल्लू अर्जुन को बनाया गया आरोपी, 23 लोगों पर चार्जशीट दायर, फिल्म ने कमाए थे 1700 करोड़
‘पुष्पा-2’ के प्रीमियर के दौरान हुई भगदड़ मामले में हैदराबाद पुलिस ने ऐक्टर अल्लू अर्जुन समेत 23 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है. थिएटर प्रबंधन को मुख्य आरोपी बनाया गया है. इस हादसे के बावजूद फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर करीब ₹1,700 करोड़ की कमाई की थी.
हैदराबाद में फिल्म ‘पुष्पा-2’ (Pushpa 2) के प्रीमियर के दौरान हुई भगदड़ के मामले में एक बड़ा कानूनी अपडेट सामने आया है. हैदराबाद पुलिस ने इस मामले में 23 लोगों के खिलाफ अदालत में चार्जशीट दाखिल की है जिनमें तेलुगु सिनेमा के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) का नाम भी शामिल है. चार्जशीट में थिएटर प्रबंधन को मुख्य आरोपी बताया गया है, जबकि अल्लू अर्जुन को आरोपी नंबर 11 बनाया गया है.
क्या है पूरा मामला
यह हादसा 4 दिसंबर 2024 को हैदराबाद के संध्या थिएटर में ‘पुष्पा-2’ की विशेष स्क्रीनिंग के दौरान हुआ था. ऐक्टर अल्लू अर्जुन की एक झलक पाने के लिए बड़ी संख्या में फैंस जमा हो गए थे, जिसके चलते भगदड़ मच गई. इस घटना में 35 वर्षीय महिला की मौत हो गई थी, जबकि उसका 8 साल का बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया था. इस घटना के बाद पुलिस ने मृतक महिला के परिवार की शिकायत के आधार पर अल्लू अर्जुन, उनकी सुरक्षा टीम और थिएटर प्रबंधन के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की विभिन्न धाराओं के तहत चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया था. जांच पूरी होने के बाद अब चार्जशीट दाखिल की गई है.
गिरफ्तार हुए थे अल्लू अर्जुन
इस केस में अल्लू अर्जुन को 13 दिसंबर 2024 को गिरफ्तार किया गया था. हालांकि, अगले ही दिन तेलंगाना हाईकोर्ट से अंतरिम जमानत मिलने के बाद उन्हें जेल से रिहा कर दिया गया था. वहीं, बाद में अदालत ने उन्हें नियमित जमानत भी दे दी थी.
पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता
हादसे के बाद अल्लू अर्जुन और फिल्म ‘पुष्पा’ के निर्माताओं ने पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता दी थी. इसके अलावा, तेलंगाना सरकार ने भी मृतक महिला के परिवार के लिए मुआवजे की घोषणा की थी.
बॉक्स ऑफिस पर कैसी थी ‘पुष्पा-2’
कानूनी विवादों के बीच ‘पुष्पा-2’ की बॉक्स ऑफिस सफलता भी चर्चा में रही. Koimoi की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने भारत और ओवरसीज मार्केट्स को मिलाकर ₹1,700 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है. इसमें भारत में करीब ₹1,493.84 करोड़ और ओवरसीज में लगभग ₹292 करोड़ की कमाई की थी. यह फिल्म 2025 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्मों में से एक है और इसे अल्लू अर्जुन के करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्म भी कहा जाता है,
Latest Stories
कड़ाके की सर्दी और घना कोहरा, उत्तर भारत से लेकर पूर्वोत्तर तक 2 दिनों के लिए मौसम का अलर्ट
भारत को सुरक्षा इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर बनाने के लिए बम डिस्पोजल सिस्टम के लिए पहला स्टैंडर्ड मिला, जानें- क्या है इसकी खासियत
5 साल में सबसे तेज गति से बढ़े ये 10 राज्य, असम टॉप पर, UP-Rajasthan ने भी दिखाया दम, देखें पूरी लिस्ट
