5 साल में सबसे तेज गति से बढ़े ये 10 राज्य, असम टॉप पर, UP-Rajasthan ने भी दिखाया दम, देखें पूरी लिस्ट

पिछले पांच वर्षों में भारत की अर्थव्यवस्था ने मजबूत रफ्तार पकड़ी है. साल 2020 से 2025 के बीच देश की रियल जीडीपी में करीब 29 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई. इस विकास में सिर्फ चुनिंदा नहीं, बल्कि कई राज्यों का अहम योगदान रहा है, जिनकी अर्थव्यवस्थाएं राष्ट्रीय औसत से भी तेज बढ़ीं.

Top 10 States Fastest Growing Economies in India Image Credit: Canva/ Money9

Top 10 States Fastest Growing Economies in India: भारत की अर्थव्यवस्था पिछले पांच साल में काफी तेजी से बढ़ी है. साल 2020 से 2025 तक देश के असली जीडीपी में करीब 29 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. यह बढ़ोतरी सिर्फ कुछ राज्यों की वजह से नहीं हुई बल्कि कई राज्यों ने मिलकर इसमें बड़ा योगदान दिया है. कुछ राज्यों की जीएसडीपी तो देश की जीडीपी से भी ज्यादा तेज रफ्तार से बढ़ी है.

इस समय में भारत का रियल जीडीपी साल 2020 के 145.35 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर साल 2025 में 187.97 लाख करोड़ रुपये हो गया. यानी पांच साल में 29 प्रतिशत की अच्छी बढ़ोतरी हुई है. सबसे तेज बढ़ने वाले दस बड़े राज्यों ने देश की औसत बढ़ोतरी से भी बेहतर प्रदर्शन किया है. इनमें से एक राज्य ने तो 45 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हासिल की है.

असम बना सबसे तेज गति से बढ़ने वाला राज्य

असम की अर्थव्यवस्था सबसे तेज गति से आगे बढ़ी है. इसकी बढ़ोतरी 45 प्रतिशत रही. असम का GSDP FY20 के 2.4 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर FY25 में 3.5 लाख करोड़ रुपये हो गया. असम की अर्थव्यवस्था मुख्य रूप से कृषि, तेल और गैस पर निर्भर है. उत्तर पूर्व में बढ़ते आधारभूत ढांचे के निवेश से भी राज्य को मदद मिली.

तमिलनाडु दूसरे स्थान पर

तमिलनाडु दूसरे नंबर पर रहा. इसकी बढ़ोतरी 39 प्रतिशत हुई. राज्य का GSDP 12.4 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 17.3 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया. इस राज्य के अर्थव्यवस्था में ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स, कपड़ा और सर्विस मुख्य भूमिका निभाती हैं.

कर्नाटक ने दिखाई तेज रफ्तार

कर्नाटक ने 36 प्रतिशत बढ़ोतरी दर्ज की. इसका GSDP 11.5 लाख करोड़ रुपये से 15.7 लाख करोड़ रुपये हो गया. यहां की आईटी सर्विस स्टार्टअप, बायोटेक्नोलॉजी और उन्नत विनिर्माण मुख्य ताकत हैं.

उत्तर प्रदेश की मजबूत बढ़ोतरी

उत्तर प्रदेश ने 35 प्रतिशत की बढ़ोतरी हासिल की. राज्य का GSDP 11.7 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 15.8 लाख करोड़ रुपये पहुंचा.

राजस्थान में खनन और पर्यटन का योगदान

राजस्थान ने 34 प्रतिशत बढ़ोतरी दिखाई. इसका GSDP 6.8 लाख करोड़ रुपये से 9.1 लाख करोड़ रुपये हो गया. खनन, नवीकरणीय ऊर्जा, पर्यटन और सीमेंट प्रोडक्शन ने राज्य की अर्थव्यवस्था के लिए मजबूत ड्राइविंग फैक्टर है.

यह भी पढ़ें: RVNL-IRFC और IRCON में कितना बचा है दम? जानें- इन रेलवे शेयरों का टारगेट प्राइस और बेचने का सही समय

बिहार और आंध्र प्रदेश बराबर

बिहार और आंध्र प्रदेश दोनों ने 33 प्रतिशत बढ़ोतरी की. बिहार का GSDP 4.0 लाख करोड़ रुपये से 5.3 लाख करोड़ रुपये पहुंचा. यह मुख्य रूप से कृषि पर निर्भर है. आंध्र प्रदेश का GSDP 6.5 लाख करोड़ रुपये से 8.7 लाख करोड़ रुपये हो गया. कृषि, बंदरगाह लॉजिस्टिक्स और फूड प्रोसेसिंग ने राज्य को मदद की.

छत्तीसगढ़ और झारखंड की समान प्रगति

छत्तीसगढ़ और झारखंड दोनों ने 31 प्रतिशत बढ़ोतरी दर्ज की. छत्तीसगढ़ का GSDP 2.5 लाख करोड़ रुपये से 3.3 लाख करोड़ रुपये पहुंचा. खनन, बिजली उत्पादन और इस्पात मुख्य हैं. झारखंड का GSDP 2.3 लाख करोड़ रुपये से 3.0 लाख करोड़ रुपये हो गया. खनिज और भारी उद्योगों से राज्य की अर्थव्यवस्था से सपोर्ट मिल रहा है.

तेलंगाना टॉप टेन में सबसे अंतिम

तेलंगाना ने 30 प्रतिशत बढ़ोतरी के साथ टॉप 10 राज्यों में शामिल है. इसका GSDP 6.4 लाख करोड़ रुपये से 8.4 लाख करोड़ रुपये पहुंचा. IT, दवाएं और सर्विस इस राज्य की अर्थव्यवस्था का आधार हैं.