कार की गियर शिफ्टिंग हुई हार्ड? फ्री प्ले एडजस्टमेंट से बच सकते हैं हजारों रुपये; जानें तरीका
अगर आपकी कार में गियर डालते समय हार्डनेस, कड़क आवाज या झटका महसूस हो रहा है, तो इसका कारण क्लच पैडल की फ्री प्ले हो सकती है. अक्सर लोग बिना जांच के क्लच प्लेट या गियर बॉक्स बदलवाने का फैसला कर लेते हैं, जिससे अनावश्यक खर्च बढ़ जाता है. सही फ्री प्ले न होने पर गियर शिफ्टिंग प्रभावित होती है और क्लच सिस्टम की उम्र घट सकती है.
Car gear shifting problem: अगर आपकी कार चलाते समय गियर डालते वक्त हार्डनेस, कड़क आवाज या झटका महसूस हो रहा है, तो इसे नजरअंदाज करना भारी पड़ सकता है. अक्सर लोग सीधे क्लच प्लेट, गियर बॉक्स या दूसरे महंगे पार्ट्स बदलवाने की ओर बढ़ जाते हैं, जबकि असली समस्या कई बार कहीं ज्यादा छोटी और सस्ती होती है. कार एक्सपर्ट्स और मैकेनिक्स के मुताबिक, ऐसी स्थिति में सबसे पहले क्लच पैडल की फ्री प्ले चेक कराना बेहद जरूरी होता है. सही फ्री प्ले न होने पर न सिर्फ ड्राइविंग का अनुभव खराब होता है, बल्कि आपकी कार के क्लच सिस्टम और गियर बॉक्स की उम्र भी तेजी से घट सकती है.
क्या होती है क्लच पैडल की फ्री प्ले
क्लच पैडल की फ्री प्ले वह शुरुआती दूरी होती है, जितनी दूरी तक पैडल दबाने पर क्लच सिस्टम पर कोई दबाव नहीं पड़ता. यह एक तरह का बफर होता है, जो क्लच प्लेट और प्रेशर प्लेट को अनावश्यक घिसाव से बचाता है. हर कार में फ्री प्ले की एक तय सीमा होती है, जिसे निर्माता कंपनी निर्धारित करती है. अगर यह सीमा बिगड़ जाती है, तो गाड़ी में कई तरह की समस्याएं शुरू हो जाती हैं.
फ्री प्ले कम होने से क्या नुकसान
अगर आपकी कार में क्लच पैडल की फ्री प्ले जरूरत से कम हो जाती है, तो क्लच पूरी तरह रिलीज नहीं हो पाता. इसका सीधा असर गियर शिफ्टिंग पर पड़ता है. गियर डालते समय कड़क आवाज आ सकती है और कई बार झटका भी महसूस होता है. लंबे समय तक ऐसी स्थिति बनी रहने पर क्लच प्लेट तेजी से घिस जाती है, जिससे आपको समय से पहले क्लच बदलवाना पड़ सकता है. यह न सिर्फ महंगा सौदा साबित होता है, बल्कि गियर बॉक्स पर भी अतिरिक्त दबाव डालता है.
फ्री प्ले ज्यादा होने पर आने वाली समस्याएं
वहीं दूसरी ओर, अगर क्लच पैडल की फ्री प्ले जरूरत से ज्यादा हो जाए, तो क्लच पूरी तरह दब नहीं पाता. इसका नतीजा यह होता है कि गियर शिफ्टिंग बेहद हार्ड हो जाती है. खासकर ट्रैफिक में बार-बार गियर बदलते समय ड्राइवर को काफी परेशानी होती है. इसके अलावा गाड़ी का पिकअप भी सुस्त पड़ जाता है और माइलेज पर भी नकारात्मक असर पड़ सकता है.
समय पर एडजस्टमेंट क्यों है जरूरी
ऑटो एक्सपर्ट्स का कहना है कि क्लच पैडल की फ्री प्ले का समय पर एडजस्टमेंट कराने से बड़ी समस्याओं से बचा जा सकता है. यह एक छोटी सी सर्विस होती है, जो ज्यादा खर्चीली नहीं होती, लेकिन इसके फायदे लंबे समय तक मिलते हैं. सही फ्री प्ले से क्लच और गियर बॉक्स दोनों सुरक्षित रहते हैं और ड्राइविंग स्मूद बनी रहती है.
यह भी पढ़ें: बुरा फंसा बांग्लादेश, ग्रोथ रेट औंधे मुंह गिरी; चरम पर बेरोजगारी, राजनीतिक अस्थिरता से कमजोर हुआ ब्राइट स्पॉट
Latest Stories
नए साल की पहली मार! Renault ने कीमतें बढ़ाने का किया ऐलान, Kwid से लेकर Triber तक होंगी महंगी
2025 में EV चार्जिंग पॉइंट्स को मिला बड़ा बूस्ट, देशभर के पेट्रोल पंपों पर लगे 27000 से ज्यादा स्टेशन
Sierra को टक्कर देने आ रही ‘बेबी स्कॉर्पियो’! Mahindra पेश करेगी Vision S, जानें क्या होंगे खास फीचर्स
