2025 में EV चार्जिंग पॉइंट्स को मिला बड़ा बूस्ट, देशभर के पेट्रोल पंपों पर लगे 27000 से ज्यादा स्टेशन
साल 2025 में भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों को बड़ा बढ़ावा मिला है. पेट्रोल पंपों पर हजारों नए EV चार्जिंग स्टेशन लगाए गए हैं, जिससे चार्जिंग नेटवर्क मजबूत हुआ है. FAME-II योजना, एनर्जी स्टेशन, बायोफ्यूल और ट्रक चालकों के लिए APNA GHAR जैसी पहलों से देश का ट्रांसपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर तेजी से बदल रहा है.
EV Charging Stations in 2025: भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) को बढ़ावा देने की दिशा में साल 2025 बेहद अहम साबित हुआ. देशभर में पेट्रोल पंपों पर हजारों नए EV चार्जिंग स्टेशन लगाए गए, जिससे इलेक्ट्रिक कार और बाइक चलाने वालों के लिए चार्जिंग पहले से कहीं ज्यादा आसान हो गई है. पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय की सालाना रिपोर्ट के मुताबिक, सरकार की FAME-II योजना के तहत देश के अलग-अलग रिटेल आउटलेट्स पर 8,932 नए चार्जिंग स्टेशन लगाए गए. इसके अलावा, ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (OMCs) ने अपनी खुद की पूंजी से 18,500 से ज्यादा चार्जिंग स्टेशन विकसित किए. इस तरह देश में कुल 27,432 EV चार्जिंग स्टेशन चालू हो चुके हैं.
पेट्रोल पंपों पर चार्जिंग से बढ़ी सुविधा
इन चार्जिंग स्टेशनों को ऐसी जगहों पर लगाया गया है, जहां लोग पहले से ही पेट्रोल-डीजल भरवाने जाते हैं. इससे EV ग्राहकों को अलग से चार्जिंग स्टेशन ढूंढने की जरूरत नहीं पड़ेगी. सरकार का मानना है कि इससे ज्यादा लोग इलेक्ट्रिक वाहन अपनाने के लिए प्रोत्साहित होंगे और चार्जिंग को लेकर उनकी चिंता कम होगी.
4000 ‘एनर्जी स्टेशन’ विकसित कर रही हैं तेल कंपनियां
सरकारी तेल कंपनियां आने वाले वर्षों में 4,000 एडवांस्ड ‘एनर्जी स्टेशन’ भी विकसित कर रही हैं. ये स्टेशन 2024-25 से 2028-29 के बीच देश के प्रमुख हाईवे और अहम मार्गों पर बनाए जाएंगे. इन एनर्जी स्टेशनों को इंटीग्रेटेड मोबिलिटी हब के रूप में तैयार किया जा रहा है, जहां एक ही जगह पर पेट्रोल और डीजल, बायोफ्यूल, CNG और LNG (जहां संभव हो) और EV चार्जिंग जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी. मंत्रालय के अनुसार, 1 नवंबर 2025 तक देश में 1,064 एनर्जी स्टेशन स्थापित किए जा चुके हैं.
ट्रक चालकों के लिए भी बड़ा कदम: ‘APNA GHAR’ योजना
सरकार ने सिर्फ EV पर ही नहीं, बल्कि भारी वाहनों और ट्रक चालकों की सुविधाओं पर भी खास ध्यान दिया है. ‘APNA GHAR’ परियोजना के तहत देशभर में 500 से ज्यादा ट्रक रेस्ट एरिया बनाए गए हैं. इन रेस्ट एरिया से सड़क सुरक्षा में सुधार होगा, लंबी दूरी के ट्रक चालकों को आराम मिलेगा और ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे. यह पहल देश की परिवहन व्यवस्था को ज्यादा सुरक्षित और व्यवस्थित बनाने की दिशा में अहम मानी जा रही है.
बायोफ्यूल को भी मिला मजबूत बढ़ावा
साल 2025 में बायोफ्यूल के क्षेत्र में भी बड़ी प्रगति दर्ज की गई. पेट्रोल में इथेनॉल ब्लेंडिंग का औसत स्तर 2024-25 में 19.24 फीसदी तक पहुंच गया. मंत्रालय के अनुसार इससे अब तक 1.55 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की विदेशी मुद्रा बचत हुई है साथ ही कार्बन उत्सर्जन में भी उल्लेखनीय कमी आई है. इसके अलावा, प्रधानमंत्री जी-वैन योजना (PM JI-VAN Yojana) के तहत एडवांस्ड बायोफ्यूल को बढ़ावा दिया गया. पानीपत और नुमालीगढ़ में सेकेंड-जेनरेशन एथेनॉल प्लांट का संचालन इस दिशा में बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है.
पेट्रोलियम रिटेल इंफ्रास्ट्रक्चर भी हुआ मजबूत
तेल मार्केटिंग ढांचे को मजबूत करने पर भी खास फोकस रहा. देशभर में 90,000 से ज्यादा रिटेल आउटलेट्स को डिजिटल पेमेंट सुविधा से जोड़ा गया, इसके लिए 2.71 लाख से अधिक POS मशीनें लगाई गईं, घर-घर तक पेट्रोल-डीजल डिलीवरी और स्वच्छता पर जोर दिया गया. दूरदराज के इलाकों में ईंधन की पहुंच बढ़ाने के लिए 3,200 से ज्यादा फ्यूल बाउजर शुरू किए गए, जिससे डोर-टू-डोर पेट्रोल और डीजल डिलीवरी संभव हो सकी. वहीं स्वच्छ भारत मिशन के तहत लगभग सभी पेट्रोल पंपों पर शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है. इनमें से बड़ी संख्या में पंपों पर पुरुषों और महिलाओं के लिए अलग-अलग शौचालय भी उपलब्ध कराए गए हैं.
ये भी पढ़ें- Sierra को टक्कर देने आ रही ‘बेबी स्कॉर्पियो’! Mahindra पेश करेगी Vision S, जानें क्या होंगे खास फीचर्स
Latest Stories
Sierra को टक्कर देने आ रही ‘बेबी स्कॉर्पियो’! Mahindra पेश करेगी Vision S, जानें क्या होंगे खास फीचर्स
महिला यात्रियों को राहत, कैब बुकिंग में चुन सकेंगी महिला ड्राइवर, सरकार लाई ‘जेंडर चॉइस’ नियम, Ola-Uber की बढ़ी टेंशन
दिल्ली में EV खरीदना होगा और सस्ता, EV Policy 2.0 में बाइक पर 21000 और कार पर 100000 तक की सब्सिडी; लोन पर भी राहत की तैयारी
