लिस्टिंग के दिन ₹116000 का हो सकता है मुनाफा, GMP बना रॉकेट, इस IPO पर रिटेल निवेशकों ने लगाया बड़ा दांव
रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर से जुड़ी कंपनी E to E Transportation Infrastructure Limited का IPO निवेशकों के बीच मजबूत दिलचस्पी दिखा रहा है. यह एक बुक बिल्ड इश्यू है, जिसका कुल साइज 84.22 करोड़ रुपये है. यह पूरा IPO 0.48 करोड़ नए शेयरों का फ्रेश इश्यू है. ऐसे में आइए जानते हैं इश्यू के जीएमपी का क्या हाल है.
E to E Transportation Infrastructure IPO: ई टू ई ट्रांसपोर्टेशन इंफ्रास्ट्रक्चर का एसएमई आईपीओ आज खुल गया है, जिसके बाद यह निवेशकों के बीच अच्छी-खासी चर्चा में है. यह एक बुक बिल्ड इश्यू है, जिसका कुल साइज 84.22 करोड़ रुपये है. यह पूरा इश्यू पूरी तरह से फ्रेश इश्यू है, यानी इसमें कंपनी के 0.48 करोड़ नए शेयर जारी किए जा रहे हैं. इस आईपीओ के लिए सब्सक्रिप्शन आज यानी 26 दिसंबर से शुरू हो गया है और यह 30 दिसंबर को बंद हो जाएगा. वहीं शेयरों का अलॉटमेंट 31 दिसंबर 2025 को फाइनल होने की उम्मीद है. साथ ही कंपनी के शेयर NSE SME पर 2 जनवरी 2026 को लिस्ट हो सकते हैं.
कितना है प्राइस बैंड?
इस आईपीओ का प्राइस बैंड 164 से 174 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. एक लॉट में 800 शेयर रखे गए हैं. रिटेल निवेशकों को इसमें कम से कम 2 लॉट यानी 1,600 शेयर के लिए आवेदन करना होगा. ऐसे में अगर अपर प्राइस बैंड यानी 174 रुपये के हिसाब से देखें, तो रिटेल निवेशकों को 2,78,400 रुपये निवेश करना होगा. वहीं HNI यानी हाई नेट-वर्थ इंडिविजुअल कैटेगरी की बात करें, तो उनके लिए कम से कम 3 लॉट यानी 2,400 शेयर के लिए आवेदन करना होगा, जिसकी राशि अपर प्राइस बैंड के हिसाब से 4,17,600 रुपये होती है.
| आईपीओ तिथि | 26 दिसंबर से 30 दिसंबर 2025 |
| लिस्टिंग तिथि | घोषित नहीं |
| फेस वैल्यू | ₹10 प्रति शेयर |
| प्राइस बैंड | ₹164 से ₹174 |
| लॉट साइज | 800 शेयर |
| सेल टाइप | फ्रेश कैपिटल |
| इश्यू टाइप | बुक बिल्डिंग आईपीओ |
| लिस्टिंग प्लेटफॉर्म | NSE SME |
कैसा है शेयरों के अलॉटमेंट का स्ट्रक्चर?
इस आईपीओ में कुल 48,40,000 शेयर ऑफर किए गए हैं. इनमें से 22,96,800 शेयर QIB के लिए रिजर्व हैं. 9,19,200 शेयर QIB (एंकर को छोड़कर) के लिए हैं. 6,89,600 शेयर NII कैटेगरी को दिए गए हैं. 16,09,600 शेयर रिटेल निवेशकों के लिए रखे गए हैं. जबकि 13,77,600 शेयर एंकर निवेशकों को अलॉट किए गए हैं.
पहले दिन का सब्सक्रिप्शन कैसा रहा?
आईपीओ के पहले ही दिन निवेशकों का जोरदार रिस्पॉन्स देखने को मिला. 26 दिसंबर 2025 को शाम 6:54 बजे तक यह आईपीओ कुल मिलाकर 7.42 गुना सब्सक्राइब हुआ है. इसमें रिटेल निवेशकों द्वारा इस आईपीओ को पहले ही दिन जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है और रिटेल निवेशकों की कैटेगरी में यह 9.89 गुना सब्सक्राइब हुआ है. QIB (एंकर को छोड़कर) कैटेगरी में 2.25 गुना सब्सक्रिप्शन दर्ज हुआ. वहीं NII कैटेगरी में यह आंकड़ा 8.56 गुना रहा. ऐसे में यह साफ दिखाता है कि खासकर रिटेल और NII निवेशकों में इस इश्यू को लेकर काफी उत्साह है.
GMP ने बढ़ाई हलचल?
26 दिसंबर 2025 को शाम 6:28 बजे तक इस इश्यू का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 145 रुपये है. अगर ऊपरी प्राइस बैंड 174 रुपये को आधार मानें, तो अनुमानित लिस्टिंग प्राइस करीब 319 रुपये बैठता है. इस हिसाब से प्रति शेयर करीब 83.33 फीसदी का संभावित गेन बनता है. ऐसे में अगर कोई रिटेल निवेशक न्यूनतम 1,600 शेयर का अलॉटमेंट पाता है, तो अनुमान के मुताबिक उसे करीब 1,16,000 रुपये का मुनाफा हो सकता है.
कंपनी क्या काम करती है?
साल 2010 में स्थापित E to E Transportation Infrastructure Limited रेलवे सेक्टर में सिस्टम इंटीग्रेशन और इंजीनियरिंग सॉल्यूशंस देने वाली कंपनी है. यह कंपनी ISO 9001:2015 सर्टिफाइड है. कंपनी की सेवाओं में रेलवे सिग्नलिंग और टेलीकम्युनिकेशन, ओवरहेड इलेक्ट्रिफिकेशन (OHE), ट्रैक प्रोजेक्ट्स और सिस्टम इंटीग्रेशन, प्राइवेट साइडिंग, और इंजीनियरिंग डिजाइन व रिसर्च सेंटर (EDRC) शामिल हैं. इसके अलावा कंपनी मेनलाइन रेलवे, अर्बन ट्रांजिट और प्राइवेट साइडिंग जैसे सेगमेंट्स में काम करती है और डिजाइन से लेकर इंस्टॉलेशन व टेस्टिंग तक एंड-टू-एंड रेलवे इंजीनियरिंग सर्विस देती है.
इसे भी पढ़ें- रिटेल निवेशकों ने दिखाई इस IPO में दिलचस्पी, 97X भरा इश्यू; अब GMP दे रहा ₹22000 मुनाफे का संकेत
Latest Stories
रिटेल निवेशकों ने दिखाई इस IPO में दिलचस्पी, 97X भरा इश्यू; अब GMP दे रहा ₹22000 मुनाफे का संकेत
IPO से पहले डबल हुई जेप्टो की सेल्स, जानें- कितना बढ़ गया घाटा; इंस्टामार्ट-ब्लिकिंट के मुकाबले कहां खड़ी है कंपनी?
मसाला बनाने वाली कंपनी को मिला 918 गुना सब्सक्रिप्शन, रिकॉर्ड तोड़ कमाई का संकेत दे रहा GMP; ₹140000 तक हो सकता है मुनाफा
