मसाला बनाने वाली कंपनी को मिला 918 गुना सब्सक्रिप्शन, रिकॉर्ड तोड़ कमाई का संकेत दे रहा GMP; ₹140000 तक हो सकता है मुनाफा
जयपुर स्थित मसाला बनाने वाली कंपनी Shyam Dhani Industries का IPO निवेशकों के बीच चर्चा में है. IPO 22 दिसंबर से 24 दिसंबर तक खुला रहा और रिकॉर्ड 918 गुना सब्सक्राइब हुआ. यह 2025 का अब तक का सबसे ज्यादा सब्सक्राइब होने वाला SME IPO बन गया है. जीएमपी के मुताबिक, रिटेल निवेशकों को लगभग 140000 रुपये तक मुनाफे की उम्मीद है.
Shyam Dhani Industries IPO: जयपुर स्थित मसाला बनाने वाली कंपनी Shyam Dhani Industries का IPO निवेशकों के बीच जबरदस्त चर्चा में रहा है. 22 दिसंबर से 24 दिसंबर तक खुले इस इश्यू को रिकॉर्ड तोड़ रिस्पॉन्स मिला और यह 918 गुना सब्सक्राइब हुआ. चित्तौड़गढ़ के आंकड़ों के मुताबिक, यह 2025 का अब तक का सबसे ज्यादा सब्सक्राइब होने वाला SME IPO बन गया है. साथ ही, यह भारत के SME मार्केट के इतिहास में पांचवां सबसे अधिक सब्सक्राइब इश्यू भी दर्ज किया गया है. NSE के आंकड़ों के अनुसार, इस इश्यू को कुल 361.6 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिलीं, जबकि उपलब्ध शेयरों की संख्या करीब 55 लाख ही थी. इससे निवेशकों की जबरदस्त दिलचस्पी साफ झलकती है.
क्या है GMP का हाल
Shyam Dhani Industries IPO का GMP मोटे मुनाफे का संकेत दे रहा है. investorgain के मुताबिक, इस IPO का GMP 70 रुपये दर्ज किया गया है. GMP के आधार पर यह शेयर अपने इश्यू प्राइस 70 रुपये के मुकाबले 140 रुपये पर लिस्ट हो सकता है. ऐसे में निवेशकों को करीब 100 फीसदी का लिस्टिंग गेन मिलने की उम्मीद जताई जा रही है.
रिटेल निवेशकों को उनके कुल निवेश पर करीब 140000 रुपये के मुनाफे का संकेत मिल रहा है. कुल मिलाकर, Shyam Dhani Industries का IPO SME बाजार में हलचल मचा चुका है और GMP पहले ही यह संकेत दे रहा है कि लिस्टिंग डे निवेशकों के लिए बंपर रिटर्न लेकर आ सकता है.
शुक्रवार को होगा अलॉटमेंट
Shyam Dhani Industries IPO 38.49 करोड़ रुपये का बुकबिल्डिंग इश्यू है, जो सब्सक्रिप्शन के लिए 22 दिसंबर को खुला था और 24 दिसंबर को बंद हुआ. इस IPO का अलॉटमेंट 26 दिसंबर को होने वाला है, जबकि इसकी लिस्टिंग 30 दिसंबर को तय की गई है. इश्यू का प्राइस बैंड 65 से 70 रुपये प्रति शेयर रखा गया था और एक लॉट में 2000 शेयर शामिल थे.
क्या करती है कंपनी
Shyam Dhani Industries Limited की स्थापना 1995 में हुई थी. यह एक ISO-certified कंपनी है, जो प्रीमियम स्पाइसेस के निर्माण, निर्यात, थोक बिक्री और सप्लाई का काम करती है. कंपनी स्पाइसेस पाउडर, होल स्पाइसेस और ब्लेंडेड स्पाइसेस का उत्पादन करती है. इसके अलावा, यह ग्रोसरी प्रोडक्ट्स का ट्रेड और डिस्ट्रीब्यूशन भी करती है, जिनमें ब्लैक सॉल्ट, रॉक सॉल्ट, राइस, पोहा और कसूरी मेथी शामिल हैं.
कंपनी अपने ब्रांड “SHYAM” के तहत कुल 163 तरह के मसालों को प्रोसेस करती है, जिनमें ग्राउंड, ब्लेंडेड और होल स्पाइसेस शामिल हैं. साथ ही, कंपनी हर्ब्स और सीजनिंग प्रोडक्ट्स जैसे ऑरेगेनो, पेरी पेरी, चिल्ली फ्लेक्स, मिक्स्ड हर्ब्स, ऑनियन फ्लेक्स और टोमैटो पाउडर का भी कारोबार करती है. श्याम धानी इंडस्ट्रीज की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट जयपुर, राजस्थान में स्थित है, जहां से कंपनी अपने प्रोडक्ट्स की सप्लाई देश और विदेश में करती है.
यह भी पढ़ें: 2025 में बुरी तरह गिरे थे ये शेयर, फिर धूल झाड़ दोगुनी ताकत से उछले; लगा दी 200 फीसदी तक की छलांग
डिस्क्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.
Latest Stories
सैमसंग का IPO नहीं आएगा, AI, लोकल मैन्युफैक्चरिंग और आसान फाइनेंस पर दांव लगा रही कंपनी
2026 में IPO लाने की तैयारी में 190 कंपनियां, जुटाएंगी ₹2.5 लाख करोड़, JIO-NSE जैसे दिग्गज भी लिस्ट में शामिल
कल खुलेगा रेलवे से जुड़ी इस कंपनी का IPO! अगर इसमें खरीदा दो लॉट तो लिस्टिंग पर हो सकता है 2 लाख से ज्यादा मुनाफा
