2025 में बुरी तरह गिरे थे ये शेयर, फिर धूल झाड़ दोगुनी ताकत से उछले; लगा दी 200 फीसदी तक की छलांग

निफ्टी 500 पैक के दो दर्जन से ज्यादा शेयरों ने साल के पहले छमाही में एक साल के निचले स्तर पर पहुंचने के बाद काफी रिकवरी की. निफ्टी 50 ने 2025 में 10.5 फीसदी का रिटर्न दिया, जो दूसरे प्रमुख एशियाई बाजारों से काफी कम था.

इस साल इन शेयरों ने दिखाया दम. Image Credit: Caroline Purser/The Image Bank/Getty Images

भारतीय शेयर बाजार में तेज उतार-चढ़ाव के बीच पिछले साल की तुलना में 2025 में मल्टीबैगर शेयरों की लिस्ट छोटी थी, लेकिन निवेशकों के सोच-समझकर फैसले लेने से निफ्टी 500 पैक के दो दर्जन से ज्यादा शेयरों ने साल के पहले छमाही में एक साल के निचले स्तर पर पहुंचने के बाद काफी रिकवरी की. निफ्टी 50 ने 2025 में 10.5 फीसदी का रिटर्न दिया, जो दूसरे प्रमुख एशियाई बाजारों से काफी कम था, जिन्होंने 16% से 70% तक की बढ़ोतरी देखी. लगातार FPI की बिकवाली, टैरिफ से जुड़ी चिंताएं और करेंसी की दिक्कतों ने दलाल स्ट्रीट के मुनाफे को सीमित कर दिया, इसके बावजूद कि घरेलू फंडामेंटल में सुधार के संकेत दिख रहे थे.

फिर भी घरेलू संस्थागत निवेशकों से लगातार निवेश के कारण इंडेक्स लगातार 10वें साल मुनाफे की राह पर है. एनालिस्ट्स को उम्मीद है कि अगले साल कमाई में रिकवरी के बीच भारतीय शेयर बाजार वापसी करेगा, जिससे महंगे वैल्यूएशन को लेकर चिंताएं कम हो सकती हैं.

लिस्ट में शामिल हैं BSE, हिंदुस्तान कॉपर और RBL बैंक

इस लिस्ट में सबसे ऊपर फोर्स मोटर्स था, जिसने जबरदस्त वापसी करते हुए साल की शुरुआत में 6,128 रुपये के एक साल के निचले स्तर पर पहुंचने के बाद 200 फीसदी रिकवर करके 18,353 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया. इस रिकवरी ने स्टॉक को 2010 के बाद अपनी सबसे बड़ी सालाना बढ़ोतरी की राह पर भी ला दिया, जब यह 220 फीसदी बढ़ा था.

लगातार ऑर्डर से रैली को बढ़ावा

नेटवेब टेक्नोलॉजीज के प्रति निवेशकों का सेंटीमेंट भी अप्रैल में बेहतर हुआ, जिसे कंपनी के लगातार AI ऑर्डर से सपोर्ट मिला, जिससे इसके AI सेगमेंट का रेवेन्यू बढ़ा और स्टॉक एक साल के निचले स्तर 1,251 रुपये से 155 फीसदी बढ़कर 3,193 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया.

मार्केट शेयर में बढ़ोतरी

एथर एनर्जी, जो मई में लिस्ट हुई थी, ने शुरुआती इन्वेस्टर्स को अच्छा रिटर्न दिया. हालांकि, शुरुआत में स्टॉक पर दबाव था, लेकिन अगले महीनों में कंपनी के इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में बढ़ते मार्केट शेयर की वजह से इसमें तेजी आई, जिससे यह मई के निचले स्तर से 151 फीसदी ऊपर चढ़ गया.

मेटल्स की वापसी

इसके अलावा, मेटल स्टॉक्स, जिनमें साल की शुरुआत में तेजी से गिरावट आई थी, 2025 के दूसरे हाफ में मजबूत वापसी की. यह वापसी बढ़ते जियोपॉलिटिकल और ट्रेड तनाव के बीच बेस और कीमती दोनों तरह की धातुओं में बड़ी तेजी के कारण हुई.

कैपिटल मार्केट चमके

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) जैसे कैपिटल मार्केट से जुड़े शेयरों में मार्च के निचले स्तर से क्रमशः 145% और 117% की बढ़ोतरी हुई.

बैंकिंग और NBFC में तेजी

L&T फाइनेंस, आदित्य बिड़ला कैपिटल, ऑथम इन्वेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर, IIFL फाइनेंस, RBL बैंक, सिटी यूनियन बैंक, AU स्मॉल फाइनेंस बैंक और श्रीराम फाइनेंस सहित बैंकिंग और NBFC सेगमेंट के शेयरों में 100% से 135% के बीच तेजी आई.

ट्रेंड में डिफेंस स्टॉक

गार्डन रीच शिपबिल्डर्स और डेटा पैटर्न्स (इंडिया) लिस्ट में शामिल सिर्फ दो डिफेंस स्टॉक हैं, जिनमें क्रमशः 117% और 100% की बढ़ोतरी हुई.

Paytm चमका

2024 में 60% की रैली के बाद, Paytm इस साल की शुरुआत में उसी मोमेंटम को बनाए रखने में नाकाम रहा. हालांकि, कमाई में सुधार और ब्रोकरेज फर्मों द्वारा टारगेट प्राइस अपग्रेड से स्टॉक को बूस्ट मिला, जिससे यह 103% रिकवर होकर 1,324 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया. स्टॉक 700 रुपये से नीचे चला गया था.

जोरदार वापसी

Vodafone Idea के शेयरों में भी हाल के महीनों में जबरदस्त रिकवरी दर्ज की है. अगस्त के निचले स्तर से 100 फीसदी की मजबूत रिकवरी हुई है, क्योंकि कंपनी के उम्मीद से बेहतर सितंबर-तिमाही के नतीजों और रेगुलेटरी सपोर्ट के बाद टेलीकॉम कंपनी के प्रति सेंटिमेंट में सुधार हुआ है.

यह भी पढ़ें: 1 ट्रिलियन डॉलर के एक्सपोर्ट टारगेट से इतना पीछे रह सकता है भारत, ग्लोबल चुनौतियां और कमजोर डिमांड से शिपमेंट प्रभावित

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.