भारत के नेक्स्ट-जेन मार्केट रिवोल्यूशन में ये 3 माइक्रोकैप कंपनियां हैं खास, निवेशक रखें नजर; जानें लिस्ट में कौन है शामिल
भारत की अर्थव्यवस्था तेज ग्रोथ फेज में है और इसका असर अब सिर्फ बड़े सेक्टर्स तक सीमित नहीं रहा है. सेमीकंडक्टर, इलेक्ट्रॉनिक्स, फार्मा, ऑटो, स्टील, इंफ्रास्ट्रक्चर और एनर्जी सेक्टर्स की मजबूती के बीच माइक्रोकैप कंपनियां निवेशकों के लिए नए अवसर बनकर उभर रही हैं. भारत के नेक्स्ट-जेन मार्केट रिवोल्यूशन में उभरती 3 माइक्रोकैप कंपनियों काफी अहम हो सकती हैं.
Microcap Stocks India: भारत की अर्थव्यवस्था इस समय तेज रफ्तार से आगे बढ़ रही है और यह ग्रोथ अब सिर्फ चुनिंदा सेक्टर्स तक सीमित नहीं रह गई है. सेमीकंडक्टर, इलेक्ट्रॉनिक्स, फार्मा, ऑटो, स्टील, इंफ्रास्ट्रक्चर और एनर्जी जैसे कई क्षेत्रों में एक साथ मजबूती देखने को मिल रही है. इसी ग्रोथ के बीच शेयर बाजार में माइक्रोकैप कंपनियां भी निवेशकों के रडार पर आ रही हैं. ये कंपनियां साइज में भले ही छोटी हों, लेकिन अपने-अपने सेगमेंट में मजबूत पकड़ और लंबी अवधि की ग्रोथ स्टोरी के चलते भारत के नेक्स्ट-जेन मार्केट रिवोल्यूशन का हिस्सा बन रही हैं. तो चलिए आपको बताते हैं ऐसी ही 3 माइक्रोकैप कंपनियों के बारे में, जो आने वाले समय में बड़ी भूमिका निभा सकती हैं.
The Anup Engineering
इस सूची में सबसे पहला नाम The Anup Engineering का है. यह कंपनी प्रोसेस इक्विपमेंट के मैन्युफैक्चरिंग और फैब्रिकेशन के कारोबार में सक्रिय है. इसके पोर्टफोलियो में हीट एक्सचेंजर्स, रिएक्टर्स, प्रेशर वेसल्स, कॉलम्स, इंडस्ट्रियल सेंट्रीफ्यूजेस और कस्टम फैब्रिकेशन जैसे प्रोडक्ट्स शामिल हैं. करीब छह दशकों के अनुभव के साथ कंपनी कई निच इंडस्ट्रीज को सेवाएं दे रही है, जो भारत की औद्योगिक ग्रोथ के लिए अहम हैं.
पिछले 5 वर्षों में कंपनी की बिक्री और नेट प्रॉफिट में मजबूत CAGR दर्ज किया गया है. आगे कंपनी का फोकस नए फ्यूचरिस्टिक प्रोडक्ट्स और टेक्नोलॉजी को अपनाने पर है, जिससे इसकी ग्रोथ को और रफ्तार मिल सकती है. बुधवार को इसका शेयर 0.39 फीसदी उछलकर 2213.80 रुपये पर पहुंच गया.
WPIL
WPIL यानी Worcester Pump & Industrial Ltd भारत के पंप इंडस्ट्री सेक्टर का एक अहम नाम है. खासतौर पर न्यूक्लियर पावर सेक्टर में इसकी मजबूत मौजूदगी है, जहां यह कूलिंग वाटर पंप्स और अन्य क्रिटिकल सॉल्यूशंस सप्लाई करती है. कंपनी की इंटरनेशनल प्रेजेंस भी मजबूत है और यह 23 देशों में अपने कारोबार के जरिए रेवेन्यू को डायवर्सिफाई कर चुकी है.
आने वाले समय में सरकार के न्यूक्लियर एनर्जी मिशन और सोलर पंप्स को लेकर मिल रहे इंसेंटिव्स से WPIL की ग्रोथ को सपोर्ट मिलने की उम्मीद है. बुधवार को इसका शेयर 1.16 फीसदी गिरकर 418.35 रुपये पर पहुंच गया.
Maithan Alloys
Maithan Alloys भारत की प्रमुख मैंगनीज-बेस्ड फेरो एलॉय निर्माता कंपनियों में शामिल है. इसके प्रोडक्ट्स स्टील की मजबूती और ड्यूरेबिलिटी बढ़ाने में अहम भूमिका निभाते हैं. Tata Steel, SAIL, JSW और ArcelorMittal जैसी दिग्गज कंपनियां इसकी ग्राहक रही हैं.
कंपनी की एक बड़ी खासियत इसका डेट-फ्री स्टेटस है, जो इसे कई प्रतिस्पर्धियों से अलग बनाता है. ग्लोबल इंफ्रास्ट्रक्चर, स्टील डिमांड और EV बैटरी से जुड़े ट्रेंड्स आने वाले समय में इसके लिए नए अवसर पैदा कर सकते हैं. बुधवार को इसका शेयर 1.68 फीसदी बढ़कर 976.95 रुपये पर पहुंच गया.
यह भी पढ़ें: देश की सबसे बड़ी CDMO अब करेगी बाउंस-बैक! जाम्बिया सरकार के साथ हुआ JV, ब्रोकरेज ने कहा- रैली से पहले खरीद डालो
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
ISRO के साथ उड़ान भर रहे ये 3 स्टॉक, मजबूत है रेवेन्यू और नेट प्रॉफिट; 2026 की वॉचलिस्ट में कर सकते हैं शामिल
देश की सबसे बड़ी CDMO अब करेगी बाउंस-बैक! जाम्बिया सरकार के साथ हुआ JV, ब्रोकरेज ने कहा- रैली से पहले खरीद डालो
डिविडेंड देने के मामले में राजा हैं ये 4 स्टॉक, लिस्ट में Power Grid, NTPC शामिल; गिरते बाजार में भी निवेशकों पर बरसाया पैसा
