सिर्फ 5 रुपये में भर पेट भोजन, दिल्ली में 45 जगहों पर शुरू हुई अटल कैंटीन; जानें थाली में क्या-क्या मिलेगा?
दिल्ली सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के मौके पर राजधानी में 100 अटल कैंटीन शुरू करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इस योजना के तहत लोगों को सिर्फ 5 रुपये में भरपेट भोजन मिलेगा. अटल कैंटीन खास तौर पर दिहाड़ी मजदूरों, श्रमिकों और कम इनकम वाले परिवारों के लिए बनाई गई है, जिन्हें रोजाना भोजन जुटाने में परेशानी होती है.
Atal Canteen: दिल्ली सरकार ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के मौके पर 45 जगहों पर अटल कैंटीन को शुरु कर दिया है. इस योजना के तहत लोगों को सिर्फ 5 रुपये में भरपेट भोजन मिलेगा. यह योजना भारतीय जनता पार्टी के दिल्ली विधानसभा चुनावी घोषणा पत्र का अहम वादा रही है. पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने गुरुवार यानी 25 दिसंबर को उद्घाटन किया. जबकि बाकी 55 कैंटीन पर काम जल्द पूरा होने की उम्मीद है. राज्य सरकार का कहना है कि इस योजना का मकसद शहर के गरीब और जरूरतमंद लोगों को सस्ता और सम्मानजनक भोजन उपलब्ध कराना है.
किन लोगों को मिलेगा भोजन?
अटल कैंटीन खास तौर पर दिहाड़ी मजदूरों, श्रमिकों और कम इनकम वाले परिवारों के लिए बनाई गई है, जिन्हें रोजाना भोजन जुटाने में परेशानी होती है. दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने इसे लेकर कहा है कि “इस योजना के तहत मजदूरों, जरूरतमंद लोगों और झुग्गी बस्तियों में रहने वाले परिवारों को 5 रुपये में पूरा खाना मिलेगा.” उन्होंने कहा कि हमारा मकसद है कि लोग सम्मान के साथ भोजन कर सकें.
खाने में क्या-क्या मिलेगा
रिपोर्ट के मुताबिक, अटल कैंटीन में परोसी जाने वाली थाली में दाल, चावल, रोटी, मौसमी सब्जी और अचार शामिल होगा. खास बात यह है कि इस कैंटीन में दिन में दो वक्त खाना मिलेगा. इसमें दोपहर का भोजन सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक और रात का भोजन शाम 6.30 बजे से रात 9.30 बजे तक परोसा जाएगा.
भोजन परोसने में होगा टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल
रिपोर्ट्स के अनुसार, भोजन परोसने के लिए डिजिटल टोकन सिस्टम का इस्तेमाल किया जाएगा. सभी कैंटीन में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे और दिल्ली अर्बन शेल्टर इम्प्रूवमेंट बोर्ड के डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए रियल-टाइम मॉनिटरिंग की जाएगी. मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता अटल कैंटीन के उद्घाटन के लिए दिल्ली मेट्रो से लाजपत नगर पहुंचीं और इस दौरान लोगों से बातचीत भी की. उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के योगदान को याद करते हुए कहा कि 24 दिसंबर 2002 को उन्होंने दिल्ली मेट्रो को हरी झंडी दिखाई थी. उस समय कोलकाता देश का इकलौता शहर था, जहां मेट्रो चलती थी. मुख्यमंत्री ने बताया कि आज दिल्ली का मेट्रो नेटवर्क 394 किलोमीटर तक फैल चुका है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में इसका और विस्तार हो रहा है.
इसे भी पढ़ें- नए साल से पहले कोहरा और कोल्ड वेव का कहर, दिल्ली में 7 डिग्री गिरेगा पारा, 50 मीटर से कम रहेगी विजिबिलिटी; IMD अलर्ट
Latest Stories
नए साल से पहले कोहरा और कोल्ड वेव का कहर, दिल्ली में 7 डिग्री तक गिरेगा पारा, 50 मीटर से कम रहेगी विजिबिलिटी; IMD अलर्ट
रंग बिरंगी ड्रिंक्स नहीं हैं ‘चाय’, FSSAI ने समझा दी असली परिभाषा, ‘Tea’ में होना चाहिए ये जायका
दिल्ली से गुजरात तक अरावली रेंज में नहीं मिलेगी नई माइनिंग लीज, केंद्र का बड़ा आदेश…खनन पर कड़ी नजर
