नए साल से पहले कोहरा और कोल्ड वेव का कहर, दिल्ली में 7 डिग्री गिरेगा पारा, 50 मीटर से कम रहेगी विजिबिलिटी; IMD अलर्ट
देश में सर्दी का असर तेजी से बढ़ रहा है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने यूपी, बिहार, दिल्ली पंजाब समेत कई राज्यों में कोहरे और कोल्ड वेव को लेकर चेतावनी दी है. इसके अलावा मौसम विभाग ने देशभर में घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी को लेकर भी अलर्ट जारी किया है. जिससे सड़क, रेल और हवाई यातायात पर असर पड़ने की आशंका है.
उत्तर भारत से लेकर पूर्वोत्तर भारत तक सर्दी ने अपना असर और तेज कर दिया है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग यानी India Meteorological Department की ताजा चेतावनी के मुताबिक, कई राज्यों में घना से बहुत घना कोहरा और कोल्ड वेव की स्थिति आने वाले दिनों तक बनी रहने वाली है. जिससे सड़क, रेल और हवाई यातायात पर असर पड़ने की आशंका है. ऐसे में मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने और जरूरी सावधानियां बरतने की सलाह दी है.
कहां-कहां रहेगा घना कोहरा?
मौसम विभाग के अनुसार, बिहार में 26 दिसंबर तक, असम और मेघालय में 27 दिसंबर तक, उत्तर प्रदेश में 29 दिसंबर तक और पंजाब, हरियाणा व चंडीगढ़ में 30 दिसंबर तक रात और सुबह के समय घना से बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. इसके अलावा जम्मू-कश्मीर, पूर्वी अरुणाचल प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, ओडिशा, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल में भी अलग-अलग इलाकों में घने कोहरे का असर देखने को मिल सकता है.

कोल्ड वेव का अलर्ट
बिहार, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 26 से 28 दिसंबर के बीच कोल्ड डे से लेकर गंभीर कोल्ड डे की स्थिति बन सकती है. उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में 26 से 27 दिसंबर के बीच ठंड और तेज रहने की चेतावनी है. पूर्वी उत्तर प्रदेश में 27 और 28 दिसंबर को कोल्ड डे की स्थिति रह सकती है. वहीं झारखंड में 26 और 27 दिसंबर, पश्चिमी राजस्थान और उत्तरी छत्तीसगढ़ में 26 से 28 दिसंबर तथा पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में 26 से 30 दिसंबर तक कोल्ड वेव चलने की संभावना जताई गई है.
पिछले 24 घंटे में कैसा रहा मौसम
पिछले 24 घंटों में उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में बहुत घना कोहरा देखने को मिला, जहां विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम दर्ज की गई. पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई शहरों में विजिबिलिटी शून्य मीटर तक पहुंच गई. बिहार के गया और भागलपुर में 20 मीटर, जम्मू के उधमपुर में 0 मीटर, हिमाचल के बिलासपुर में 30 मीटर और असम-मेघालय के जोरहाट में 100 मीटर विजिबिलिटी रिकॉर्ड की गई. चंडीगढ़ और अंबाला में विजिबिलिटी सिर्फ 10 मीटर रही. कई राज्यों में कोल्ड डे और गंभीर कोल्ड डे की स्थिति भी दर्ज की गई.
आगे का अनुमान
दक्षिण-पूर्व अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में एक्टिव ऊपरी हवा के साइक्लोनिक सर्कुलेशन, उत्तर-पूर्व भारत के ऊपर सबट्रॉपिकल वेस्टर्ली जेट स्ट्रीम और 27 दिसंबर से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित करने वाले नए पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में यह बदलाव देखने को मिल रहा है. असम में अगले दो दिनों में मिनिमम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है, जबकि छत्तीसगढ़ में अगले तीन दिनों में 1 से 2 डिग्री की गिरावट के आसार हैं.
कैसा रहेगा दिल्ली में मौसम का हाल?
- 26 दिसंबर को सुबह के समय हल्का से मध्यम कोहरा रह सकता है और तापमान 21 से 23 डिग्री और न्यूनतम 7 से 9 डिग्री के बीच रह सकता है.
- 27 दिसंबर को भी सुबह कोहरा रहेगा और न्यूनतम तापमान 6 से 8 डिग्री तक गिर सकता है.
- 28 दिसंबर को सुबह के समय फिर से कोहरा छाने के आसार हैं और न्यूनतम तापमान 5 से 7 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है.
इसे भी पढ़ें- क्रिसमस और न्यू ईयर की पार्टी पड़ेगी फीकी! डिलीवरी बॉयज ने कर दिया हड़ताल का ऐलान; Swiggy, Zomato जैसी कंपनियों पर पड़ेगी मार
Latest Stories
सिर्फ 5 रुपये में भर पेट भोजन, दिल्ली में 45 जगहों पर शुरू हुई अटल कैंटीन; जानें थाली में क्या-क्या मिलेगा?
रंग बिरंगी ड्रिंक्स नहीं हैं ‘चाय’, FSSAI ने समझा दी असली परिभाषा, ‘Tea’ में होना चाहिए ये जायका
दिल्ली से गुजरात तक अरावली रेंज में नहीं मिलेगी नई माइनिंग लीज, केंद्र का बड़ा आदेश…खनन पर कड़ी नजर
