Sierra को टक्कर देने आ रही ‘बेबी स्कॉर्पियो’! Mahindra पेश करेगी Vision S, जानें क्या होंगे खास फीचर्स
Mahindra Vision S को भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है. ‘बेबी स्कॉर्पियो’ कही जा रही यह मिड-साइज SUV दमदार बॉक्सी डिजाइन, ADAS फीचर्स, पैनोरमिक सनरूफ और पेट्रोल-डीजल इंजन ऑप्शन के साथ Tata Sierra को सीधी टक्कर दे सकती है. जानें कब हो सकती है लॉन्चिंग.
Mahindra Baby Scorpio Vision S: Mahindra & Mahindra अब भारत के मिड-साइज SUV सेगमेंट में एक नई और दमदार SUV के साथ एंट्री करने की तैयारी कर रही है. यह SUV कंपनी के नए NU IQ मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी और इसे महिंद्रा के चर्चित Vision S कॉन्सेप्ट का प्रोडक्शन वर्जन माना जा रहा है. Vision S को 15 अगस्त 2025 को Vision T और Vision SXT के साथ पेश किया गया था. SUV प्रेमियों के बीच इसे अभी से ही ‘बेबी स्कॉर्पियो’ कहा जा रहा है, क्योंकि इसका लुक काफी हद तक स्कॉर्पियो जैसा दमदार और बॉक्सी नजर आता है, लेकिन साइज में यह ज्यादा सिटी-फ्रेंडली होगी.
सड़क पर टेस्टिंग के दौरान दिखी Vision S
Mahindra Vision S अब टेस्टिंग फेज में प्रवेश कर चुकी है. हाल ही में इसका एक भारी कैमोफ्लाज में ढका टेस्ट म्यूल भारतीय सड़कों पर देखा गया है. हालांकि गाड़ी पूरी तरह छुपी हुई थी, लेकिन इसके कई डिजाइन एलिमेंट्स साफ नजर आए. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, SUV में महिंद्रा की पहचान बन चुकी वर्टिकली स्टैक्ड स्लैट्स वाली ग्रिल दी गई है. इसके साथ ही गोल हेडलैम्प्स नजर आए, जिनमें LED DRLs इंटीग्रेटेड हैं- बिल्कुल Thar Roxx की तरह. पीछे की तरफ टेलगेट पर माउंटेड स्पेयर व्हील दिया गया है, जो इसे एक क्लासिक ऑफ-रोड SUV लुक देता है.
दमदार और बॉक्सी डिजाइन
डिजाइन की बात करें तो Vision S में कई मजबूत SUV एलिमेंट्स देखने को मिलते हैं. इसमें-
- चौड़े और उभरे हुए व्हील आर्च
- बड़े साइज के पहिए और मोटे टायर
- आयताकार फॉग लैंप हाउसिंग
- फ्लश डोर हैंडल
- फ्लैट डोर पैनल
- आयताकार रियर क्वार्टर ग्लास
- वर्टिकली पोजिशन्ड आयताकार टेल लैंप
- फ्लैट रूफ डिजाइन
फ्रंट ग्रिल के निचले हिस्से में लगा रडार मॉड्यूल इस ओर इशारा करता है कि SUV में ADAS जैसे एडवांस सेफ्टी फीचर्स दिए जा सकते हैं.
इंटीरियर: मॉडर्न और प्रीमियम केबिन
स्पाई तस्वीरों से यह भी साफ हो गया है कि Mahindra Vision S के केबिन में पैनोरमिक सनरूफ दी जाएगी, हालांकि यह फीचर टॉप वेरिएंट्स तक सीमित रह सकता है. कॉन्सेप्ट से कई फीचर्स प्रोडक्शन मॉडल में भी मिलने की उम्मीद है, जैसे-
- ड्यूल स्क्रीन सेटअप (डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर + टचस्क्रीन)
- नया थ्री-स्पोक ड्यूल-टोन स्टीयरिंग व्हील
- वायरलेस Android Auto और Apple CarPlay
- ड्यूल-टोन डैशबोर्ड
- प्रीमियम डोर ट्रिम्स और सीट अपहोल्स्ट्री
फ्लैट फ्लोर डिजाइन की वजह से केबिन में ज्यादा लेगरूम और बेहतर स्पेस मिलने की संभावना है, जो लंबी यात्राओं को आरामदायक बनाएगा.
इंजन और पावरट्रेन ऑप्शन
Mahindra का नया NU IQ प्लेटफॉर्म मल्टीपल पावरट्रेन को सपोर्ट करता है. शुरुआत में Vision S को पेट्रोल इंजन और डीजल इंजन के साथ लॉन्च किया जा सकता है. आगे चलकर इसका हाइब्रिड या इलेक्ट्रिक (EV) वर्जन भी बाजार में उतारा जा सकता है. संभावना है कि इसमें 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5-लीटर टर्बो डीजल जैसे इंजन ऑप्शन दिए जाएं. साथ ही SUV में हिल डिसेंट कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल, मल्टी ड्राइव मोड्स और एडवांस सस्पेंशन सेटअप मिलने की उम्मीद है.
किससे होगी टक्कर?
Mahindra Vision S को आने वाले समय में Tata Sierra जैसी SUVs के लिए एक मजबूत प्रतिद्वंदी माना जा रहा है. इसका रग्ड लुक, एडवांस्ड फीचर्स, स्पेसियस केबिन और ऑफ-रोड कैपेसिटी इसे फैमिली यूज और एडवेंचर पसंद करने वालों दोनों के लिए आकर्षक बनाती है. फिलहाल Mahindra ने Vision S की आधिकारिक लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया है. हालांकि रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह SUV 2027 तक भारतीय बाजार में लॉन्च की जा सकती है.
ये भी पढ़ें- महिला यात्रियों को राहत, कैब बुकिंग में चुन सकेंगी महिला ड्राइवर, सरकार लाई ‘जेंडर चॉइस’ नियम, Ola-Uber की बढ़ी टेंशन
Latest Stories
महिला यात्रियों को राहत, कैब बुकिंग में चुन सकेंगी महिला ड्राइवर, सरकार लाई ‘जेंडर चॉइस’ नियम, Ola-Uber की बढ़ी टेंशन
दिल्ली में EV खरीदना होगा और सस्ता, EV Policy 2.0 में बाइक पर 21000 और कार पर 100000 तक की सब्सिडी; लोन पर भी राहत की तैयारी
साल खत्म होने से पहले SUV खरीदने का मौका, Creta से Taigun पर मिल रहा है 300000 रुपये तक का फायदा
