IndiGo को लगा ₹13 लाख का झटका, GST डिमांड नोटिस ने बढ़ाई मुश्किलें; शेयरों पर दिखा दबाव
देश की सबसे बड़ी एयरलाइन IndiGo पर GST से जुड़े मामले में पंजाब सरकार ने 13.28 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. कंपनी ने आदेश को गलत बताते हुए कानूनी चुनौती देने की बात कही है. इसी बीच बेंगलुरु में कोहरे के कारण उड़ानें प्रभावित हुईं और शेयर भी दबाव में नजर आए.
IndiGo GST Demand Notice: देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं. एयरलाइन फिर से परेशानियों में घिरती नजर आ रही है. इस बार मामला GST से जुड़े टैक्स विवाद का है. इंडिगो की पैरेंट कंपनी InterGlobe Aviation Ltd को पंजाब सरकार के टैक्स विभाग की ओर से 13.28 लाख रुपये से ज्यादा का जुर्माना लगाया गया है. कंपनी ने यह जानकारी BSE और NSE को दी और साफ किया कि वह इस आदेश को स्वीकार नहीं करती और इसके खिलाफ कानूनी कदम उठाएगी.
InterGlobe Aviation के अनुसार, यह टैक्स डिमांड ऑर्डर पंजाब राज्य के एक्साइज और टैक्सेशन विभाग के तहत Assistant Commissioner of State Taxes कार्यालय द्वारा जारी किया गया है. यह जुर्माना वित्त वर्ष 2021-22 से जुड़ी GST मांग के संबंध में लगाया गया है. कंपनी को इस आदेश की जानकारी 24 दिसंबर 2025 को मिली थी, जिसके बाद 25 दिसंबर को स्टॉक एक्सचेंज को औपचारिक सूचना दी गई.
कंपनी की प्रतिक्रिया
कंपनी ने अपने बयान में टैक्स विभाग के आदेश को गलत और त्रुटिपूर्ण बताया है. इंडिगो का कहना है कि उसने सभी टैक्स नियमों का पालन किया है और इस मामले में उसका पक्ष पूरी तरह मजबूत है. कंपनी ने यह भी स्पष्ट किया कि बाहरी टैक्स सलाहकारों से ली गई राय के अनुसार, GST डिमांड में दम नहीं है और इसी वजह से वह इस आदेश को उचित कानूनी मंच पर चुनौती देगी.

निवेशकों और यात्रियों को राहत देते हुए InterGlobe Aviation ने कहा है कि इस जुर्माने का कंपनी के वित्तीय प्रदर्शन, रोजमर्रा के संचालन या अन्य कारोबारी गतिविधियों पर कोई खास असर नहीं पड़ेगा. कंपनी का मानना है कि यह राशि उसके कुल कारोबार के मुकाबले बेहद मामूली है और इससे उसकी स्थिरता पर कोई खतरा नहीं है.
मौसम का मार झेल रही इंडिगो
इसी बीच इंडिगो को मौसम से जुड़ी एक और चुनौती का सामना करना पड़ा है. एयरलाइन ने बेंगलुरु में घने कोहरे और कम दृश्यता के चलते ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है. कंपनी ने बताया कि खराब मौसम की वजह से कई उड़ानों के समय में बदलाव किया गया है और हालात पर लगातार नजर रखी जा रही है. इंडिगो ने यात्रियों से अपील की है कि वे अपनी उड़ान की स्थिति जानने के लिए एयरलाइन के आधिकारिक चैनलों और वेबसाइट पर अपडेट चेक करते रहें. कंपनी ने भरोसा दिलाया है कि यात्रियों की सुरक्षा उसकी सर्वोच्च प्राथमिकता है और ग्राउंड स्टाफ से लेकर फ्लाइट क्रू तक सभी टीमें यात्रियों की हर संभव मदद के लिए तैयार हैं.
कैसा था शेयर का प्रदर्शन?
शुक्रवार, 26 दिसंबर को कंपनी के शेयर 0.13 फीसदी की गिरावट के साथ 5,071.90 रुपये पर कारोबार करते हुए बंद हुआ. मालूम हो कि कंपनी के प्रदर्शन की वजह से स्टॉक भी दबाव में रहे. पिछले 1 महीने में स्टॉक का भाव 12.40 फीसदी तक लुढ़का. वहीं, 1 साल के दौरान स्टॉक का भाव 9 फीसदी तक चढ़ पाया है. कंपनी अपने 52 वीक हाई (6225.05 रुपये) से काफी नीचे ट्रेड कर रही है. कंपनी का मार्केट कैप 1,96,332 करोड़ रुपये दर्ज किया गया.
ये भी पढ़ें- आ रही हैं तीन नई एयरलाइन, क्या फ्यूचर में नहीं होगी Indigo जैसी प्रॉब्लम! जानें क्यों बिखर जाते हैं बड़े-बड़े दिग्गज
Latest Stories
रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बना रहे गोल्ड-सिल्वर, एक दिन में ₹9350 उछली चांदी; सोना भी ऑल-टाइम हाई पर
कोफोर्ज US-बेस्ड एनकोरा को 2.35 अरब डॉलर में खरीदेगी, AI-बेस्ड सर्विसेज को बढ़ावा देने का मेगा प्लान
वैभव सूर्यवंशी के पास 2 करोड़ की दौलत, मर्सिडीज के मालिक, फिर भी नहीं कर पाते ये काम, रहते हैं दूसरों के भरोसे
