एक से ज्यादा UAN है तो हो जाए अलर्ट, अटक सकता है PF का पैसा; ऐसे करें मर्ज
अगर आपके पास एक सा ज्यादा UAN है तो यह आपके पेशन में बड़ा नुकसान पहुंचा सकता है. क्यों कि एक से ज्यादा UAN होना EPFO नियमों के खिलाफ है. इसके अलावा इससे फाइनेंशियल नुकसान भी हो सकता है. अगर आपका पुराना PF अकाउंट तीन साल से ज्यादा समय तक इनएक्टिव रहता है, तो उस पर ब्याज मिलना बंद हो जाता है. ऐसे में आइए जानते हैं इसे मर्ज करने का क्या तरीका है.
Multiple UAN Issue: अगर आपने नौकरी बदलते वक्त पुराना EPF अकाउंट या UAN डिटेल्स नए नियोक्ता को नहीं दीं, तो संभव है कि आपके नाम पर एक से ज्यादा UAN बन गए हों. यह गलती छोटी लग सकती है, लेकिन लंबे समय में यह आपके PF ब्याज, टैक्स प्लानिंग और विदड्रॉल पर सीधा असर डाल सकती है. Employees Provident Fund Organisation के नियमों के मुताबिक एक कर्मचारी के पास केवल एक ही UAN होना चाहिए. ऐसे में अगर आपके पास एक से ज्यादा UAN हैं, तो उन्हें मर्ज करना जरूरी है. आइए जानते हैं कैसे.
एक से ज्यादा UAN क्यों बन जाते हैं?
नौकरी बदलते समय अगर कर्मचारी पुराना यूएएन नहीं बताता, तो नया नियोक्ता नया UAN जेनरेट कर देता है. कई मामलों में पुराने नियोक्ता द्वारा एग्जिट डेट अपडेट न करने, आधार या पैन लिंक न होने, या नाम और जन्मतिथि में मामूली अंतर की वजह से भी नया UAN बन जाता है. आधार और पैन डिटेल्स में गड़बड़ी होने पर EPFO सिस्टम पुराने UAN को मैप करने की बजाय नया UAN जारी कर देता है.
क्यों जरूरी है कई UAN को मर्ज करना?
एक से ज्यादा UAN होना EPFO नियमों के खिलाफ है. इसके अलावा इससे फाइनेंशियल नुकसान भी हो सकता है. अगर आपका पुराना PF अकाउंट तीन साल से ज्यादा समय तक इनएक्टिव रहता है, तो उस पर ब्याज मिलना बंद हो जाता है. टैक्स के नजरिए से भी यह जोखिम भरा है, क्योंकि नॉन-कॉन्ट्रिब्यूटरी PF बैलेंस पर मिलने वाला ब्याज टैक्सेबल माना जा सकता है. इसके अलावा, PF विदड्रॉल के समय लगातार 5 साल की सर्विस दिखाने में दिक्कत आ सकती है, क्योंकि आपकी पिछली नौकरी का रिकॉर्ड अलग UAN से जुड़ा होता है.
UAN मर्ज से पहले किन बातों की जांच जरूरी है?
मर्ज की प्रक्रिया शुरू करने से पहले यह देखना जरूरी है कि आधार, पैन और EPFO रिकॉर्ड में नाम, जन्मतिथि और जेंडर पूरी तरह मैच कर रहे हों. आधार का सीड और वेरिफाइड होना बेहद जरूरी है, क्योंकि EPFO इसे प्राइमरी रेफरेंस मानता है. पुराने नियोक्ता द्वारा एग्जिट डेट अपडेट न होना भी मर्ज रिजेक्शन की बड़ी वजह बन सकता है.
एक से ज्यादा UAN कैसे करें मर्ज ?
- एक से ज्यादा यूएएन को मर्ज करने के दो तरीके हैं. इनमें,
- इनमें पहला तरीका EPFO पोर्टल के जरिए ऑनलाइन मर्जर
- unifiedportal पर लॉग-इन करें.
- फिर ‘One Member – One EPF Account (Transfer Request)’ चुनें
- अपनी पर्सनल डिटेल्स वेरिफाई करें
- पुराने UAN या मेंबर ID की जानकारी डालें
- मौजूदा या पुराने नियोक्ता से अटेस्टेशन चुनें
- सबमिट करने के बाद ट्रैकिंग ID से स्टेटस चेक करें
दूसरा तरीका है ई-मेल के जरिए मर्जर
अगर पोर्टल काम न करे तो आप मेल भेज सकते हैं. इस ई-मेल में शामिल करें: वर्तमान UAN, पुराने UAN, आधार के अनुसार नाम, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर.
हालांकि यह तरीका अपेक्षाकृत धीमा माना जाता है. अगर पुराना नियोक्ता बंद हो चुका है या अटेस्टेशन में देरी कर रहा है, तो EPFiGMS पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराकर भी प्रक्रिया तेज की जा सकती है.
UAN मर्ज होने में कितना समय लगता है?
ऑनलाइन प्रक्रिया के जरिए आमतौर पर 20 से 30 दिनों में UAN मर्ज हो जाता है. मर्ज पूरा होने के बाद पुराना UAN डीएक्टिवेट कर दिया जाता है और पूरा PF बैलेंस नए, एक्टिव UAN से जुड़ जाता है.
इसे भी पढ़ें- इन 6 शहरों में धरती उगलेगी सोना! रियल एस्टेट में निवेश का मौका, बन रहे है फिनटेक, डेटा और लॉजिस्टिक हब
Latest Stories
ITR ई-फाइलिंग पोर्टल पर नया फीचर: इन टैक्स ऑर्डर में सुधार के लिए ऑनलाइन कर सकेंगे आवेदन, समझें पूरा प्रोसेस
सरकार बोली 1 साल में ग्रेच्युटी, कंपनियों ने लगाया ब्रेक… जानें आखिर कहां फंसा नए लेबर कोड का पेंच
31 दिसंबर की डेडलाइन से पहले ITR सुधार लें, Revised या Updated Return से कैसे करें सुधार;जान लें कौन सा विकल्प आपके लिए बेहतर
