रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बना रहे गोल्ड-सिल्वर, एक दिन में ₹9350 उछली चांदी; सोना भी ऑल-टाइम हाई पर

दिल्ली में चांदी की कीमतों ने एक ही दिन में 9,350 रुपये की छलांग लगाते हुए 2,36,350 रुपये प्रति किलो का ऑल-टाइम हाई छू लिया. वहीं सोना भी रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया. मजबूत वैश्विक संकेत, कमजोर डॉलर और बढ़ती इंडस्ट्रियल डिमांड ने कीमती धातुओं को सपोर्ट दिया. जानें नई कीमत.

गोल्ड-सिल्वर रेट Image Credit: @Canva/Money9live

Gold and Silver Price Today: शुक्रवार, 26 दिसंबर को देश की राजधानी दिल्ली में चांदी की कीमतों ने इतिहास रच दिया. मजबूत अंतरराष्ट्रीय संकेतों के चलते चांदी की कीमत में एक ही दिन में 9,350 रुपये की भारी उछाल देखने को मिली और यह 2,36,350 रुपये प्रति किलोग्राम के नए ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गई. यह जानकारी ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन ने दी है. इससे पहले बुधवार, 25 दिसंबर को चांदी 2,27,000 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी. यानी महज एक कारोबारी सत्र में कीमतों ने लंबी छलांग लगा दी.

4 सत्रों में चांदी ने दिखाई रफ्तार

अगर हाल के दिनों की बात करें, तो चांदी की कीमतों में लगातार तेजी बनी हुई है. 19 दिसंबर से अब तक सिर्फ चार ट्रेडिंग सत्रों में चांदी 32,250 रुपये महंगी हो चुकी है. प्रतिशत के लिहाज से यह करीब 15.8 फीसदी की बढ़त है. पूरे कैलेंडर वर्ष का आंकड़ा देखें तो चांदी ने निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है. 31 दिसंबर 2024 को चांदी की कीमत 89,700 रुपये प्रति किलो थी, जो अब बढ़कर 2,36,350 रुपये तक पहुंच गई है. यानी सालभर में चांदी करीब 1,46,650 रुपये महंगी हुई है, जो लगभग 163.5 फीसदी की बढ़त को दर्शाता है.

सोने की कीमत भी रिकॉर्ड ऊंचाई पर

चांदी के साथ-साथ सोने की कीमतों में भी तेजी बरकरार रही. स्थानीय बाजार में 99.9 फीसदी शुद्धता वाला सोना 1,500 रुपये की बढ़त के साथ 1,42,300 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया. इस कीमत में सभी टैक्स शामिल हैं. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 1,40,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.

सोने ने भी सालभर में दिया दमदार रिटर्न

2025 के दौरान सोने की कीमतों में भी शानदार उछाल देखने को मिला है. 31 दिसंबर 2024 को सोना 78,950 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो अब 1,42,300 रुपये तक पहुंच गया है. यानी इस साल सोने में करीब 63,350 रुपये की बढ़त हुई है, जो 80.24 फीसदी के रिटर्न के बराबर है.

ग्लोबल मार्केट में भी रिकॉर्ड टूटे

वैश्विक बाजारों में भी कीमती धातुओं ने नई ऊंचाइयों को छू लिया. स्पॉट गोल्ड अंतरराष्ट्रीय बाजार में $50.87 (1.13 फीसदी) की तेजी के साथ $4,530.42 प्रति औंस के नए लाइफटाइम हाई पर पहुंच गया. वहीं स्पॉट सिल्वर पहली बार $75 प्रति औंस के स्तर को पार कर गया. यह $3.72 (5.18 फीसदी) चढ़कर $75.63 प्रति औंस के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा.

क्यों तेज हैं सोना-चांदी के दाम?

HDFC सिक्योरिटीज के कमोडिटी एनालिस्ट सौमिल गांधी के मुताबिक, हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन भी कीमती धातुओं में तेजी का सिलसिला जारी रहा और सोना-चांदी दोनों ने नए रिकॉर्ड बनाए. Mirae Asset Sharekhan के प्रवीण सिंह का कहना है कि अमेरिका में फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद, कमजोर डॉलर और कमोडिटी बाजार में सकारात्मक माहौल ने सोने की कीमतों को सपोर्ट दिया है. साथ ही साल के अंत और छुट्टियों की वजह से बाजार में कम लिक्विडिटी, कीमतों में उतार-चढ़ाव को और तेज कर रही है.

चांदी को मिल रहा मजबूत सपोर्ट

Reliance Securities के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट जिगर त्रिवेदी के अनुसार, चांदी कई सालों से सप्लाई की कमी (Supply Deficit) की स्थिति में है. वैश्विक माइनिंग आउटपुट मांग के मुकाबले कम है ऊपर से उपलब्ध स्टॉक लगातार घट रहा है. चांदी की मांग सोलर पैनल, इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (EV), 5G और AI इलेक्ट्रॉनिक्स जैसी क्लीन-टेक इंडस्ट्री में तेजी से बढ़ रही है. अगर यह अंतर और गहरा हुआ, तो चांदी की कीमतों में और तेज उछाल संभव है.

आगे कहां तक जा सकती है चांदी?

विशेषज्ञों का मानना है कि कमजोर डॉलर, बढ़ती सेफ-हेवन डिमांड और मजबूत इंडस्ट्रियल इस्तेमाल चांदी को और ऊपर ले जा सकते हैं. अनुमान है कि 2026 तक चांदी $100 प्रति औंस के स्तर को भी छू सकती है.

ये भी पढे़ं- IndiGo को लगा ₹13 लाख का झटका, GST डिमांड नोटिस ने बढ़ाई मुश्किलें; शेयरों पर दिखा दबाव