5 साल में 111844% का जबरदस्त रिटर्न, ₹1 लाख बने ₹10 करोड़; इस स्टॉक ने निवेशकों की कराई ताबड़तोड़ कमाई

इस कंपनी के शेयरों ने 2 साल में 5200 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. ऊंचा P/E, मजबूत तिमाही नतीजे और इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट सेक्टर की तेज ग्रोथ इसे चर्चा में बनाए हुए हैं. इस कंपनी के दमदार रिटर्न ने निवेशकों का ध्यान अपनी ओर खींचा है. इस स्टॉक ने पिछले 5 साल में 1 लाख से ज्यादा फीसदी का रिटर्न दिया है.

शेयर मार्केट Image Credit: @Canva/Money9live

Diamond Power Infra Share Return: वैश्विक स्तर पर इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट सेक्टर तेजी से विस्तार कर रहा है. वर्ष 2024 में इस इंडस्ट्री का आकार करीब 1.66 ट्रिलियन डॉलर था, जो 2024-25 के दौरान बढ़कर 1.75 ट्रिलियन डॉलर हो गया. इस अवधि में सेक्टर ने लगभग 5.1 फीसदी की सालाना कंपाउंडिंग दर से तेजी दर्ज की है. आने वाले वर्षों में भी यह रफ्तार बनी रहने की उम्मीद है और अनुमान है कि 2029 तक यह बाजार 2.2 ट्रिलियन डॉलर के स्तर को छू सकता है, जहां ग्रोथ रेट करीब 5.9 फीसदी CAGR रह सकती है.

कंपनी के स्टॉक का हाल

भारतीय शेयर बाजार में Diamond Power Infrastructure Ltd भी इसी उभरते सेक्टर का हिस्सा है और हाल के समय में निवेशकों के बीच चर्चा में रहा है. कंपनी का मौजूदा मार्केट कैप लगभग 7,375 करोड़ रुपये है. हालिया कारोबारी सत्र में इसके शेयर 139.93 रुपये पर बंद हुए, जो पिछले बंद भाव 141.10 रुपये की तुलना में करीब 0.83 फीसदी की हल्की गिरावट को दर्शाता है. हालांकि, छोटी अवधि की इस गिरावट के बावजूद स्टॉक का लंबी अवधि का प्रदर्शन काफी प्रभावशाली रहा है.

2 साल में कितना रिटर्न?

पिछले दो वर्षों में Diamond Power के शेयरों ने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. इस दौरान शेयर की कीमत 2.69 रुपये से बढ़कर 139.93 रुपये तक पहुंच गई, यानी करीब 5,200 फीसदी की उछाल दर्ज की गई. अगर किसी निवेशक ने दो साल पहले इसमें 1 लाख रुपये का निवेश किया होता, तो आज उसकी वैल्यू करीब 52.8 लाख रुपये के आसपास होती. हालांकि, हालिया महीनों में स्टॉक की गति कुछ धीमी पड़ी है. पिछले छह महीनों में इसमें लगभग 7 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है, जबकि बीते एक साल में करीब 8 फीसदी की गिरावट आई है, जो तेज रैली के बाद बढ़ती अस्थिरता की ओर इशारा करती है.

@ग्रो

कैसी है वैल्यूएशन?

वैल्यूएशन के मोर्चे पर कंपनी का स्टॉक फिलहाल काफी ऊंचे स्तर पर ट्रेड कर रहा है. Diamond Power का P/E रेशियो करीब 121 है, जो इंडस्ट्री के औसत 31.7 से कहीं अधिक है. यह दर्शाता है कि बाजार कंपनी के भविष्य को लेकर काफी आशावादी है और इसके टर्नअराउंड पर भरोसा जता रहा है. हालांकि, इतना ऊंचा वैल्यूएशन यह भी संकेत देता है कि अगर आने वाले समय में मुनाफे की ग्रोथ उम्मीद के मुताबिक नहीं रही, तो निवेशकों के लिए जोखिम बढ़ सकता है.

कैसी है वित्तीय स्थिति?

वित्तीय प्रदर्शन की बात करें तो कंपनी ने हाल के तिमाहियों में शानदार नतीजे पेश किए हैं. Q2 FY25 से Q2 FY26 के बीच Diamond Power का रेवेन्यू 75 फीसदी बढ़कर 250 करोड़ रुपये से 438 करोड़ रुपये हो गया. इसी अवधि में कंपनी का नेट प्रॉफिट छह गुना बढ़कर 4 करोड़ रुपये से 28 करोड़ रुपये पहुंच गया, यानी करीब 600 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई.

दमदार रिटर्न हिस्ट्री

पिछले कुछ वर्षों में इस स्टॉक ने निवेशकों को दमदार रिटर्न दिया है. लॉन्ग टर्म की बात करें तो पिछले 3 साल में कंपनी ने 6203 फीसदी का रिटर्न दिया है. वहीं, पिछले 5 साल में स्टॉक ने 1,11,844 फीसदी का रिटर्न दिया. यानी 5 साल पहले अगर किसी निवेशक ने इस स्टॉक ने 1 लाख रुपये लगाया होता तो आज उसकी वैल्यू 10.1 करोड़ रुपये से ज्यादा की होती. इससे इतर, मौजूदा समय में स्टॉक अपने 52वीक हाई (183.50 रुपये) से नीचे पर ट्रेड कर रहा है.

ये भी पढ़ें- DMart की बड़ी रणनीति! विस्तार पर फोकस, मुनाफे की जगह भविष्य की तैयारी, देखें शेयरों का हाल

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.