MCX ने किया 1:5 स्टॉक स्प्लिट का ऐलान, 1000 शेयर बनेंगे 5000! जानें डिटेल्स

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड (MCX) ने 1:5 के अनुपात में स्टॉक स्प्लिट का ऐलान किया है, जिसके तहत हर 10 रुपये फेस वैल्यू वाला शेयर 2 रुपये फेस वैल्यू के पांच शेयरों में बदल जाएगा. कंपनी ने इसके लिए 2 जनवरी, 2026 को रिकॉर्ड डेट तय की है. स्टॉक स्प्लिट के बाद निवेशकों की कुल निवेश वैल्यू में कोई बदलाव नहीं होगा.

MCX ने पहली बार 1:5 के रेशियो में स्टॉक स्प्लिट की घोषणा की है. Image Credit: Canva/ Money9

MCX stock split: मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड (MCX) ने 1:5 के अनुपात में स्टॉक स्प्लिट का ऐलान किया है. इस कॉरपोरेट एक्शन के बाद हर 10 रुपये फेस वैल्यू वाला एक शेयर, 2 रुपये फेस वैल्यू के पांच शेयरों में बदल जाएगा. कंपनी ने इसके लिए 2 जनवरी, 2026 को रिकॉर्ड डेट तय की है. इस कदम का मकसद शेयर की लिक्विडिटी बढ़ाना है, जबकि निवेशकों की कुल निवेश वैल्यू पहले जैसी ही बनी रहेगी. स्टॉक स्प्लिट के बाद शेयर की कीमत कम होगी, जिससे ज्यादा निवेशक इस शेयर में भागीदारी कर सकेंगे. कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन करीब 56,399 करोड़ रुपये है.

क्या होता है स्टॉक स्प्लिट

स्टॉक स्प्लिट एक ऐसी प्रक्रिया है, जिसमें कंपनी अपने मौजूदा शेयरों को छोटे हिस्सों में बांट देती है. इससे शेयरों की संख्या बढ़ जाती है, लेकिन कंपनी की कुल वैल्यू या निवेशक की होल्डिंग वैल्यू में कोई बदलाव नहीं होता. उदाहरण के तौर पर, अगर किसी निवेशक के पास एमसीएक्स के 1000 शेयर हैं, तो 1:5 स्टॉक स्प्लिट के बाद उसके पास 5000 शेयर हो जाएंगे. हालांकि, शेयर की कीमत उसी अनुपात में घट जाएगी, जिससे कुल निवेश वैल्यू समान रहेगी.

एमसीएक्स स्टॉक स्प्लिट की पूरी डिटेल

कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि शेयरहोल्डर्स की मंजूरी के बाद यह सब-डिविजन लागू किया जा रहा है. एमसीएक्स के मुताबिक, हर 10 रुपये फेस वैल्यू वाला फुली पेड-अप इक्विटी शेयर अब 2 रुपये फेस वैल्यू के पांच फुली पेड-अप इक्विटी शेयरों में बदलेगा. यह प्रक्रिया Securities and Exchange Board of India के लिस्टिंग ऑब्लिगेशंस एंड डिस्क्लोजर रिक्वायरमेंट्स रेगुलेशंस, 2015 के तहत की जा रही है.

रिकॉर्ड डेट का क्या है मतलब

एमसीएक्स ने स्टॉक स्प्लिट के लिए 2 जनवरी, 2026 को रिकॉर्ड डेट घोषित की है. रिकॉर्ड डेट वह कट-ऑफ तारीख होती है, जिसके आधार पर यह तय किया जाता है कि कौन-से शेयरहोल्डर्स इस कॉरपोरेट एक्शन के लिए पात्र होंगे. जिन निवेशकों के नाम रिकॉर्ड डेट तक कंपनी के रजिस्टर में दर्ज होंगे, उन्हें स्टॉक स्प्लिट का लाभ मिलेगा.

कैसा है शेयर का हाल

एमसीएक्स के शेयरों में हाल के महीनों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है. शुक्रवार को यह शेयर 2.10 फीसदी की मजबूती के साथ 11,052 रुपये पर बंद हुआ. पिछले एक हफ्ते में शेयर करीब 6.25 फीसदी चढ़ा है. एक महीने में शेयर ने 7.17 फीसदी का रिटर्न दिया है. साथ ही तीन महीने में इसमें करीब 38.18 फीसदी और छह महीने में 24.74 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है. पिछले एक साल में इसके शेयर में 73.97 फीसदी की तेजी आई है.

यह भी पढ़ें: 5 साल में 111844% का जबरदस्त रिटर्न, ₹1 लाख बने ₹10 करोड़; इस स्टॉक ने निवेशकों की कराई ताबड़तोड़ कमाई

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.