सोलर सेक्टर में है दम! PL Capital ने इन 3 स्टॉक्स पर जारी की रिपोर्ट, 33% तक तेजी का अनुमान, जानें टारगेट प्राइस
PL Capital की रिपोर्ट के मुताबिक भारत का सोलर मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर स्ट्रक्चरल अपसाइकल में है. ब्रोकरेज ने Premier Energies और Waaree Energies को BUY जबकि Vikram Solar को Accumulate रेटिंग दी है, 2030 तक तेज ग्रोथ की उम्मीद. जानें किस कंपनी को लेकर ब्रोकरेज फर्म ने क्या दी टारगेट प्राइस.
Brokerage Firm PL Capital Report: ब्रोकरेज फर्म PL Capital ने भारत के रिन्यूएबल और सोलर मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर पर एक विस्तृत रिपोर्ट जारी की है, जिसमें सेक्टर आउटलुक के साथ-साथ Premier Energies, Waaree Energies और Vikram Solar जैसे तीन प्रमुख सोलर इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर्स पर कवरेज शुरू की गई है. रिपोर्ट के मुताबिक, भारत का सोलर मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर इस समय एक स्ट्रक्चरल अपसाइकल में है और आने वाले वर्षों में इसमें तेज और टिकाऊ ग्रोथ देखने को मिल सकती है.
2030 तक बढ़ेगी कैपेसिटी
PL Capital का मानना है कि भारत की घरेलू सोलर इंस्टॉल्ड कैपेसिटी FY25 में करीब 106 गीगावॉट से बढ़कर FY30 तक 290 गीगावॉट तक पहुंच सकती है. इस ग्रोथ को यूटिलिटी-स्केल प्रोजेक्ट्स, केंद्र और राज्य सरकारों की नीतिगत पहल, साथ ही इंडस्ट्रियल और कैप्टिव सोलर डिमांड से मजबूत सपोर्ट मिलेगा. इसके अलावा, अमेरिका जैसे बड़े बाजारों से एक्सपोर्ट डिमांड भी बढ़ रही है, जहां IRA (Inflation Reduction Act) से जुड़े इंसेंटिव्स और चीन से सप्लाई चेन डायवर्सिफिकेशन का सीधा फायदा भारतीय कंपनियों को मिल रहा है.
PL Capital की रिपोर्ट
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि FY24 से FY28 के बीच ये कंपनियां बड़े स्तर पर कैपेक्स कर रही हैं, ताकि मैन्युफैक्चरिंग कैपेसिटी बढ़ाई जा सके और बैकवर्ड इंटीग्रेशन को मजबूत किया जा सके. इससे मार्जिन में सुधार, लागत नियंत्रण और लॉन्ग टर्म प्रतिस्पर्धात्मक बढ़त मिलने की उम्मीद है. इसी आधार पर PL Capital ने Premier Energies और Waaree Energies को ‘BUY’ रेटिंग, जबकि Vikram Solar को ‘Accumulate’ रेटिंग दी है.
Premier Energies
Premier Energies के बारे में रिपोर्ट में कहा गया है कि यह भारत की प्रमुख इंटीग्रेटेड सोलर मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों में से एक है, जिसकी मौजूदगी सोलर सेल्स, मॉड्यूल्स, इन्वर्टर्स और ट्रांसफॉर्मर्स तक फैली हुई है. कंपनी ने पिछले कुछ वर्षों में तेजी से विस्तार किया है और फिलहाल इसकी मॉड्यूल कैपेसिटी 5.1GW और सेल कैपेसिटी 3.2GW तक पहुंच चुकी है. Premier Energies FY28 तक अपनी सेल कैपेसिटी 10.2GW और मॉड्यूल कैपेसिटी 11.1GW तक ले जाने की योजना पर काम कर रही है. इसके अलावा, आंध्र प्रदेश के नायडूपेटा में 5GW की इंगॉट-वेफर फैसिलिटी भी विकसित की जा रही है.
स्टॉक का प्रदर्शन और टारगेट प्राइस
PL Capital ने Premier Energies पर ‘BUY’ रेटिंग देते हुए इसका टारगेट प्राइस 1,106 रुपये तय किया है. शुक्रवार, 26 दिसंबर को स्टॉक 1.09 फीसदी की गिरावट के साथ 877 रुपये पर कारोबार करते हुए बंद हुआ. रिटर्न की बात करें तो पिछले कुछ समय से कंपनी के शेयर दबाव में दिख रहे हैं. पिछले 1 साल में कंपनी के शेयर का भाव 31.75 फीसदी तक कम हुआ है. वहीं, 3 महीने के दौरान इसमें 15 फीसदी की गिरावट आई है. कंपनी का मार्केट कैप 39,759 करोड़ रुपये दर्ज किया गया. स्टॉक अपने 52वीक हाई (1,384 रुपये) से काफी नीचे पर ट्रेड कर रहा है.
Vikram Solar
Vikram Solar को लेकर रिपोर्ट बताती है कि यह देश की स्थापित सोलर मॉड्यूल मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों में शामिल है, जिसकी घरेलू बाजार में मजबूत पकड़ है. कंपनी FY25 में 4.5GW मॉड्यूल कैपेसिटी से FY27 तक 17.5GW मॉड्यूल और 12GW सेल कैपेसिटी तक पहुंचने की योजना पर काम कर रही है. इससे कंपनी करीब 70–75 फीसदी बैकवर्ड इंटीग्रेशन हासिल कर सकती है. हालांकि, भारी कैपेक्स और एग्जीक्यूशन से जुड़े रिस्क को देखते हुए PL Capital ने Vikram Solar पर ‘Accumulate’ रेटिंग दी है.
प्रदर्शन और टारगेट प्राइस
फर्म ने कंपनी को स्टॉक्स को लेकर 275 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है. रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी का मजबूत ऑर्डर बुक और घरेलू डिमांड इसे आगे सपोर्ट दे सकती है. शुक्रवार, 26 दिसंबर को कंपनी के शेयर 2.01 फीसदी की तेजी के साथ 246.30 रुपये पर कारोबार करते हुए बंद हुए. हालांकि लिस्टिंग के बाद से ही स्टॉक गिरावट का सामना कर रही है. पिछले 3 महीने में इसमें 24.44 फीसदी की गिरावट आई है. कंपनी का मार्केट कैप 8,922 करोड़ रुपये दर्ज किया गया. ये स्टॉक भी अपने 52वीक हाई (207.95) से काफी नीचे ट्रेड कर रही है.
Waaree Energies
Waaree Energies को PL Capital ने सेक्टर का मार्केट लीडर बताया है. FY25 में भारत के मॉड्यूल मैन्युफैक्चरिंग मार्केट में कंपनी की हिस्सेदारी करीब 14.1 फीसदी रही, जबकि FY24 में सोलर मॉड्यूल एक्सपोर्ट में इसकी हिस्सेदारी 44 फीसदी तक थी. Waaree Energies घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों बाजारों में तेजी से विस्तार कर रही है. कंपनी FY27 तक मॉड्यूल कैपेसिटी 26.8GW, सेल कैपेसिटी 15.4GW और इंगॉट-वेफर कैपेसिटी 10GW तक बढ़ाने की योजना बना रही है. इसके अलावा, BESS, इलेक्ट्रोलाइजर और इन्वर्टर जैसे नए सेगमेंट्स में भी कंपनी आक्रामक तरीके से कदम बढ़ा रही है.
प्रदर्शन और टारगेट प्राइस
PL Capital ने Waaree Energies को ‘BUY’ रेटिंग के साथ 4,086 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है. शुक्रवार, 26 दिसंबर को स्टॉक 1.09 फीसदी की गिरावट के साथ 3,046.70 रुपये पर बंद हुआ. पिछले कुछ समय में वारी एनर्जीज का प्रदर्शन भी कमजोर रहा है. पिछले 3 महीने में इसमें 5.53 फीसदी की गिरावट आई है. वहीं, 6 महीने में स्टॉक ने केवल 2.86 फीसदी की तेजी दिखाई है. कंपनी का मार्केट कैप 87,625 करोड़ रुपये दर्ज किया गया. स्टॉक अपने 52वीक हाई (3,865 रुपये) से काफी नीचे ट्रेड रहा है.
फाइनेंशियल ग्रोथ भी दमदार
रिपोर्ट में तीनों कंपनियों की फाइनेंशियल ग्रोथ पर भी जोर दिया गया है. अनुमान के मुताबिक, FY25 से FY28 के बीच Waaree Energies की रेवेन्यू CAGR करीब 37 फीसदी, Premier Energies की 38.8 फीसदी और Vikram Solar की करीब 57.9 फीसदी रह सकती है. इसी तरह मुनाफे (PAT) में भी तीनों कंपनियों के लिए मजबूत ग्रोथ का अनुमान जताया गया है, जो बढ़ती कैपेसिटी, बेहतर मार्जिन और मजबूत ऑर्डर बुक से सपोर्टेड होगी.
ये भी पढ़ें- 5 साल में 111844% का जबरदस्त रिटर्न, ₹1 लाख बने ₹10 करोड़; इस स्टॉक ने निवेशकों की कराई ताबड़तोड़ कमाई
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
नए साल के पहले दिन यानी 1 जनवरी 2026 को खुलेगा या बंद रहेगा शेयर बाजार, देखें पूरी लिस्ट
IPO लिस्टिंग के बाद क्यों चढ़ते हैं शेयर? सिर्फ डिमांड नहीं है वजह, Zerodha CEO निखिल कामथ ने बताई अंदर की बात
MCX ने किया 1:5 स्टॉक स्प्लिट का ऐलान, 1000 शेयर बनेंगे 5000! जानें डिटेल्स
