उत्तर भारत में कोहरे का कहर, यूपी-पंजाब-हरियाणा में 1 जनवरी तक अलर्ट, कई राज्यों में कोल्ड वेव की दस्तक
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक उत्तर भारत से लेकर पूर्वोत्तर भारत तक आने वाले दिनों में घना से बहुत घना कोहरा, कोल्ड डे, भीषण ठंड और कुछ इलाकों में कोल्ड वेव की स्थिति बनी रहने की संभावना है. इसका सीधा असर जनजीवन, सड़क और रेल यातायात, स्वास्थ्य और खेती पर पड़ सकता है. IMD के अनुसार उत्तर प्रदेश, पंजाब और हरियाणा में रात और सुबह के समय घना से बहुत घना कोहरा 1 जनवरी 2026 तक बने रहने की संभावना है.
IMD Weather update: नया साल आने से पहले उत्तर भारत में मौसम का मिजाज और सख्त होता जा रहा है. घना कोहरा, कोल्ड डे और कहीं-कहीं कोल्ड वेव लोगों की दिनचर्या के साथ-साथ यातायात और स्वास्थ्य पर भी असर डाल रही है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के ताजा पूर्वानुमान के मुताबिक आने वाले दिनों में कई राज्यों में रात और सुबह के समय बहुत घना कोहरा बना रहेगा, जबकि कुछ इलाकों में ठंड का असर और बढ़ने वाला है.
उत्तर भारत में कहां-कहां रहेगा घना कोहरा
मौसम विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश, पंजाब और हरियाणा में 1 जनवरी 2026 तक रात और सुबह के समय घना से बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 30 दिसंबर तक, बिहार में 27 दिसंबर तक, जबकि असम और मेघालय में 26 दिसंबर तक कोहरे का असर बना रह सकता है. इसके अलावा असम, मेघालय, बिहार और ओडिशा के कुछ इलाकों में 30 दिसंबर तक, अरुणाचल प्रदेश में 28 दिसंबर तक और सब-हिमालयी पश्चिम बंगाल में 27 दिसंबर तक घने कोहरे की स्थिति रहने की आशंका है.

दिल्ली-NCR में मौसम कैसा रहेगा
दिल्ली में न्यूनतम तापमान में हाल के दिनों में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. अधिकतम तापमान 20 से 23 डिग्री और न्यूनतम तापमान 7 से 9 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा है. हालांकि 29 दिसंबर से दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए रहने, सुबह के समय हल्के से मध्यम कोहरे और दिन में सामान्य से थोड़ा अधिक तापमान रहने का अनुमान है. कुछ दिनों में सुबह घना कोहरा और शाम तक हल्की ठंड बनी रह सकती है.
कोल्ड डे और कोल्ड वेव का अलर्ट
पूर्वी उत्तर प्रदेश में 26 और 27 दिसंबर को कुछ स्थानों पर कोल्ड डे से लेकर गंभीर कोल्ड डे की स्थिति बन सकती है. सब-हिमालयी पश्चिम बंगाल में 26 दिसंबर को, बिहार में 26 से 30 दिसंबर के बीच और उत्तराखंड में 26 से 28 दिसंबर के दौरान कोल्ड डे की संभावना है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 26 और 27 दिसंबर तथा पूर्वी उत्तर प्रदेश में 28 दिसंबर को भी ठंड का असर ज्यादा रह सकता है. वहीं, उत्तर राजस्थान में 27 दिसंबर और झारखंड में 27 व 28 दिसंबर को कोल्ड वेव की चेतावनी जारी की गई है.
पश्चिमी विक्षोभ और बारिश-बर्फबारी के संकेत
वेदर सिस्टम की बात करें तो मध्य क्षोभमंडल में पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव बना हुआ है. इसके अलावा 30 दिसंबर से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में एक नया पश्चिमी विक्षोभ असर दिखा सकता है. इसके चलते जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में कुछ दिनों में हल्की से मध्यम बारिश या बर्फबारी की संभावना जताई गई है. अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में 26 से 30 दिसंबर के बीच गरज-चमक और तेज हवाओं के साथ मौसम बिगड़ सकता है.
कोहरे और ठंड का असर
घने कोहरे की वजह से सड़क, रेल और हवाई यातायात प्रभावित हो सकता है. लंबे समय तक ठंड के संपर्क में रहने से फ्लू, जुकाम और नाक से खून आने जैसी समस्याएं बढ़ सकती हैं. मौसम विभाग ने ठंड में कंपकंपी को नजरअंदाज न करने, जरूरत पड़ने पर घर के अंदर रहने और खुले अंगों को ढककर रखने की सलाह दी है. कृषि, पशुपालन, जल आपूर्ति और बिजली क्षेत्र पर भी कुछ इलाकों में असर पड़ने की संभावना जताई गई है.
इसे भी पढ़ें- सिर्फ 5 रुपये में भर पेट भोजन, दिल्ली में 45 जगहों पर शुरू हुई अटल कैंटीन; जानें थाली में क्या-क्या मिलेगा?
Latest Stories
भारत ने अमेरिका के साथ H-1B वीजा में देरी का मुद्दा उठाया, अपॉइंटमेंट शेड्यूल में देरी से लोग परेशान
सिर्फ 5 रुपये में भर पेट भोजन, दिल्ली में 45 जगहों पर शुरू हुई अटल कैंटीन; जानें थाली में क्या-क्या मिलेगा?
नए साल से पहले कोहरा और कोल्ड वेव का कहर, दिल्ली में 7 डिग्री तक गिरेगा पारा, 50 मीटर से कम रहेगी विजिबिलिटी; IMD अलर्ट
