RVNL-IRFC और IRCON में कितना बचा है दम? जानें- इन रेलवे शेयरों का टारगेट प्राइस और बेचने का सही समय

Railway Stock Outlook: लंबे समय से एक ही लेवल पर अटके हुए रेलवे के कुछ शेयर पिछले कुछ दिनों में तूफानी अंदाज में चले हैं, जिससे निवेशकों के मन में अब ये सवाल घूमने लगा है कि क्या ये तेजी लंबे समय तक बनी रहेगी, फिर शॉर्ट टर्म में ही सिमट जाएगी.

आरवीएनल और आईआरएफसी शेयर आउटलुक. Image Credit: Getty image

Railway Stock Outlook: शुक्रवार 26 दिसंबर के कारोबार में रेलवे से जुड़े शेयरों में जबरदस्त तेजी देखी गई, संशोधित पैसेंजर किराए के स्ट्रक्चर को लागू करने और आने वाले यूनियन बजट को लेकर बढ़ती उम्मीदों के कारण शेयरों में 12 फीसदी तक की बढ़ोतरी हुई. लंबे समय से एक ही लेवल पर अटके हुए रेलवे के कुछ शेयर पिछले कुछ दिनों में तूफानी अंदाज में चले हैं, जिससे निवेशकों के मन में अब ये सवाल घूमने लगा है कि क्या ये तेजी लंबे समय तक बनी रहेगी, फिर शॉर्ट टर्म में ही सिमट जाएगी. आइए एक्सपर्ट से रेलवे के कुछ पॉपुलर शेयरों के टारगेट प्राइस को समझ लेते हैं.

लक्ष्मीश्री सिक्योरिटीज के हेड ऑफ रिसर्च अंशुल जैन ने रेलवे के तीन शेयरों पर अपनी राय दी है और टारगेट के प्राइस के साथ बताया कि इन स्टॉक्स से कब एग्जिट ले लेना चाहिए.

आरवीएनल के शेयर का टारगेट

अंशुल जैन ने कहा कि रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) में 369 रुपये के लेवल तक पुल बैक आना था, जो कि आ चुका है. स्टॉक जिस मोमेंटम के साथ चला है और चार दिन में 360 अगर ऊपर में टिकता है तो आप मान के चलिए कि 440 तक की पुलबक है. बजट के आसपास तक जो भी प्राइस आपको मिल जाए ऑन द पुलबैक, स्टॉक से एग्जिट होने की तैयारी कर सकते हैं. क्योंकि बजट के बाद वापस से इन स्टॉक्स में डाउन साइड देखने के लिए मिलेगी.

RVNL के शेयर शुक्रवार को 12.02 फीसदी की तेजी के साथ 387.25 रुपये पर क्लोज हुआ. हालांकि, स्टॉक अभी भी इस साल 9 फीसदी से अधिक नीचे है. पिछले पांच दिनों में स्टॉक में 24 फीसदी से अधिक की तेजी आई है.

आईआरएफसी के शेयर का टारगेट

इंडियन रेल फाइनेंस कॉरपोरेशन (IRFC) के शेयर में पहला लेवल 130 रुपये का है, जिसे पार कर चुका है. अगर तेजी आगे बढ़ती है, तो स्टॉक 141.95 रुपये तक जा सकता है. इस लेवल पर आप निकलने की कोशिश कर सकते हैं. शुक्रवार को IRFC के शेयर 9.97 फीसदी की तेजी के साथ 133.60 रुपये पर बंद हुए. पिछले पांच दिनों में स्टॉक 19.68 फीसदी चढ़ा है. हालांकि, स्टॉक इस साल अभी तक 11 फीसदी से अधिक नीचे है.

इरकॉन के शेयर का टारगेट

इरकॉन के शेयर आने वाले दिनों में 200 रुपये के लेवल को पार कर सकते हैं. स्टॉक में 206.60 रुपये के लेवल आने की प्रोबेबिलिटी काफी हाई है.

इरकॉन के शेयर शुक्रवार को 4.42 फीसदी की तेजी के साथ 178.25 रुपये पर बंद हुए. पिछले पांच दिनों में स्टॉक 17 फीसदी से अधिक उछला है. हालांकि, इस साल स्टॉक अब तक 18 फीसदी से अधिक नीचे है.

यह भी पढ़ें: क्या अब नहीं गिरेगा OLA का शेयर? एक्सपर्ट ने क्यों कहा खरीदने का यही मौका, जानें- कितना आ सकता है उछाल

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.