क्या अब नहीं गिरेगा OLA का शेयर? एक्सपर्ट ने क्यों कहा खरीदने का यही मौका, जानें- कितना आ सकता है उछाल
OLA Share Target Price: यह स्टॉक सेशन के दौरान 5.4 फीसदी तक चढ़ गया था और इंट्रा-डे में 37.28 रुपये के हाई पर पहुंच गया. हाल के समय में EV स्टॉक में कुछ रिकवरी दिखी है. अब आने वाले दिनों में शेयर की चाल कैसी रह सकती है, आइए एक्सपर्ट से जान लेते हैं.
OLA Share Target Price: EV स्टॉक ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी का शेयर प्राइस शुक्रवार 26 दिसंबर को इंट्रा-डे ट्रेडिंग में 5 फीसदी से अधिक चढ़े थे, लेकिन कारोबार समाप्त होने तक शेयर 2.38 फीसदी की तेजी के साथ 36.19 रुपये पर बंद हुआ. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि कंपनी ने एक्सचेंज को बताया कि सरकार ने FY25 से जुड़े क्लेम के लिए प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव (PLI)-ऑटो स्कीम के तहत 366.78 करोड़ रुपये के इंसेंटिव को मंजूरी दे दी है. यह स्टॉक सेशन के दौरान 5.4 फीसदी तक चढ़ गया था और इंट्रा-डे में 37.28 रुपये के हाई पर पहुंच गया. अब आने वाले दिनों में शेयर की चाल कैसी रह सकती है, आइए एक्सपर्ट से जान लेते हैं.
कैसा है ओला के शेयर का फ्यूचर?
स्टॉक मार्केट टुडे की को-फाउंडर वीएलए अंबाला ने इस स्टॉक पर अपनी राय दी है. उन्होंने कहा कि इस स्टॉक में अभी मौका नजर आ रहा है. यह शेयर न्यू एज बिजनेस के बेस पर है और अब बहुत अधिक गिरावट इसमें नजर नहीं आ रही है. उन्होंने कहा कि अगर आप इस स्टॉक में निवेश करने का प्लान कर रहे हैं, तो इसे ऐसे समझें कि जो शेयर आपको 70 रुपये के लेवल पर पसंद आ रहा है, अब वही बदलाव के साथ कम कीमत पर मिल रहा है, तो क्या आप इसमें निवेश करना पसंद करेंगे. अगर आप इन फैक्टर्स को समझकर पैसा लगा सकते हैं, तो यह सही समय है.
ओला के शेयर का टारगेट प्राइस
उन्होंने कहा कि इसीलिए हमने अपने मेंबर्स को सुझाव दे दिया है कि 41 रुपये का टारगेट हमारे लिए पॉज का है और 65 रुपये के लेवल तक स्टॉक को देख रहे हैं. ये हमारा छह महीने का व्यू है.
कितना टूटा है स्टॉक?
शुक्रवार की रैली के बावजूद, ओला इलेक्ट्रिक के शेयर अपने ऐतिहासिक ऊंचे स्तर से काफी नीचे हैं. स्टॉक अभी भी अपने 52-वीक के हाई लेवल 99.90 से लगभग 63 फीसदी नीचे है, जो दिसंबर 2024 में दर्ज किया गया था. दूसरी ओर, शेयरों ने इस महीने की शुरुआत में 18 दिसंबर को 30.79 रुपये का 52 वीक का निचला स्तर छुआ था, जो स्टॉक के हालिया उतार-चढ़ाव को दिखाता है.
कैसी रही है शेयर की चाल?
हाल के समय में EV स्टॉक में कुछ रिकवरी दिखी है. पिछले पांच ट्रेडिंग सेशन में ओला इलेक्ट्रिक के शेयर 10 फीसदी से अधिक बढ़े हैं. हालांकि, बड़ा ट्रेंड अभी भी कमजोर है. पिछले एक महीने में स्टॉक 10 फीसदी से अधिक गिरा है, पिछले छह महीनों में 15 फीसदी से अधिक टूटा है और पिछले एक साल में यह 61 फीसदी नीचे आया है. 2025 में अब तक, ओला इलेक्ट्रिक के शेयर लगभग 60 फीसदी स अधिक नीचे है, जो बीच-बीच में पॉजिटिव संकेतों के बावजूद स्टॉक पर पड़े दबाव को दिखाता है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
RVNL-IRFC और IRCON में कितना बचा है दम? जानें- इन रेलवे शेयरों का टारगेट प्राइस और बेचने का सही समय
मल्टीबैगर से मल्टी-लॉस तक… 2024 के स्टार शेयर 2025 में 60% तक धड़ाम, निवेशकों की उम्मीदों पर पानी
न सुर्खियों में, न चर्चा में… फिर भी मजबूत! SBI से सस्ता Bank of India क्यों खींच रहा है स्मार्ट निवेशकों का ध्यान
