SBI या ICICI… दांव लगाने के किस बैंक का शेयर है बेस्ट? एलारा कैपिटल ने बता दी अपनी टॉप पिक्स, देखें पूरी लिस्ट
Banking Stocks Outlook: एलारा कैपिटल के अनुसार, रिस्क-रिवॉर्ड मजबूत कमाई और सही वैल्यूएशन वाले फ्रंटलाइन प्राइवेट बैंकों के पक्ष में झुका हुआ लग रहा है. बेहतर Q3 आउटलुक के बावजूद हमें डिपॉजिट पर कुछ दबाव के पॉइंट्स की उम्मीद है और NIM रिवीजन (FY27 के लिए) का अनुमान है, जिससे कमाई में रिवीजन हो सकता है.
Banking Stocks Outlook: नए साल में बैंकिंग स्टॉक्स का प्रदर्शन कैसा रहेगा, इसपर एलारा कैपिटल ने एक रिपोर्ट जारी की है और बताया है कि किस बैंक के स्टॉक्स में कितना दम है. एलारा कैपिटल ने कहा है कि हमें उम्मीद है कि वित्त वर्ष 25 की तीसरी तिमाही में बेहतर लोन ग्रोथ (सिस्टम ग्रोथ में तेजी आई है), बेहतर NIMs (हालिया रेट कट का असर ज्यादातर Q4 में महसूस होगा), अनसिक्योर्ड और MFI में कम स्लिपेज और स्थिर रिकवरी ट्रेंड्स, जिससे क्रेडिट कॉस्ट को फायदा हो सकता है. तीसरी तिमाही में हम बड़े बैंकों में ICICI बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और SBI को और मिड-साइज बैंकों में करूर वैश्य बैंक और AU स्मॉल फाइनेंस बैंक को पसंद करते है.
इन चीजों को लेकर सतर्क
इस बीच, हम जिन चीजों को लेकर सतर्क हैं, वो है डिपॉजिट ट्रेंड्स (इंडस्ट्री लेवल पर कमजोर फ्लो,इंक्रीमेंटल CD रेश्यो बहुत ज्यादा चल रहे हैं) और लेबर लॉ में हालिया बदलावों का ऑपेक्स पर असर (कुछ के लिए संभावित).
डिपॉजिट पर दबाव
बेहतर Q3 आउटलुक के बावजूद हमें डिपॉजिट पर कुछ दबाव के पॉइंट्स की उम्मीद है और NIM रिवीजन (FY27 के लिए) का अनुमान है, जिससे कमाई में रिवीजन हो सकता है (यह भी बता दें कि, अगर कोई और रेट कट होता है, तो उसका और असर पड़ेगा).
हालांकि, हमें उम्मीद है कि ज्यादातर फ्रंटलाइन प्राइवेट बैंकों के लिए कमाई मजबूत रहेगी, लेकिन हमें कुछ प्राइवेट और मिड-साइज बैंकों के लिए कमाई थोड़ी नरम दिख रही है. हमें उम्मीद है कि PSU बैंक एक स्थिर क्वार्टर रिपोर्ट करेंगे.
टॉप पिक्स स्टॉक
एलारा कैपिटल के अनुसार, रिस्क-रिवॉर्ड मजबूत कमाई और सही वैल्यूएशन वाले फ्रंटलाइन प्राइवेट बैंकों के पक्ष में झुका हुआ लग रहा है. हम ICICI बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक को इस सेक्टर में अपनी टॉप पिक्स बनाए हुए हैं.मिड-टियर प्राइवेट बैंकों का वैल्यूएशन काफी ज्यादा लग रहा है और यहां से री-रेटिंग धीमी हो सकती है. PSU बास्केट में, हम SBI को पसंद करते हैं. हालांकि, लगातार री-रेटिंग में ज्यादा समय लग सकता है.
एलारा कैपिटल ने इन शेयरों पर दिया है अपना टारगेट
| शेयर | रेटिंग | मार्केट कैप (₹ अरब) | CMP (₹) | TP (₹) |
| एचडीएफसी बैंक | होल्ड (Accumlate) | 15,342 | 997 | 1,147 |
| आईसीआईसीआई बैंक | खरीदें (Buy) | 9,723 | 1,360 | 1,707 |
| स्टेट बैंक ऑफ इंडिया | होल्ड (Accumulate) | 8,944 | 969 | 1,050 |
| कोटक महिंद्रा बैंक | होल्ड (Accumulate) | 4,303 | 2,164 | 2,481 |
| एक्सिस बैंक | होल्ड (Accumulate) | 3,807 | 1,226 | 1,365 |
| बैंक ऑफ बड़ौदा | खरीदें (Buy) | 1,503 | 291 | 326 |
| पंजाब नेशनल बैंक | होल्ड (Accumulate) | 1,390 | 121 | 122 |
| केनरा बैंक | घटाएं (Reduce) | 1,358 | 150 | 130 |
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
इस नवरत्न कंपनी के स्टॉक में आंधी, ₹120 के पार पहुंचा भाव, दुबई के रियल एस्टेट बाजार में उतरते ही रॉकेट बना शेयर
RVNL-IRFC और IRCON में कितना बचा है दम? जानें- इन रेलवे शेयरों का टारगेट प्राइस और बेचने का सही समय
मल्टीबैगर से मल्टी-लॉस तक… 2024 के स्टार शेयर 2025 में 60% तक धड़ाम, निवेशकों की उम्मीदों पर फिरा पानी
