इस नवरत्न कंपनी के स्टॉक में आंधी, ₹120 के पार पहुंचा भाव, दुबई के रियल एस्टेट बाजार में उतरते ही रॉकेट बना शेयर
एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेड के शेयर शुक्रवार को बीएसई पर 5 प्रतिशत से ज्यादा चढ़ गए और 122 रुपये के पार पहुंच गए. कंपनी की मार्केट वैल्यू 33,000 करोड़ रुपये के करीब हो गई. यह तेजी मुंबई पोर्ट के साथ बड़े समझौते और दुबई में पहला रियल एस्टेट प्रोजेक्ट शुरू करने की दो बड़ी खबरों से आई है. कंपनी के निवेशकों में जबरदस्त उत्साह दिख रहा है.
Rally in NBCC (India): एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेड के शेयर शुक्रवार को BSE पर 5 प्रतिशत से अधिक तक चढ़ गए. इस तेजी के बाद एक शेयर की कीमत 122.06 रुपये तक पहुंच गया. कंपनी की मार्केट वैल्यू 32,967 करोड़ रुपये है. इसका 52 हफ्ते का हाई 130.7 रुपये और लो 70.80 रुपये रहा है. शेयरों में तेजी कंपनी की ओर से दो बड़े कॉर्पोरेट अनाउंसमेंट के बाद आई है.
शेयर में तेजी की क्या है वजह
मुंबई पोर्ट अथॉरिटी के साथ बड़ा समझौता
कंपनी ने 23 दिसंबर 2025 को मुंबई पोर्ट अथॉरिटी के साथ एक एमओयू साइन किया है. इसके तहत एनबीसीसी मुंबई पोर्ट की 25 एकड़ जमीन पर सीजीओ कॉम्प्लेक्स बनाएगी. यह काम टर्नकी बेसिस पर होगा. एनबीसीसी प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंट की भूमिका निभाएगी. पहले 26 नवंबर 2025 को मुंबई पोर्ट ने एनबीसीसी को 7 प्रतिशत फीस पर काम देने की मंजूरी दी थी. इसमें आइकॉनिक बिल्डिंग, मल्टी लेवल कार पार्किंग और इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर जैसे प्रोजेक्ट भी शामिल हो सकते हैं. यह कंपनी के सामान्य कारोबार का हिस्सा है.

दुबई में पहला रियल एस्टेट प्रोजेक्ट
एनबीसीसी अब विदेश में भी रियल एस्टेट बिजनेस शुरू कर रही है. कंपनी की सब्सिडियरी एनबीसीसी ओवरसीज रियल एस्टेट एलएलसी ने दुबई में 14,776.80 वर्ग फुट की जमीन खरीदी है. इसकी कीमत 15 मिलियन दिरहम है. यहां मिक्स्ड यूज डेवलपमेंट होगा. यानी रहने और काम करने दोनों के लिए बिल्डिंग बनेगी.

शेयर में हलचल
बीते एक सप्ताह में कंपनी के शेयर में 7 प्रतिशत से अधिक की तेजी आई है. इसमें पांच प्रतिशत तेजी अकेले शुक्रवार को आई है. कंपनी पर किसी भी प्रकार का कर्ज नहीं है. इसलिए ये निवेशकों के लिए और भी अधिक आकर्षण का केंद्र बन रही है. बीते 3 साल में निवेशकों को 393 प्रतिशत और पांच साल में 510 प्रतिशत का रिटर्न मिला है. यानी पांच साल में एक लाख रुपये का इन्वेस्टमेंट करने पर वे 5 लाख 10 हजार बन गए.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
बिना शोर, बिना शोहरत… रफ्ता-रफ्ता डिफेंस सेक्टर की रीढ़ बनी ये कंपनी, मिसाइल को बनाती है हाईटेक, आपके वॉचलिस्ट में है स्टॉक?
SBI या ICICI… दांव लगाने के किस बैंक का शेयर है बेस्ट? एलारा कैपिटल ने बता दी अपनी टॉप पिक्स, देखें पूरी लिस्ट
RVNL-IRFC और IRCON में कितना बचा है दम? जानें- इन रेलवे शेयरों का टारगेट प्राइस और बेचने का सही समय
