बैंक ने लोन रिजेक्ट किया, फिर खाते से 9 लाख रुपये चोरी, जानें साइबर ठगी का क्या है यह नया तरीका
बैंक ने लोन रिजेक्ट किया, फिर भी खाते में आए 12 लाख रुपये. यह कोई सौभाग्य नहीं, बल्कि साइबर ठगों की नई साजिश है. हैदराबाद के एक युवक के साथ हुई इस घटना में ठगों ने लोन रिजेक्ट होने का फायदा उठाकर उसके खाते से 9 लाख रुपये तक की चोरी कर दी.

Loan Credit Cyber Fraud: कई लोग ऐसे हैं जिन्हें बैंक से लोन नहीं मिल पाता. लेकिन कभी-कभी ऐसी घटनाएं सामने आती हैं कि लोन रिजेक्ट होने के कुछ दिन बाद ही बैंक अकाउंट में अचानक बड़ी रकम आ जाती है. बैंक खाते में रकम आते ही साइबर ठग से उड़ा लेते हैं. हालिया मामला हैदराबाद की है. TOI की एक रिपोर्ट के अनुसार 40 साल के एक युवक ने बैंक में लोन के लिए अप्लाई किया था. बैंक ने उसके आवेदन को रिजेक्ट कर दिया. फिर अचानक उसके फोन पर एक मैसेज आया जिसमें ये बताया गया था कि उसके खाते खाते में 12 लाख रुपये क्रेडिट हुए. ये सच्चाई से नहीं थी.
मैसेज आने के बाद उस व्यक्ति ने गलती से एक APK डाउनलोड कर लिया, जिसके बाद जालसाजों ने पीड़ित के बैंक अकाउंट में 4 नए बेनिफिशियरी जोड़े. इसके बाद साइबर ठगों ने उनके खाते से 9 लाख रुपये उड़ा लिए. यानी पीड़ित के खाते में आया कुछ नहीं, लेकिन गए 9 लाख.
लोन रिजेक्शन के बाद खाते में पैसे कैसे आए?
जब बैंक लोन के लिए आवेदन अस्वीकार कर देता है, तो लोगों के मन में सवाल उठता है कि फिर उनके खाते में अचानक बड़ी रकम कैसे आई? दरअसल, कई बार ठग फर्जी तरीके से खातों में नकली पैसे ना भेजकर सिर्फ मैसेज भेजते हैं, जो बैंक से आए मैसेज की तरह ही लगता है. ऐसा करके वे खाताधारक का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित करते हैं और किसी तरह खाते की पूरी जानकारी लेकर पैसे निकाल लेते हैं.
हैदराबाद वाले मामले में भी पुलिस का मानना है कि जरूर पीड़ित ने कोई APK डाउनलोड किया होगा, जिससे वे अपने फोन तक जालसाजों को पहुंचने की अनुमति दी होगी.
यह भी पढ़ें: आपके फोन में छिपा है साइबर ठग का एजेंट, ठगी से पहले दिखाएं बाहर का रास्ता, सरकार ने जारी की चेतावनी
साइबर ठगों की नई चाल
साइबर ठग अब पुराने जमाने से ज्यादा चतुर हो चुके हैं. वे सोशल इंजीनियरिंग के जरिए खाते की जानकारी हासिल करते हैं. जैसे फोन कॉल, मैसेज या ईमेल के माध्यम से वे खातेधारक से पासवर्ड या OTP मांग लेते हैं. फिर आते ही खाते से एक-एक करके लाखों रुपये निकाल लेते हैं. यह रकम कई बार शुक्रवार या रविवार को हासिल होती है, जब बैंक बंद रहते हैं, जिससे शिकायत करने में देरी हो जाती है.
खाताधारक को कैसे बचना चाहिए
- बैंक से आए संदेशों और कॉल का हमेशा ध्यान रखें, विशेषकर OTP या पासवर्ड शेयर ना करें.
- मोबाइल फोन्स और कंप्यूटर में एंटी-वायरस सॉफ्टवेयर जरूर लगाएं.
- खाते में अचानक बड़ी रकम आने पर तुरंत बैंक से संपर्क करें.
- इंटरनेट बैंकिंग के लिए हमेशा मजबूत पासवर्ड बनाएं और समय-समय पर बदलते रहें.
- बैंक की आधिकारिक अप्लीकेशन या वेबसाइट का ही इस्तेमाल करें.
क्या करें अगर पैसे चोरी हो जाएं?
अगर खाते से पैसे चोरी हो गए तो तुरंत बैंक को सूचित करें. उनके साथ एफआईआर दर्ज कराएं और साइबर सेल की मदद लें. साथ ही अपने खाते की सभी ट्रांजेक्शन हिस्ट्री की जांच करें. कई बार बैंक कुछ रकम वापस भी करता है, लेकिन जल्द कारवाई जरूरी होती है.
यह भी पढ़ें: वायरल रील बन सकती है ठगी की वजह, ट्रेंडिंग कंटेंट के सहारे हो रहा फर्जीवाड़ा, इन टिप्स को फॉलो कर रहें सेफ
Latest Stories

लॉन्चिंग से ठीक पहले iPhone 17 के फीचर्स हुए लीक, जानें iPhone 16 से कितना अलग

Apple Awe Dropping: iPhone 17 सीरीज का होगा धमाकेदार लॉन्च! कब, कहां और कैसे देखें लाइव इवेंट?

iOS पर WhatsApp जल्द लाने वाला है Live Photos का सपोर्ट, ऑडियो-वीडियो के साथ भेज पाएंगे फोटो
