₹500 करोड़ के IPO की तैयारी में ये कंपनी, SEBI के पास फाइल किए पेपर्स; जानें कहां इस्तेमाल होगा फंड
SS Retail ने SEBI में फाइल किया IPO, 500 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य; फंड का इस्तेमाल नए स्टोर खोलने और टियर-2, टियर-3 शहरों में विस्तार के लिए होगा. निवेशकों को आईपीओ का इंतजार बेसब्री से रहता है. इसी कतार में इस कंपनी का आईपीओ उनके लिए एक मौके के रूप में आया है. जानें क्या है डिटेल्स.
SS Retail IPO DRHP SEBI: मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक रिटेलिंग की क्षेत्र में एक्टिव SS Retail ने अपनी पहली Initial Public Offering (IPO) के लिए पूंजी बाजार नियामक SEBI के पास प्रारंभिक दस्तावेज फाइल किए हैं. यह कदम कंपनी के विस्तार और फंडिंग रणनीति के लिहाज से अहम माना जा रहा है. कंपनी इस आईपीओ के जरिए कुल 500 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रख रही है. इसमें से 300 करोड़ रुपये नई शेयर इश्यू के माध्यम से और 200 करोड़ रुपये ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए प्रमोटर्स और अन्य शेयरहोल्डर्स द्वारा बेचे जाएंगे.
IPO से जुटाए गए फंड का इस्तेमाल
कंपनी ने DRHP में स्पष्ट किया है कि नई इश्यू से मिले फंड का इस्तेमाल मुख्य रूप से निम्नलिखित उद्देश्यों के लिए किया जाएगा-
- FY27 और FY28 में नए स्टोर खोलने के लिए कैपिटल एक्सपेंडिचर और फिट-आउट खर्च.
- वर्किंग कैपिटल की जरूरतें.
- सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों और बिजनेस विस्तार में निवेश.
कंपनी के बारे में
SS Retail एक मल्टी-ब्रांड रिटेल चेन है जो मोबाइल फोन, एक्सेसरीज और दूसरे इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स की बिक्री करती है. इसका ऑपरेशन मुख्य रूप से महाराष्ट्र, कर्नाटक, मध्य प्रदेश और गोवा में केंद्रित है. कंपनी ने टियर-2 और टियर-3 शहरों में विस्तार पर विशेष ध्यान दिया है. 31 मार्च 2025 तक कंपनी ने भारत में कुल 347 स्टोर संचालित किए थे, जिनमें से 334 स्टोर महाराष्ट्र में हैं.
वित्तीय प्रदर्शन कैसी है?
कंपनी के वित्तीय वर्ष 2025 के आंकड़े बताते हैं कि ऑपरेशंस से रेवेन्यू बढ़कर 1,598 करोड़ रुपये हो गया, जो FY24 में 1,207 करोड़ रुपये था. इसी अवधि में शुद्ध मुनाफा (PAT) 26.65 करोड़ रुपये से बढ़कर 39.86 करोड़ रुपये हो गया. यह प्रदर्शन दिखाता है कि कंपनी का बिजनेस मॉडल धीरे-धीरे मजबूती पकड़ रहा है. इससे इतर, इस आईपीओ को मैनेज करने के लिए Anand Rathi Advisors और Emkay Global Financial Services को मर्चेंट बैंकर्स के रूप में नियुक्त किया गया है.
निवेशकों के लिए संकेत
SS Retail का आईपीओ निवेशकों के लिए एक अवसर प्रदान कर सकता है, खासकर उन लोगों के लिए जो मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक रिटेल सेक्टर में निवेश करना चाहते हैं. फंड का इस्तेमाल नए स्टोर खोलने और मौजूदा नेटवर्क मजबूत करने में होगा, जिससे कंपनी की बिक्री और मार्केट शेयर दोनों बढ़ सकते हैं. कंपनी की योजना टियर-2 और टियर-3 शहरों में विस्तार करने की है, जिससे ग्रामीण और अर्ध-शहरी बाजारों में भी कंपनी की पैठ बढ़ेगी.
ये भी पढ़ें- BCCL-CMPDI ही नहीं… कोल इंडिया की सभी सहायक कंपनियां 2030 तक होंगी लिस्ट, PMO ने दिया निर्देश
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
BCCL-CMPDI ही नहीं… कोल इंडिया की सभी सहायक कंपनियां 2030 तक होंगी लिस्ट, PMO ने दिया निर्देश
चेन्नई की दिग्गज रियल एस्टेट कंपनी ला रही है IPO, 1220 करोड़ जुटाने का है टारगेट; SEBI में फाइल किया DRHP
₹11682 करोड़ के IPO की तैयारी में Zepto! SEBI के पास जमा किए पेपर्स, जानें कब हो सकती है बाजार में एंट्री
