नए साल से पहले IPO बाजार में 5 कंपनियां देंगी दस्तक, 2 फार्मा स्टॉक्स की होगी लिस्टिंग, जानें कहां है निवेश का मौका
नए साल से पहले प्राइमरी मार्केट में हल्की सुस्ती और चुनिंदा हलचल देखने को मिल सकती है. निवेशकों की नजर कुछ लिस्टिंग्स और एक नई पेशकश पर रहेगी, खासकर SME सेगमेंट में जहां गतिविधि बनी हुई है. मेनबोर्ड में भले ही शांति रहे, लेकिन SME सेगमेंट में गतिविधियां निवेशकों को व्यस्त रखने वाली हैं.
Upcoming IPO: नए साल से ठीक पहले प्राइमरी मार्केट में हल्की सुस्ती का माहौल रहने वाला है. अगले हफ्ते मेनबोर्ड सेगमेंट में कोई नया IPO ओपन नहीं होगा, लेकिन एक मेनबोर्ड लिस्टिंग निवेशकों की नजर बनाए रखेगी. वहीं, SME सेगमेंट में हलचल बनी रहेगी, जहां एक नया IPO खुलेगा और कई कंपनियां शेयर बाजार में डेब्यू करने जा रही हैं. ऐसे में IPO में दिलचस्पी रखने वाले निवेशकों के लिए यह हफ्ता भले शांत हो, लेकिन पूरी तरह खाली नहीं जाएगा.
मेनबोर्ड में नई पेशकश नहीं, सिर्फ एक लिस्टिंग
अगले हफ्ते मेनबोर्ड सेगमेंट में कोई नया IPO सब्सक्रिप्शन के लिए नहीं खुलेगा. हालांकि, Gujarat Kidney की लिस्टिंग तय है, जिससे मेनबोर्ड निवेशकों की कुछ हद तक दिलचस्पी बनी रह सकती है. साल के आखिरी कारोबारी दिनों में आमतौर पर यही ट्रेंड देखने को मिलता है, जब नई पेशकशों की संख्या सीमित रहती है.
SME सेगमेंट में Modern Diagnostic & Research Centre का IPO बुधवार, 31 दिसंबर 2025 को खुलेगा. यह इश्यू शुक्रवार, 2 जनवरी 2026 तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा. कंपनी इस IPO के जरिए 36.89 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. इश्यू पूरी तरह फ्रेश इश्यू होगा, जिसमें 41 लाख इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे. IPO का प्राइस बैंड ₹85 से ₹90 प्रति शेयर तय किया गया है. एक लॉट में 1,600 शेयर होंगे, यानी निवेशकों को न्यूनतम ₹2.88 लाख का निवेश करना होगा.
अलॉटमेंट और लिस्टिंग की टाइमलाइन
Modern Diagnostic IPO का अलॉटमेंट सोमवार, 5 जनवरी 2026 को फाइनल होने की उम्मीद है. शेयर 6 जनवरी को डिमैट अकाउंट में क्रेडिट हो सकते हैं और 7 जनवरी 2026 को BSE SME प्लेटफॉर्म पर लिस्टिंग संभावित है. यह IPO हेल्थकेयर और डायग्नोस्टिक सेक्टर में दिलचस्पी रखने वाले निवेशकों के लिए खास हो सकता है.
SME लिस्टिंग्स से भरा रहेगा हफ्ता
IPO ओपनिंग भले कम हो, लेकिन SME सेगमेंट में लिस्टिंग्स की भरमार रहेगी. मंगलवार, 30 दिसंबर 2025 को EPW India, Shyam Dhani Industries और Sundrex Oil Co NSE SME पर लिस्ट होंगी. वहीं Dachepalli Publishers की लिस्टिंग BSE SME पर होगी.
यह भी पढ़ें: Budget 2026 में ‘ड्रोन शक्ति’ को और दमदार करेगी सरकार, ये 3 स्टॉक्स ऊंची उड़ान के लिए सबसे आगे खड़े
नए साल की शुरुआत में भी लिस्टिंग्स जारी
बुधवार, 31 दिसंबर को Dhara Rail Projects NSE SME पर और Nanta Tech, Admach Systems, Bai Kakaji Polymers और Apollo Techno Industries BSE SME पर डेब्यू करेंगी. हफ्ते का समापन 2 जनवरी 2026 को E to E Transportation Infrastructure की NSE SME लिस्टिंग के साथ होगा.
कुल मिलाकर, मेनबोर्ड में भले ही शांति रहे, लेकिन SME सेगमेंट में गतिविधियां निवेशकों को व्यस्त रखने वाली हैं.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
लिस्टिंग के दिन ₹116000 का हो सकता है मुनाफा, GMP बना रॉकेट, इस IPO पर रिटेल निवेशकों ने लगाया बड़ा दांव
रिटेल निवेशकों ने दिखाई इस IPO में दिलचस्पी, 97X भरा इश्यू; अब GMP दे रहा ₹22000 मुनाफे का संकेत
IPO से पहले डबल हुई जेप्टो की सेल्स, जानें- कितना बढ़ गया घाटा; इंस्टामार्ट-ब्लिकिंट के मुकाबले कहां खड़ी है कंपनी?
