चांदी में 8890 रुपये की बंपर उछाल, सोने में 1130 रुपये की तेजी, जानें आपके शहर में क्या है मौजूदा हाल
कीमती धातुओं के बाजार में आज फिर जबरदस्त हलचल देखने को मिली. वैश्विक संकेत, सुरक्षित निवेश की मांग और ब्याज दरों को लेकर बनी उम्मीदों ने निवेशकों और खरीदारों का ध्यान सोना-चांदी की चाल पर टिकाए रखा है. भारत में सोने की कीमतें अंतरराष्ट्रीय दरों, रुपये-डॉलर के भाव, आयात शुल्क और टैक्स से प्रभावित होती हैं.
Gold and silver rate: सोना और चांदी की कीमतों में तेजी का सिलसिला शनिवार, 27 दिसंबर को भी जारी रहा. सुरक्षित निवेश की बढ़ती मांग और अमेरिका में ब्याज दरों में आगे कटौती की उम्मीदों के बीच कीमती धातुएं नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गईं. अंतरराष्ट्रीय बाजार से मिले मजबूत संकेतों का असर घरेलू बाजार में भी साफ दिखाई दिया, जहां निवेशकों और खरीदारों की दिलचस्पी बनी रही.
27 दिसंबर को भारत में सोने का भाव
शनिवार को मुंबई में 24 कैरेट सोने की कीमत ₹1,40,290 प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई, जबकि 22 कैरेट सोना ₹1,28,599 प्रति 10 ग्राम पर उपलब्ध रहा. ये कीमतें GST और मेकिंग चार्ज के बिना हैं. बीते दिन, यानी 26 दिसंबर को 24 कैरेट सोने का भाव ₹1,39,160 प्रति 10 ग्राम रहा. अलग-अलग शहरों में सोने के दाम लगभग समान स्तर पर बने हुए हैं, हालांकि कुछ शहरों में मामूली अंतर देखने को मिला.
नीचे प्रमुख शहरों में 22 कैरेट और 24 कैरेट सोने की कीमतें दी गई हैं:
| शहर | 24 कैरेट सोना (₹/10 ग्राम) |
|---|---|
| दिल्ली | 139,790 |
| जयपुर | 140,010 |
| अहमदाबाद | 140,220 |
| पुणे | 140,030 |
| मुंबई | 1,40,030 |
| हैदराबाद | 1,40,250 |
| चेन्नई | 1,40,440 |
| बेंगलुरु | 1,40,140 |
| कोलकाता | 1,39,850 |
चांदी ने भी बनाया नया हाई
चांदी की कीमतों में भी जबरदस्त उछाल देखने को मिला. शनिवार को स्पॉट मार्केट में चांदी ₹2,40,990 प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गई. वहीं, बीते दिनों चांदी की कीमत ₹2,32,100 प्रति किलोग्राम के स्तर पर थी. निवेश मांग मजबूत रहने और अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेजी के चलते चांदी, सोने से भी ज्यादा रफ्तार पकड़ती नजर आ रही है.
अंतरराष्ट्रीय बाजार से मिला सपोर्ट
वैश्विक बाजार में भी सोना रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया है. सुरक्षित निवेश की मांग, अमेरिकी ब्याज दरों में आगे कटौती की उम्मीद, सेंट्रल बैंकों की लगातार खरीद और ETF में बढ़ते निवेश ने सोने को मजबूती दी है. आंकड़ों के मुताबिक, इस साल अब तक सोना 70 फीसदी से ज्यादा चढ़ चुका है, जो 1979 के बाद की सबसे बड़ी सालाना तेजी मानी जा रही है. वहीं, चांदी में 150 फीसदी से ज्यादा की छलांग देखी गई है.
यह भी पढ़ें: क्या अब नहीं गिरेगा OLA का शेयर? एक्सपर्ट ने क्यों कहा खरीदने का यही मौका, जानें- कितना आ सकता है उछाल
भारत में सोने की कीमतें क्यों बदलती हैं
भारत में सोने की कीमतें अंतरराष्ट्रीय दरों, रुपये-डॉलर के भाव, आयात शुल्क और टैक्स से प्रभावित होती हैं. इसके अलावा भारत में सोना सिर्फ निवेश नहीं, बल्कि सांस्कृतिक और सामाजिक महत्व भी रखता है, खासकर शादियों और त्योहारों के दौरान.
बदलते बाजार हालात में निवेशकों और खरीदारों के लिए जरूरी है कि वे सोना-चांदी की कीमतों पर लगातार नजर बनाए रखें, ताकि सही समय पर फैसला लिया जा सके.
