चेन्नई की दिग्गज रियल एस्टेट कंपनी ला रही है IPO, 1220 करोड़ जुटाने का है टारगेट; SEBI में फाइल किया DRHP
Casagrand प्रीमियर बिल्डर ने IPO के लिए सेबी के पास ड्राफ्ट पेपर्स दाखिल किए हैं. कंपनी इस पब्लिक इश्यू के जरिये 1220 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. इसमें फ्रेश इश्यू और प्रमोटर्स का ऑफर फॉर सेल शामिल है. जुटाई गई रकम का उपयोग कर्ज चुकाने और कॉरपोरेट जरूरतों में होगा. कंपनी की मजबूत मौजूदगी चेन्नई सहित कई शहरों में है.
Casagrand Premier Builder IPO: रियल एस्टेट सेक्टर की जानी मानी कंपनी Casagrand प्रीमियर बिल्डर ने IPO लाने की दिशा में कदम बढ़ा दिया है. कंपनी ने सेबी के पास ड्राफ्ट पेपर्स दाखिल किए हैं. इस पब्लिक इश्यू के जरिये कंपनी कुल 1220 रुपये जुटाने की योजना बना रही है. IPO में फ्रेश इश्यू के साथ प्रमोटर्स की ओर से ऑफर फॉर सेल भी शामिल होगा. कंपनी इस फंड का इस्तेमाल कर्ज चुकाने और कारोबार को मजबूत करने में करेगी. लिस्टिंग से कंपनी को ब्रांड पहचान और निवेशकों का भरोसा बढ़ने की उम्मीद है.
IPO का साइज और स्ट्रक्चर
Casagrand प्रीमियर बिल्डर का प्रस्तावित IPO कुल 1220 रुपये का होगा. इसमें 1200 रुपये का फ्रेश इश्यू शामिल है. इसके अलावा 20 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल भी रखा गया है. यह ऑफर प्रमोटर अरुण एम एन और Casagrand लक्जर प्राइवेट लिमिटेड की ओर से आएगा. कंपनी ने इसकी पूरी जानकारी DRHP में दी है.
कहां यूज होगा फंड
कंपनी ने बताया है कि फ्रेश इश्यू से जुटाई गई राशि का उपयोग मुख्य रूप से कर्ज चुकाने में किया जाएगा. इसके तहत कंपनी और उसकी सब्सिडियरी कंपनियों के कुछ पुराने उधार निपटाए जाएंगे. इसके अलावा बाकी रकम जनरल कॉरपोरेट जरूरतों के लिए इस्तेमाल होगी. कंपनी का मानना है कि इससे बैलेंस शीट मजबूत होगी. साथ ही भविष्य के विस्तार में मदद मिलेगी.
IPO से जुडे़ बुक रनिंग लीड मैनेजर
इस IPO के लिए मोतीलाल ओसवाल इनवेस्टमेंट एडवाइजर्स और डीएएम कैपिटल एडवाइजर्स को बुक रनिंग लीड मैनेजर बनाया गया है. वहीं केफिन टेक्नोलॉजीज को रजिस्ट्रार की जिम्मेदारी दी गई है. ये संस्थाएं इश्यू की पूरी प्रक्रिया को संभालेंगी. निवेशकों से जुड़ी तकनीकी और आवेदन से संबंधित जानकारी भी इन्हीं के माध्यम से उपलब्ध होगी.
कंपनी का कारोबार और बाजार में स्थिति
Casagrand प्रीमियर बिल्डर चेन्नई की एक बड़ी रेजिडेंशियल रियल एस्टेट कंपनी है. रिपोर्ट के मुताबिक चेन्नई में हाउसिंग लॉन्च के मामले में कंपनी की हिस्सेदारी करीब 25 फीसदी है. डिमांड के लिहाज से भी इसकी बाजार पकड़ मजबूत मानी जाती है. कंपनी अफोर्डेबल मिड सेगमेंट और लग्जरी हाउसिंग प्रोजेक्ट्स पर काम करती है. इसके प्रोजेक्ट्स में अपार्टमेंट और विला दोनों शामिल हैं.
कंपनी की मौजूदगी और प्रोजेक्ट पोर्टफोलियो
चेन्नई के अलावा कंपनी बेंगलुरु, हैदराबाद और कोयंबटूर जैसे शहरों में भी सक्रिय है. जून 2025 तक कंपनी के 103 पूरे हो चुके हैं. वहीं 57 प्रोजेक्ट फिलहाल निर्माणाधीन हैं. इसके अलावा इक्कीस नए प्रोजेक्ट भविष्य में लॉन्च किए जाने हैं. इससे कंपनी के विस्तार की रफ्तार और तेज हो सकती है.
ये भी पढ़ें- अब अफ्रीकी देश इथियोपिया में डेटा सेंटर बनाएगी यह PSU कंपनी, मिला ₹19.84 करोड़ का ऑर्डर, शेयर पर रखें नजर
फाइनेंशियल परफॉर्मेंस का हाल
वित्त वर्ष 2025 में Casagrand प्रीमियर बिल्डर की ऑपरेशंस से इनकम 2695 करोड़ रुपये रही. यह पिछले वित्त वर्ष की तुलना में मामूली बढ़त दिखाती है. हालांकि इसी अवधि में कंपनी का मुनाफा घटा है. 2025 में प्रॉफिट आफ्टर टैक्स 235 रुपये रहा. यह पिछले साल के मुकाबले करीब 7 फीसदी कम है.
Latest Stories
₹11682 करोड़ के IPO की तैयारी में Zepto! SEBI के पास जमा किए पेपर्स, जानें कब हो सकती है बाजार में एंट्री
नए साल से पहले IPO बाजार में 5 कंपनियां देंगी दस्तक, 2 फार्मा स्टॉक्स की होगी लिस्टिंग, जानें कहां है निवेश का मौका
लिस्टिंग के दिन ₹116000 का हो सकता है मुनाफा, GMP बना रॉकेट, इस IPO पर रिटेल निवेशकों ने लगाया बड़ा दांव
