सोने से तेज, चांदी की चमक… जानें Silver Stocks में निवेश करने का स्मार्ट और सेफ तरीका
चांदी के स्टॉक्स 2025 में सोने के स्टॉक्स से आगे रहे. इसका मतलब यह नहीं कि हमेशा ऐसा होगा. यह सिर्फ यह दिखाता है कि निवेशकों का नजरिया बदल रहा है. भारत में चांदी स्टॉक्स में निवेश करते समय साफ समझ होना जरूरी है कि आप उद्योग और कमोडिटी चक्र के जोखिम को खरीद रहे हैं. सही समय और सही कंपनी चुनकर यह अच्छा लाभ दे सकता है, लेकिन जल्दी घट भी सकता है.
Buying silver stocks? 2025 में चांदी की चमक ने सभी को हैरान कर दिया है. इस साल चांदी से जुड़े स्टॉक्स ने सोने से जुड़े स्टॉक्स को भी पीछे छोड़ दिया. सामान्य तौर पर सोना निवेशकों का पसंदीदा सुरक्षित धातु माना जाता है, लेकिन इस साल चांदी ने बाजार में अपना जलवा दिखाया. चांदी केवल कीमती धातु नहीं है, बल्कि इसका असली इस्तेमाल उद्योगों में होता है. यही कारण है कि चांदी से जुड़े कंपनियों के स्टॉक्स तेजी से बढ़ सकते हैं, खासकर जब मांग अधिक हो.
चांदी के स्टॉक्स क्यों हैं खास
2025 में चांदी के स्टॉक्स ने सोने को पीछे छोड़ दिया है. सोने के स्टॉक्स आम तौर पर सुरक्षित माने जाते हैं, लेकिन चांदी के स्टॉक्स को Industrial metals और मांग की वजह से तेजी मिलती है. चांदी उद्योग में इस्तेमाल होने वाली धातु है और जब मांग बढ़ती है, तो इससे जुड़े स्टॉक्स की कीमत जल्दी बढ़ सकती है.
भारत में चांदी स्टॉक्स की हकीकत
भारत में शुद्ध चांदी के स्टॉक्स बहुत कम हैं. ज्यादातर कंपनियां चांदी को जिंक, सीसा या अन्य धातुओं के साथ निकालती हैं. इसलिए अगर आप सोचते हैं कि कोई स्टॉक सिर्फ चांदी के भाव के अनुसार चलेगा, तो आपको भ्रम हो सकता है. अगर आपको केवल price में बढ़ोतरी चाहिए, तो स्टॉक्स की बजाय चांदी और सोने के ETF में निवेश करना बेहतर है.
निवेशक व्यवहार में बदलाव
हाल ही में अधिक निवेशक चांदी के स्टॉक्स और ETF की ओर आकर्षित हुए हैं. 2025 में अक्षया त्रितिया पर सोने और चांदी ETF का कारोबार बढ़ा. जब निवेशक चांदी को पोर्टफोलियो का हिस्सा मानते हैं, तो इसकी मांग और कीमतें अधिक स्थिर और लंबी अवधि तक बनी रहती हैं.
निवेश से पहले तीन सवाल
- क्या कंपनी का चांदी से होने वाला प्रॉफिट पर्याप्त है या यह केवल सहायक धातु है.
- कंपनी का बैलेंस शीट जोखिम कैसा है.
- अगर चांदी की कीमत गिरती है, तो आप क्या करेंगे.
- अगर आप केवल गिरावट पर बेचने की सोच रहे हैं, तो आप ट्रेडिंग कर रहे हैं, निवेश नहीं.
ये भी पढ़ें- 8th Pay Commission से लेकर CNG और UPI पेमेंट के नियम तक, नए साल में होंगे ये बड़े बदलाव; देखें पूरी सूची
Latest Stories
ETF मार्केट ने रचा इतिहास, AUM 10 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंचा; ट्रेडिंग वॉल्यूम में सात गुना से ज्यादा की बढ़ोतरी
ग्रीन एनर्जी से लेकर टेक्नोलॉजी तक ने बढ़ाई सिल्वर म्यूचुअल फंड्स की चमक, 2026 की बन सकती है बड़ी इन्वेस्टमेंट थीम
बाजार डगमगाया, लेकिन भरोसा नहीं टूटा… 2025 में SIP पहली बार ₹3 लाख करोड़ के पार, निवेशकों ने दिखाया लंबी रेस का दम
