साल के आखिरी हफ्ते में सोने की चमक हुई तेज, ₹4000 की आई तेजी, वहीं ₹20000 उछली चांदी; क्या रही वजहें

बीते कारोबारी हफ्ते में कीमती धातुओं की चाल ने बाजार की दिशा पर ध्यान खींचा. सीमित दिनों के कारोबार के बावजूद दामों में हलचल रही और निवेशकों की नजर सुरक्षित विकल्पों पर टिकी दिखी. बदलते वैश्विक संकेतों ने कीमतों की दिशा तय करने में अहम भूमिका निभाई.

गोल्ड और सिल्वर प्राइस Image Credit: Canva/ Money9

Gold Weekly Report: साल के आखिरी कारोबारी हफ्ते में सोने ने निवेशकों को चौंकाया. वैश्विक संकेतों, डॉलर की चाल और सुरक्षित निवेश की बढ़ती मांग के चलते घरेलू बाजार में सोने के दाम लगातार ऊपर चढ़ते दिखे. बीच में एक दिन बाजार बंद रहा, लेकिन जब भी कारोबार हुआ, सोने ने मजबूती दिखाई और हफ्ते का अंत ऊंचे स्तर पर किया.

हफ्तेभर कैसा रहा सोने का हाल?

IBJA की रिपोर्ट के मुताबिक, 22 दिसंबर को 999 शुद्धता वाला सोना ₹1,33,970 प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. उस दिन अंतरराष्ट्रीय बाजार में डॉलर थोड़ा कमजोर हुआ था और अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में नरमी दिखी. ऐसे माहौल में निवेशकों का रुझान सुरक्षित विकल्पों की ओर बढ़ा, जिससे सोने को सहारा मिला.

23 दिसंबर को सोने के दाम बढ़कर ₹1,36,283 प्रति 10 ग्राम पहुंच गए. एक ही दिन में करीब ₹2,300 से ज्यादा की उछाल दर्ज की गई. इसकी बड़ी वजह वैश्विक अनिश्चितता और फेडरल रिजर्व की भविष्य की ब्याज दर नीति को लेकर बढ़ती अटकलें रहीं. बाजार में यह उम्मीद बनी कि दरों में कटौती आगे चलकर संभव है, जिससे सोने की मांग बढ़ी.

24 दिसंबर को सोना मामूली बढ़त के साथ ₹1,36,627 प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. इस दिन बाजार अपेक्षाकृत शांत रहा, लेकिन निवेशकों ने मुनाफावसूली के बजाय होल्ड करना बेहतर समझा. यही कारण रहा कि गिरावट नहीं आई और कीमतें ऊंचे स्तर पर टिक गईं. 25 दिसंबर को बाजार बंद रहा. इसके बाद 26 दिसंबर को कारोबार खुलते ही सोने ने फिर रफ्तार पकड़ी और ₹1,37,956 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. यह हफ्ते का सबसे ऊंचा स्तर रहा. वैश्विक बाजारों में सुरक्षित निवेश की मांग और कमजोर डॉलर ने घरेलू कीमतों को और ऊपर धकेला.

यह भी पढ़ें: 2026 में सोना ₹1.5 लाख और चांदी ₹3 लाख पहुंचेगी, टेक्निकल चार्ट दे रहे हैं मजबूत संकेत, निवेशक रहें तैयार

पूरे हफ्ते में सोने के दाम करीब ₹4,000 प्रति 10 ग्राम चढ़े. साफ है कि निवेशकों ने इस दौरान सोने को सुरक्षित दांव के तौर पर देखा.

चांदी में भी दिखी जबरदस्त चाल

सिर्फ सोना ही नहीं, चांदी ने भी इस हफ्ते जोरदार प्रदर्शन किया. 22 दिसंबर को चांदी (999 PM प्राइस) ₹2,07,727 प्रति किलो थी, जो 26 दिसंबर तक बढ़कर ₹2,28,107 प्रति किलो पहुंच गई. यानी चार कारोबारी दिनों में चांदी करीब ₹20,000 प्रति किलो महंगी हो गई. औद्योगिक मांग और मजबूत वैश्विक संकेतों ने चांदी को भी सहारा दिया.