रणवीर सिंह की धुरंधर ने रचा इतिहास, बनी भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म; जवान को छोड़ा पीछे

रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर ने बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस पर नया इतिहास रच दिया है. महज 3 हफ्तों से थोड़ा ज्यादा समय में फिल्म ने भारत में 648 करोड़ रुपये नेट की कमाई कर ली है और शाहरुख खान की Jawan को पीछे छोड़ते हुए सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म बन गई है. चौथे हफ्ते में भी धुरंधर की कमाई मजबूत बनी हुई है.

धुरंधर Image Credit: Canva/ Money9

Dhurandhar Box Office Collection: बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस पर साल 2025 के अंत में एक नया इतिहास रच दिया गया है. रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर अब भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म बन चुकी है. हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, महज 3 हफ्तों से थोड़ा ज्यादा समय में इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 648 करोड़ रुपये नेट की कमाई कर ली है और इस तरह शाहरुख खान की जवान को पीछे छोड़ दिया है. इससे पहले यह रिकॉर्ड 2023 से जवान के नाम दर्ज था, जिसने 640 करोड़ रुपये नेट का आंकड़ा छुआ था.

चौथे सप्ताह में भी जारी है कमाई

फिल्म के 22वें दिन, यानी चौथे हफ्ते की शुरुआत में भी धुरंधर की रफ्तार थमती नजर नहीं आई. शुक्रवार को फिल्म ने करीब 15 करोड़ रुपये नेट का कलेक्शन किया, जिसके बाद इसकी कुल कमाई 648.50 करोड़ रुपये तक पहुंच गई. इसी के साथ यह आधिकारिक तौर पर भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म बन गई है. ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि मौजूदा ट्रेंड को देखते हुए फिल्म जल्द ही 700 करोड़ रुपये का आंकड़ा भी पार कर सकती है और पुष्पा 2 के रिकॉर्ड्स को चुनौती दे सकती है.

जवान, छावा और स्त्री 2 को छोड़ा पीछे

धुरंधर ने सिर्फ जवान को ही नहीं, बल्कि हाल के वर्षों की कई बड़ी हिट फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया है. इस फिल्म ने विकी कौशल की छावा, जिसने 601 करोड़ रुपये नेट कमाए थे, और राजकुमार राव व श्रद्धा कपूर की स्त्री 2 को भी पछाड़ दिया है, जिसका कलेक्शन 598 करोड़ रुपये रहा था. इसके अलावा रणबीर कपूर की एनिमल भी अब इस लिस्ट में पीछे खिसक चुकी है.

500 करोड़ क्लब में शामिल बड़ी फिल्में

भारत में 500 करोड़ रुपये नेट क्लब में पहुंचने वाली बॉलीवुड फिल्मों की संख्या अभी भी सीमित है. इस क्लब में धुरंधर के अलावा एनिमल, पठान, गदर 2 और जवान जैसी फिल्में शामिल हैं. खास बात यह है कि पठान इस क्लब में एंट्री करने वाली पहली बॉलीवुड फिल्म थी. इससे पहले लंबे समय तक यह रिकॉर्ड आमिर खान की दंगल के नाम था, जिसने करीब 387 करोड़ रुपये नेट की कमाई की थी.

पैन इंडिया और ऑल टाइम रिकॉर्ड

अगर पैन इंडिया फिल्मों की बात करें तो हिंदी डब वर्जन में बाहुबली 2 और पुष्पा 2: द रूल ने भी 500 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है. पुष्पा 2 अब तक भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म है, जिसने 812 करोड़ रुपये नेट का कलेक्शन किया है, जबकि सभी भाषाओं को मिलाकर इसका कुल नेट कलेक्शन 1234 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है.

सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म

रैंकफिल्म का नामकलेक्शन
1धुरंधर648 करोड़ रुपये
2जवान640 करोड़ रुपये
3छावा601 करोड़ रुपये
4स्त्री 2598 करोड़ रुपये
5एनिमल553 करोड़ रुपये
6पठान543 करोड़ रुपये
7गदर 2525 करोड़ रुपये
8दंगल387 करोड़ रुपये
9संजू342 करोड़ रुपये
10पीके341 करोड़ रुपये

यह भी पढ़ें: IPO लिस्टिंग के बाद क्यों चढ़ते हैं शेयर? सिर्फ डिमांड नहीं है वजह, Zerodha CEO निखिल कामथ ने बताई अंदर की बात