क्या चांदी खरीदने में हो चुकी है देर? Rich Dad Poor Dad के लेखक ने निवेशकों को दी अहम सलाह

साल 2025 में चांदी निवेश की सबसे बड़ी स्टार बनकर उभरी है. इस हफ्ते चांदी की कीमत 78 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई. यह अब तक का सबसे ऊंचा स्तर माना जा रहा है. मशहूर किताब रिच डैड पुअर डैड के लेखक और अमेरिकी बिजनेसमैन रॉबर्ट कियोसाकी ने अपनी राय रखी है.

रिच डैड पुअर डैड के लेखक रॉबर्ट कियोसाकी. Image Credit: Tv9

Robert Kiyosaki on Silver: साल 2025 में चांदी ने निवेश की दुनिया में सबको चौंका दिया है. जहां सोने को अब तक सुरक्षित निवेश माना जाता था, वहीं इस साल चांदी ने उससे भी ज्यादा चमक बिखेरी है. चांदी की कीमतें रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच चुकी हैं और निवेशकों के मन में एक ही सवाल है कि क्या अब चांदी खरीदने में देर हो चुकी है. इसी सवाल पर मशहूर किताब रिच डैड पुअर डैड के लेखक और अमेरिकी बिजनेसमैन रॉबर्ट कियोसाकी ने अपनी राय रखी है. उनका मानना है कि चांदी अभी अपने सफर की शुरुआत में है. कियोसाकी का दावा है कि आने वाले समय में चांदी की कीमतें और भी ऊंचाई छू सकती हैं. उनकी बातों ने निवेशकों के बीच नई चर्चा शुरू कर दी है.

चांदी की कीमतों ने बनाया नया रिकॉर्ड

साल 2025 में चांदी निवेश की सबसे बड़ी स्टार बनकर उभरी है. इस हफ्ते चांदी की कीमत 78 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई. यह अब तक का सबसे ऊंचा स्तर माना जा रहा है. विशेषज्ञों के मुताबिक, अमेरिका में ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद, बाजार में चांदी की कमी और उद्योगों में बढ़ती मांग ने इसकी कीमतों को ऊपर पहुंचाया है. रॉयटर्स के अनुसार, 26 दिसंबर को चांदी की कीमतों में करीब 9 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई.

क्या अब चांदी खरीदने में देर हो गई?

इस सवाल पर रॉबर्ट कियोसाकी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर साफ जवाब दिया. उन्होंने लिखा कि यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप क्या सोचते हैं. कियोसाकी के अनुसार, अगर किसी को लगता है कि चांदी अब अपने सबसे ऊंचे स्तर पर है, तो उसके लिए देर हो सकती है. लेकिन उनका मानना है कि चांदी अभी बस शुरू हुई है. उन्होंने कहा कि साल 2026 में चांदी की कीमत 70 डॉलर से 200 डॉलर प्रति औंस तक भी पहुंच सकती है.

1965 से चांदी में निवेश कर रहे हैं कियोसाकी

रॉबर्ट कियोसाकी ने बताया कि उन्होंने पहली बार साल 1965 में चांदी खरीदी थी. उस समय चांदी की कीमत एक डॉलर प्रति औंस से भी कम थी. उन्होंने यह भी कहा कि आज भी वह 70 डॉलर प्रति औंस के भाव पर चांदी खरीद रहे हैं. कियोसाकी का मानना है कि असली अमीरी तभी आती है जब लोग खुद सीखते हैं और खुद फैसले लेते हैं.

80 डॉलर से ऊपर जा सकती है चांदी

27 दिसंबर को एक और पोस्ट में कियोसाकी ने कहा कि चांदी जल्द ही 80 डॉलर प्रति औंस का आंकड़ा पार कर सकती है. उन्होंने लिखा कि चांदी अब सोने से भी ज्यादा गर्म निवेश बन चुकी है. वहीं, फर्स्ट मैजेस्टिक कंपनी के सीईओ कीथ न्यूमायर का भी मानना है कि चांदी की कीमतें भविष्य में 100 डॉलर या 130 डॉलर प्रति औंस तक जा सकती हैं.

ये भी पढ़ें- 8th Pay Commission से लेकर CNG और UPI पेमेंट के नियम तक, नए साल में होंगे ये बड़े बदलाव; देखें पूरी सूची