1 शेयर के बदले मिलेंगे 23 शेयर, अगले हफ्ते 8 कंपनियों में कॉर्पोरेट एक्शन, स्टॉक स्प्लिट और बोनस की भरमार

नए साल से पहले शेयर बाजार में कॉर्पोरेट एक्शन की भरमार रहने वाली है. 29 दिसंबर 2025 से 2 जनवरी 2026 के बीच कई कंपनियों के शेयर बोनस इश्यू, स्टॉक स्प्लिट, राइट्स इश्यू और कंसॉलिडेशन के लिए एक्स-डेट पर ट्रेड करेंगे. निवेशकों के लिए सही समय पर शेयर होल्ड करना बेहद जरूरी होगा.

Corporate Action Next Week Image Credit: Canva/ Money9

Corporate Action Next Week: नए साल की शुरुआत से पहले शेयर बाजार में हलचल तेज होने वाली है. 29 दिसंबर 2025 से 2 जनवरी 2026 के बीच कई लिस्टेड कंपनियों के शेयर बोनस इश्यू, स्टॉक स्प्लिट, शेयर कंसॉलिडेशन, राइट्स इश्यू और रिजॉल्यूशन प्लान से जुड़े सस्पेंशन जैसी अहम कॉर्पोरेट एक्शन के लिए एक्स-डेट पर ट्रेड करेंगे. ऐसे में निवेशकों के लिए यह जानना बेहद जरूरी है कि वे किन शेयरों को कब तक होल्ड करें, ताकि इन कॉर्पोरेट लाभों के लिए एलिजिबल बन सकें. सही समय पर लिया गया फैसला पोर्टफोलियो पर सीधा असर डाल सकता है.

Caspian Corporate Services का शेयर कंसॉलिडेशन

कैस्पियन कॉर्पोरेट सर्विसेज लिमिटेड 29 दिसंबर 2025 को शेयर कंसॉलिडेशन के लिए एक्स-डेट पर होगी. इस कदम का उद्देश्य कई शेयरों को मिलाकर एक शेयर बनाना है, जिससे शेयरों की संख्या कम हो जाएगी.

A-1 Ltd का बोनस इश्यू और स्टॉक स्प्लिट

ए-1 लिमिटेड के शेयर 31 दिसंबर 2025 को 3:1 बोनस इश्यू के लिए एक्स-डेट पर होंगे. इसका मतलब है कि होल्ड की गई हर एक शेयर पर तीन अतिरिक्त शेयर मिलेंगे. साथ ही उसी दिन 31 दिसंबर 2025 को स्टॉक स्प्लिट के लिए भी एक्स-डेट होगी, जिसमें फेस वैल्यू को 10 रुपये से घटाकर 1 रुपये किया जाएगा. यानी एक शेयर को 10 हिस्सों में बांटा जा रहा है.

Avasara Finance का राइट्स इश्यू

अवसरा फाइनेंस लिमिटेड 1 जनवरी 2026 को राइट्स इश्यू के लिए एक्स-डेट पर होगी. इससे शेयरधारकों को पहले से तय कीमत पर नई इक्विटी शेयर सब्सक्राइब करने का अवसर मिलेगा.

Alps Industries का रिजॉल्यूशन प्लान

अल्प्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर 2 जनवरी 2026 को रिजॉल्यूशन प्लान से जुड़े सस्पेंशन के कारण एक्स-डेट पर होंगे. जब कंपनी रिजॉल्यूशन प्लान के तहत रिस्ट्रक्चरिंग से गुजर रही होती है, तो ट्रेडिंग सस्पेंड की जा सकती है. इससे प्रक्रिया के दौरान शेयर ट्रांसफर प्रभावित होता है.

Magnanimous Trade का बोनस इश्यू

मैग्नेनिमस ट्रेड एंड फाइनेंस लिमिटेड 2 जनवरी 2026 को एक्स-डेट ट्रेड करेगी. निवेशकों को 23:1 के अनुपात में बोनस शेयर दिया जाएगा. इसका मतलब है कि होल्ड की गई हर एक शेयर पर तेईस बोनस शेयर जारी किए जाएंगे.

MCX का स्टॉक स्प्लिट

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड के शेयर 2 जनवरी 2026 को स्टॉक स्प्लिट के लिए एक्स-डेट ट्रेड करेंगे. इसमें फेस वैल्यू को 10 रुपये से घटाकर 2 रुपये किया जाएगा. यानी 1 शेयर को 5 हिस्सों में बांटा जाएगा. अगर किसी निवेशक के पास कंपनी के 10 शेयर हैं तो स्टॉक स्पिलट होने के बाद उनके पास 50 शेयर होंगे.

यह भी जानें

बोनस इश्यू – कंपनियां मौजूदा शेयरधारकों को निश्चित अनुपात में मुफ्त अतिरिक्त शेयर जारी करती हैं. इससे होल्ड शेयरों की संख्या बढ़ जाती है, लेकिन शुरू में कुल निवेश मूल्य पर कोई बदलाव नहीं होता.

स्टॉक स्प्लिट – शेयरों की फेस वैल्यू कम की जाती है, जिससे अनुपात में ज्यादा शेयर कम कीमत पर उपलब्ध होते हैं. इससे लिक्विडिटी बढ़ती है और मार्केट कैपिटलाइजेशन पर कोई असर नहीं पड़ता.

शेयर कंसॉलिडेशन – कई मौजूदा शेयरों को मिलाकर कम शेयर बनाए जाते हैं जिनकी फेस वैल्यू ज्यादा होती है.

राइट्स इश्यू – कंपनियां नया पूंजी जुटाने के लिए मौजूदा शेयरधारकों को पहले से तय कीमत पर नई शेयर ऑफर करती हैं, जो आमतौर पर डिस्काउंट पर होती हैं.

रिजॉल्यूशन प्लान सस्पेंशन – जब कंपनी रिजॉल्यूशन प्लान के तहत रिस्ट्रक्चरिंग से गुजर रही होती है, तो ट्रेडिंग सस्पेंड की जा सकती है. इससे प्रक्रिया के दौरान शेयर ट्रांसफर प्रभावित होता है.

ये भी पढ़ें-Kawasaki Ninja 1100SX 2026 लॉन्च, नई ब्लैक-गोल्ड कलर स्कीम के साथ प्रीमियम एंट्री; जानें कितनी है कीमत

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.