वायरल रील बन सकती है ठगी की वजह, ट्रेंडिंग कंटेंट के सहारे हो रहा फर्जीवाड़ा, इन टिप्स को फॉलो कर रहें सेफ
डिजिटल दुनिया की आजादी का फायदा उठाकर, साइबर ठग अब इंस्टाग्राम और गूगल पर ट्रेंडिंग टॉपिक्स का इस्तेमाल लोगों को फंसाने के लिए कर रहे हैं. वायरल ट्रेंड्स और फेक ऑफर्स के जाल में फंसाकर ये ठग यूजर्स की निजी जानकारी चुराते हैं और पैसे ऐंठते हैं. जानिए, कैसे बचें इन साइबर ठगी के नए तरीकों से

Cyber Fraud by Viral Content: डिजिटल दुनिया की आजादी और सुविधा का फायदा उठाते हुए साइबर ठग अब इंस्टाग्राम और गूगल जैसे प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल लोगों को फंसाने के लिए कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर जो चीज ट्रेंडिंग में है, उसके पीछे भारी संख्या में लोग भागते हैं. इसी फितरत का फायदा उठा रहे हैं साइबर ठग. इंस्टाग्राम और गूगल पर ट्रेंडिंग में चल रहे टॉपिक्स, प्रोडक्ट्स या चैलेंजेज के नाम पर लोगों को फंसाकर उनकी निजी जानकारी चुराई जा रही है या उनसे पैसे ऐंठे जा रहे हैं.
यह ठगी क्या है?
यह ठगी एक ‘सोशल इंजीनियरिंग’ स्कीम है. इसमें ठग कोई ऐसा टॉपिक चुनते हैं जो उस समय खूब ट्रेंड कर रहा होता है. जैसे कोई वायरल डांस, नया फैशन ट्रेंड, कोई विवादास्पद घटना, या कोई जबरदस्त सेल का झांसा. वे इस ट्रेंड के नाम पर बने फर्ज़ी वेबसाइट लिंक, ऐप्स या सर्वे फॉर्म शेयर करते हैं, जिन पर क्लिक करने भर से ही आपका फोन हैक हो सकता है या आपके पैसे गायब हो सकते हैं.
यह भी पढ़ें: इंडियन रेलवे और मेट्रो से मिलता है कंपनी को सरकारी प्रोजेक्ट, अगले सप्ताह खुलेगा IPO; 100% से ऊपर भागा GMP
ठगी होती कैसे है?
फर्जी वायरल लिंक: इंस्टाग्राम पर कोई पोस्ट दिखता है, “वायरल हुआ वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें” या “इस ट्रेंडिंग चैलेंज में हिस्सा लें”. क्लिक करते ही आप एक अनऑथराइज्ड वेबसाइट पर पहुंच जाते हैं जो आपका डेटा चुरा लेती है या आपके फोन में मैलवेयर इंस्टॉल कर देती है.
गूगल ट्रेंड्स का गलत इस्तेमाल: ठग गूगल ट्रेंड्स देखते हैं कि लोग किस चीज के बारे में सबसे ज्यादा सर्च कर रहे हैं. फिर उस कीवर्ड पर झूठे विज्ञापन चलाते हैं. इसमें इंटरनेट यूजर के फंसने की गुंजाइश बढ़ जाती है.
फेक सर्वे: “ट्रेंडिंग प्रोडक्ट जीतने के लिए इस सर्वे में भाग लें” या “100 लोगों को फ्री में मिलेगा यह ट्रेंडिंग आइटम” जैसे ऑफर देकर आपसे आपका नंबर, ईमेल, एड्रेस और यहां तक कि OTP भी मांग लिया जाता है.
इससे कैसे बचा जाए?
- लिंक पर बिना चेक किए क्लिक ना करें: किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक करने से पहले होवर करके देखें कि वह URL कहां जा रहा है. अगर वह नाम अजीब लगे या ऑथेंटिक वेबसाइट जैसा ना लगे, तो उसे इग्नोर करें.
- ऑफिसियल अकाउंट्स को ही फॉलो करें: किसी भी ट्रेंडिंग टॉपिक की असलियत जानने के लिए केवल उसके ऑफिसियल सोशल मीडिया हैंडल्स या भरोसेमंद न्यूज सोर्स पर भरोसा करें.
- निजी जानकारी शेयर ना करें: किसी भी सर्वे में अपनी पर्सनल जानकारी जैसे आधार नंबर, बैंक details, OTP कभी शेयर ना करें.
- एडब्लॉकर (Adblocker) का इस्तेमाल करें: गूगल पर विज्ञापनों में छिपे स्कैम से बचने के लिए ब्राउजर में एडब्लॉकर एक्सटेंशन इंस्टॉल कर सकते हैं.
- रिपोर्ट करें: अगर आपको कोई फर्जी पोस्ट, पेज या विज्ञापन दिखे, तो उसे तुरंत इंस्टाग्राम या गूगर के प्लेटफॉर्म पर जाकर रिपोर्ट करें.
Latest Stories

भारत ने रचा इतिहास, स्वदेशी चिप से चलने वाले टेलीकॉम सिस्टम को मिली TEC की मंजूरी

*401# डायल करते ही खाली हो जाएगा बैंक अकाउंट! जान लें क्या है ठगी का कॉल फॉरवर्डिंग तरीका

पुतिन और जिनपिंग जिएंगे 150 साल! ऑडियो वायरल, जानें क्या हुआ खुलासा
