शेयर बाजार में बड़ा धमाका! 13 कंपनियों के लॉक-इन शेयर होंगे फ्री, ₹6,000 करोड़ के शेयर होंगे अनलॉक
इनमें सबसे बड़ा हिस्सा HDB Financial Services का है. इसके अलावा Ventive Hospitality, Glottis, Ellenbarrie Industrial Gases, Akme Fintrade, Kalpataru, Allied Blenders & Distillers, Epack Prefab, Pace Digitek, Jain Resource Recycling, Jinkushal Industries, TruAlt Bioenergy और All Time Plastics भी इस लिस्ट में शामिल हैं.
आने वाले हफ्ते में शेयर बाजार में Shareholder Lock In खत्म होने से जुड़ी बड़ी हलचल देखने को मिल सकती है. Nuvama Alternative & Quantitative Research के मुताबिक, कुल 13 कंपनियों में लॉक इन पीरियड समाप्त हो रही है, जिससे करीब 55 हजार करोड़ रुपये यानी लगभग 6 बिलियन डॉलर के शेयर ट्रेडिंग के लिए खुल जाएंगे. यह अवधि 2025 के आखिरी तीन कारोबारी दिनों और 2026 के पहले दो कारोबारी दिनों की है.
इनमें सबसे बड़ा हिस्सा HDB Financial Services का है. इसके अलावा Ventive Hospitality, Glottis, Ellenbarrie Industrial Gases, Akme Fintrade, Kalpataru, Allied Blenders & Distillers, Epack Prefab, Pace Digitek, Jain Resource Recycling, Jinkushal Industries, TruAlt Bioenergy और All Time Plastics भी इस लिस्ट में शामिल हैं. यह ध्यान रखना जरूरी है कि लॉक इन खत्म होने का मतलब यह नहीं है कि सारे शेयर बाजार में बिक ही जाएंगे, बल्कि अब वे शेयर ट्रेड के लिए योग्य हो जाते हैं.
सोमवार, 29 दिसंबर 2025
हफ्ते के पहले ही दिन बाजार में एक अरब डॉलर से ज्यादा मूल्य के शेयर ट्रेडिंग के लिए खुलेंगे. इसमें सबसे बड़ा नाम Ventive Hospitality का है, जिसके करीब 8791 करोड़ रुपये के शेयर अनलॉक होंगे. शुक्रवार के बंद भाव पर यह शेयर अपने इश्यू प्राइस से करीब 12 फीसदी ऊपर ट्रेड कर रहा है.
इसके अलावा TruAlt Bioenergy के करीब 100 करोड़ रुपये, Jinkushal Industries के 13 करोड़ रुपये, Jain Resource Recycling के 497 करोड़ रुपये और Epack Prefab Technologies के 110 करोड़ रुपये के शेयर भी खुलेंगे. जहां TruAlt और Jinkushal अपने इश्यू प्राइस से क्रमशः 19 फीसदी और 26 फीसदी नीचे हैं, वहीं Jain Resource Recycling करीब 78 फीसदी ऊपर और Epack Prefab करीब 45 फीसदी ऊपर ट्रेड कर रहा है.
मंगलवार, 30 दिसंबर 2025
इस दिन दो कंपनियों का लॉक इन खत्म होगा. Pace Digitek के करीब 108 करोड़ रुपये और Ellenbarrie Industrial Gases के करीब 810 करोड़ रुपये के शेयर ट्रेडिंग के लिए खुलेंगे. दोनों ही शेयर अपने इश्यू प्राइस से करीब 13 फीसदी नीचे कारोबार कर रहे हैं.
बुधवार, 31 दिसंबर 2025
साल के आखिरी कारोबारी दिन Real Estate कंपनी Kalpataru और Akme Fintrade का लॉक इन खत्म होगा. Kalpataru के करीब 3900 करोड़ रुपये के शेयर खुलेंगे, जबकि स्टॉक स्प्लिट के बाद Akme Fintrade में करीब 60 करोड़ रुपये के शेयर अनलॉक होंगे. Kalpataru अपने आईपीओ भाव से करीब 16 फीसदी नीचे, जबकि Akme Fintrade करीब 43 फीसदी नीचे ट्रेड कर रहा है.
गुरुवार, 1 जनवरी 2026
नए साल के दिन दो कमजोर प्रदर्शन करने वाले आईपीओ का लॉक इन खत्म होगा. Glottis, जिसका शेयर लिस्टिंग के तीन महीने के भीतर ही अपने इश्यू प्राइस से करीब 53 फीसदी टूट चुका है, के करीब 13 करोड़ रुपये के शेयर खुलेंगे. वहीं All Time Plastics, जो इश्यू प्राइस से करीब 5 फीसदी नीचे है, के करीब 105 करोड़ रुपये के शेयर ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध होंगे.
शुक्रवार, 2 जनवरी 2026
- हफ्ते का सबसे अहम दिन HDB Financial Services के लिए होगा. कंपनी का छह महीने का लॉक इन खत्म होते ही इसके करीब 58 फीसदी इक्विटी यानी 48 करोड़ 15 लाख शेयर ट्रेडिंग के लिए खुल जाएंगे. शुक्रवार के बंद भाव के हिसाब से इनकी कीमत करीब 37000 करोड़ रुपये बैठती है. HDB Financial Services का शेयर अभी भी अपने आईपीओ प्राइस 740 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है.
- इसी दिन Allied Blenders & Distillers का भी डेढ़ साल से ज्यादा का लॉक इन खत्म होगा, जिससे करीब 3500 करोड़ रुपये के शेयर बाजार में खुलेंगे. यह शेयर अब तक शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने इश्यू प्राइस से करीब 120 फीसदी ऊपर पहुंच चुका है.
इसे भी पढ़ें- इन 5 शेयरों में बल्क डील, एक में ब्लैकरॉक की एंट्री, SBI म्यूचुअल फंड ने भी लगा दिया पैसा, भागने लगे शेयर
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
ब्रोकरेज कॉल: इन 3 शेयरों में मिलेगा 35 फीसदी तक का रिटर्न, लिस्ट में सीमेंट, फार्मा सेक्टर की कंपनियां शामिल
Stocks to Watch: Coforge, Vedanta, Suzlon Energy समेत इन शेयरों में दिखेगी हलचल, रखें नजर!
52 वीक हाई से 15% से 40% तक नीचे ट्रेड कर रहे ये 4 डेटा सेंटर स्टॉक, शामिल हैं बड़े नाम, रडार में रखें निवेशक
