दिसंबर में Gold ETF ने बनाया नया रिकॉर्ड, अब तक का सबसे अधिक निवेश, 1.25 अरब डॉलर की खरीदारी
भारत में गोल्ड ईटीएफ ने 2025 में नया कीर्तिमान स्थापित किया है. दिसंबर में निवेशकों ने रिकॉर्ड 1.25 अरब डॉलर (लगभग 10,500 करोड़ रुपये) का शुद्ध निवेश किया, जो नवंबर से 231 फीसदी अधिक है. पूरे साल में 4.68 अरब डॉलर का निवेश आया, जो अब तक का सर्वाधिक है. सोने की बढ़ती कीमतें और सुरक्षित निवेश की मांग ने इस बूम को बढ़ावा दिया.
India’s Gold ETF Inflow Highest: भारत में गोल्ड एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड्स (ईटीएफ) ने दिसंबर 2025 में अब तक का सबसे अधिक निवेश आकर्षित किया. वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के आंकड़ों के अनुसार, निवेशकों ने इस महीने 1.25 अरब डॉलर (लगभग 10,500 करोड़ रुपये) का निवेश किया. यह सोने के प्रति निवेशकों की बढ़ती दिलचस्पी को दिखाता है, जिसका मुख्य कारण पिछले साल सोने की कीमतों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी रहा.
दिसंबर में भारत का नया रिकॉर्ड
दिसंबर में भारतीय गोल्ड ईटीएफ में 1.25 अरब डॉलर का निवेश हुआ, जो नवंबर के 379 मिलियन डॉलर से 231 फीसदी अधिक है. यह लगातार सातवां महीना था जब निवेश बढ़ा. पूरे साल में केवल मार्च और मई महीने में ही निवेश निकले थे. वैश्विक स्तर पर दिसंबर में कुल 10 अरब डॉलर का निवेश हुआ, जिसमें अमेरिका सबसे आगे रहा (6.07 अरब डॉलर), भारत दूसरे स्थान पर, चीन तीसरे और ब्रिटेन चौथे स्थान पर.

पूरे साल का शानदार प्रदर्शन
2025 में भारतीय गोल्ड ईटीएफ में कुल 4.68 अरब डॉलर का निवेश आया, जो किसी भी साल का सबसे अधिक है. पिछले सालों की तुलना में यह काफी बढ़ा है. 2024 में 1.29 अरब डॉलर, 2023 में 310 मिलियन डॉलर और 2022 में मात्र 33 मिलियन डॉलर निवेश हुआ था. एशिया में कुल 25 अरब डॉलर का निवेश हुआ, जो 2007 से 2024 तक के कुल निवेश से अधिक है.
वैश्विक स्तर पर गोल्ड ईटीएफ का बूम
दुनिया भर में 2025 गोल्ड ईटीएफ के लिए ऐतिहासिक साल रहा. कुल 89 अरब डॉलर का रिकॉर्ड निवेश आया और सोने की कीमतें 53 फीसदी बढ़ीं. ग्लोबल ईटीएफ की कुल संपत्ति दोगुनी होकर 559 अरब डॉलर पहुंच गई, जबकि सोने की होल्डिंग्स 4,025 टन तक बढ़ गई. निवेश बढ़ने के पीछे मुख्य कारण थे टैरिफ, भू-राजनीतिक तनाव, बाजार की अस्थिरता और सुरक्षित निवेश की बढ़ती मांग.
| क्षेत्र | AUM (अरब डॉलर) | फंड फ्लो(US$ मिलियन) | होल्डिंग्स (टन) | मांग (टन) | मांग (होल्डिंग्स का %) |
|---|---|---|---|---|---|
| उत्तरी अमेरिका | 290.3 | 6,205.9 | 2,096.1 | 45.4 | 2.2% |
| यूरोप | 196.6 | 1,048.5 | 1,419.3 | 12.2 | 0.9% |
| एशिया | 61.8 | 2,493.4 | 436.8 | 17.3 | 4.1% |
| अन्य | 10.1 | 200.1 | 73.2 | 1.9 | 2.7% |
| कुल | 558.9 | 9,947.9 | 4,025.4 | 76.7 | 1.9% |
आगे की संभावनाएं
दिसंबर में चांदी और प्लेटिनम की कीमतों में तेज बढ़ोतरी तथा कमोडिटी इंडेक्स में बदलाव से थोड़ी अस्थिरता आ सकती है. अमेरिका में टैरिफ से जुड़े फैसले और वेनेजुएला जैसे देशों की घटनाएं सोने को सुरक्षित निवेश के रूप में मजबूत बनाए रखेंगी. ऐसे में सोना निवेशकों की पसंद बना रहेगा.
Latest Stories
Parag Parikh Flexi Cap के पोर्टफोलियो में बड़ा बदलाव, ITC, HDFC और ICICI बैंक समेत इन शेयरों में बढ़ाई हिस्सेदारी
AMFI Data: दिसंबर में इक्विटी फंडों में इनफ्लो 6% घटा, ₹28054 करोड़ रहा निवेश, गोल्ड ETFs में ₹11646 करोड़ बढ़े
Nippon India vs SBI Multicap: एक बना रिटर्न किंग, दूसरा खेल रहा सेफ गेम, निवेशकों का असली पैसा मशीन कौन
