Parag Parikh Flexi Cap के पोर्टफोलियो में बड़ा बदलाव, ITC, HDFC और ICICI बैंक समेत इन शेयरों में बढ़ाई हिस्सेदारी

Parag Parikh Flexi Cap Fund ने दिसंबर 2025 में अपने पोर्टफोलियो में अहम बदलाव किए हैं. फंड ने ITC, Power Grid, HDFC Bank और ICICI Bank समेत कई दिग्गज कंपनियों में हिस्सेदारी बढ़ाई है, जबकि Infosys में कटौती की है. जानिए किन शेयरों पर बढ़ा भरोसा, किसमें हुई बिकवाली और फंड की आगे की रणनीति.

पराग पारिख फ्लेक्सी कैप फंड के पोर्टफोलियो में बदलाव Image Credit: @Canva/Money9live

Parag Parikh Flexi Cap Fund Portfolio Changes: देश का सबसे बड़ा और सबसे चर्चित फ्लेक्सी कैप फंड Parag Parikh Flexi Cap Fund ने दिसंबर 2025 में अपने पोर्टफोलियो में अहम बदलाव किए हैं. फंड ने इस दौरान कई दिग्गज कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है, जबकि कुछ चुनिंदा शेयरों में कटौती भी की है. इन बदलावों से यह साफ संकेत मिलता है कि फंड मैनेजमेंट फिलहाल मजबूत बैलेंस शीट, स्थिर कमाई और लंबी अवधि की ग्रोथ वाली कंपनियों पर ज्यादा भरोसा जता रहा है.

ITC में बढ़ाई हिस्सेदारी

दिसंबर महीने में फंड ने ITC में अपना निवेश बढ़ाया और करीब 39.28 लाख नए शेयर खरीदे. इसके साथ ही Power Grid Corporation of India में भी बड़ी खरीदारी की गई. फंड ने इस स्टॉक के 2.12 करोड़ शेयर जोड़े, जिससे Power Grid में इसकी कुल हिस्सेदारी बढ़कर 30.54 करोड़ शेयर हो गई. यह कदम इंफ्रास्ट्रक्चर और डिफेंसिव सेक्टर में फंड के भरोसे को दर्शाता है.

बैंकिंग सेक्टर में भरोसा

बैंकिंग सेक्टर में भी Parag Parikh Flexi Cap Fund ने अपनी पकड़ मजबूत की है. फंड ने दिसंबर में HDFC Bank के करीब 52 लाख शेयर और ICICI Bank के लगभग 40 लाख शेयर अपने पोर्टफोलियो में जोड़े. इसके अलावा फार्मा सेक्टर की दिग्गज कंपनी Cipla में भी करीब 2 लाख शेयरों की खरीदारी की गई है. यह दिखाता है कि फंड बैंकिंग और हेल्थकेयर जैसे स्थिर सेक्टर्स पर दांव लगा रहा है.

इनके अलावा फंड ने कई अन्य मजबूत कंपनियों में भी अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है, जिनमें EID Parry India, HCL Technologies, Kotak Mahindra Bank, Mahindra & Mahindra, TCS और Zydus Lifesciences जैसे नाम शामिल हैं. इन शेयरों में निवेश बढ़ाकर फंड ने आईटी, ऑटो और कंज्यूमर सेक्टर में संतुलन बनाए रखने की कोशिश की है.

Infosys से घटी हिस्सेदारी

हालांकि, जहां कई शेयरों में खरीदारी की गई, वहीं Infosys में फंड ने अपनी हिस्सेदारी घटाई है. दिसंबर में फंड ने Infosys के करीब 12 लाख शेयर बेच दिए, जिसके बाद कंपनी में इसकी हिस्सेदारी नवंबर 2025 के 1.76 करोड़ शेयरों से घटकर 1.64 करोड़ शेयर रह गई. इसे आईटी सेक्टर में सीमित मुनाफावसूली के तौर पर देखा जा रहा है.

वहीं, दिसंबर में The Great Eastern Shipping Company फंड के पोर्टफोलियो में एक नए स्टॉक के तौर पर शामिल हुई. फंड ने इस कंपनी के 16.57 लाख शेयर खरीदे. खास बात यह रही कि इस पूरे महीने के दौरान फंड ने किसी भी स्टॉक से पूरी तरह बाहर निकलने का फैसला नहीं किया, यानी कोई भी कंप्लीट एग्जिट नहीं हुआ.

इन शेयरों पर नहीं दिखा बदलाव

फंड के कुल 17 शेयरों में हिस्सेदारी में कोई बदलाव नहीं किया गया. इनमें Axis Bank, Bharti Airtel, Coal India, ICRA, Indian Energy Exchange, Indus Towers, Maharashtra Scooters, Maruti Suzuki India, MCX, Nesco, Swaraj Engines और Zydus Wellness जैसे बड़े नाम शामिल हैं. इससे पता चलता है कि फंड इन कंपनियों को लेकर फिलहाल स्थिर और भरोसेमंद नजरिया बनाए हुए है.

इन बदलावों के साथ दिसंबर 2025 में फंड के पोर्टफोलियो में शेयरों की संख्या 29 से बढ़कर 30 हो गई. 31 दिसंबर 2025 तक फंड का कुल एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) 1.29 लाख करोड़ रुपये रहा. फंड का बेंचमार्क NIFTY 500 (TRI) है और इसका प्रबंधन राजीव ठक्कर, रौनक ओंकार, राज मेहता, रुकुन ताराचंदानी, तेजस सोमन, मानसी कारिया और ऐश्वर्या धर जैसे अनुभवी फंड मैनेजर्स कर रहे हैं.

किस सेक्टर में है सबसे ज्यादा स्टेक?

सेक्टर अलोकेशन की बात करें तो फंड का सबसे ज्यादा निवेश बैंकिंग सेक्टर में है, जहां इसका हिस्सा करीब 20.14 फीसदी रहा है. फंड हाउस के मुताबिक, इसकी कोर पोर्टफोलियो रणनीति लंबी अवधि के नजरिए से इक्विटी में निवेश करने की है, जिसमें कंपनी के मैनेजमेंट की क्वालिटी, सेक्टर की मजबूती, बिजनेस मॉडल, रिटर्न ऑन कैपिटल और वैल्यूएशन जैसे पहलुओं को प्राथमिकता दी जाती है. आउटलुक को लेकर फंड हाउस का कहना है कि वह मैक्रोइकोनॉमिक हालात पर ज्यादा निर्भर नहीं रहता, बल्कि हर निवेश को उसके अपने दम पर परखता है. फिलहाल फंड के पास करीब 24.04 फीसदी हिस्सा कैश, डेट, मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट्स और आर्बिट्राज पोजीशन में है, जिसे सही समय और सही वैल्यूएशन पर लंबी अवधि के निवेश में लगाया जा सकता है.

ये भी पढ़ें- AMFI Data: दिसंबर में इक्विटी फंडों में इनफ्लो 6% घटा, ₹28054 करोड़ रहा निवेश, गोल्ड ETFs में ₹11646 करोड़ बढ़े

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.