बाजार में गिरावट, निफ्टी 25600 के नीचे, मीडिया शेयरों में भारी बिकवाली; तिमाही नतीजों बाद चढ़ा DMart
निफ्टी में HDFC Life, SBI Life Insurance, Hindalco, Asian Paints और Shriram Finance टॉप गेनर्स रहे, वहीं Max Healthcare, Bharat Electronics, Apollo Hospitals, InterGlobe Aviation और Bajaj Finserv में बिकवाली का दबाव दिखा. अगर सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो मीडिया शेयरों में भयंकर गिरावट देखने को मिली.
Stock Market Opening Bell: ग्लोबल मार्केट से मिले पॉजिटिव संकेतों के बावजूद 12 जनवरी को भारतीय शेयर बाजार ने कमजोरी के साथ शुरुआत की, जिसके बाद गिरावट और बढ़ गया. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 400 अंक या 0.57 फीसदी गिरकर 83,149 पर आ गया, जबकि निफ्टी 123 अंक या 0.51 फीसदी टूटकर 25,565 पर कारोबार करता दिखा. एडवांस-डिक्लाइन की बात करें तो करीब 994 शेयरों में तेजी, 1510 शेयरों में गिरावट और 216 शेयरों में कोई बदलाव नहीं देखा गया. निफ्टी में HDFC Life, SBI Life Insurance, Hindalco, Asian Paints और Shriram Finance टॉप गेनर्स रहे, वहीं Max Healthcare, Bharat Electronics, Apollo Hospitals, InterGlobe Aviation और Bajaj Finserv में बिकवाली का दबाव दिखा. अगर सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो मीडिया शेयरों में भयंकर गिरावट देखने को मिली.
DMart (Avenue Supermarts) अपडेट
Avenue Supermarts ने मजबूत Q3 नतीजे पेश किए. मजबूत नतीजों के दम पर DMart का शेयर हरे निशान में, करीब 2.52 फीसदी की तेजी के साथ 3,897 रुपये पर कारोबार करता नजर आया. नेट प्रॉफिट मुनाफा 18.3 फीसदी उछलकर 855.9 करोड़ रुपये रहा (YoY), जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह 723.7 करोड़ रुपये था. रेवेन्यू 13.3 फीसदी बढ़कर 18,100.88 करोड़ रुपये रहा (YoY), जो पिछले साल 15,972.6 करोड़ रुपये था.
निफ्टी के टॉप गेनर

निफ्टी के टॉप लूजर

निफ्टी मीडिया बुरी तरह टूटा

गिफ्ट निफ्टी में हल्की तेजी ( 9:10 AM तक )
- गिफ्ट निफ्टी 48 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था.
- जापान के निक्केई में 823 अंकों की तेजी देखने को मिली.
- सिंगापुर के स्ट्रेट टाइम में 0.62 फीसदी की बढ़त देखने को मिली.
- ताइवान के बाजार में 1 फीसदी की तेजी रही.
- कोरियाई बाजार कॉस्पी में भी 1 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली.
शुक्रवार को कैसा रहा था बाजार?
हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार, 9 जनवरी को भारतीय शेयर बाजार में बिकवाली का दबाव देखने को मिला था. सेंसेक्स 605 अंक या 0.72 फीसदी की गिरावट के साथ 83,576 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी भी 193 अंक (0.75 फीसदी) टूटकर 25,683 पर क्लोज हुआ.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
Jio IPO के बाद क्या होगा RIL और Jio Financial के शेयरों का फ्यूचर, जानें क्या है एक्सपर्ट की राय
2100 फीसदी तक का रिटर्न, मजबूत फंडामेंटल और तेज ग्रोथ, EV से डिफेंस तक सरकारी योजनाओं से चमक रहे ये 4 स्टॉक्स
बुरी तरह टूटा टाटा ग्रुप का यह शेयर, तिमाही नतीजों ने तोड़ी कमर! एक साल के निचले स्तर पर आया स्टॉक
